Hindi News / Trending / There Is A Cool Place To Visit In Summer So Visit These Places

Summer Trip Places: गर्मियों में घूमने की लिए है ठंडी जगह, तो करें इन जगहों की सैर

India News (इंडिया न्यूज़), Summer Trip Places, दिल्ली: यह तो हमें पता ही है कि इस तपती गर्मी ने आपको काफी परेशान कर रख होगा और कहीं ना कहीं आपका भी मन करता होगा कि आप किसी ऐसी जगह चले जाएं जहाँ आपको गर्मी का एहसास ही ना हो। तो टेंशन किसी बात की हमेशा […]

BY: Simran Singh • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

India News (इंडिया न्यूज़), Summer Trip Places, दिल्ली: यह तो हमें पता ही है कि इस तपती गर्मी ने आपको काफी परेशान कर रख होगा और कहीं ना कहीं आपका भी मन करता होगा कि आप किसी ऐसी जगह चले जाएं जहाँ आपको गर्मी का एहसास ही ना हो। तो टेंशन किसी बात की हमेशा की तरह हम हैं ना आपके साथ। आज हम आपको कुछ ऐसी ही जगहों के बारे में बताएगें। जहाँ जाकर आप गर्मी से छुटकारा पा सकते हैं और अपनी समर वेकेशन एंजॉय कर सकते हैं।

दुनिया का वो अद्भुत गांव, जहां लोग खाना एक देश में खाते हैं और सोने के लिए दूसरे देश जाते हैं, हैरान कर देगी इसकी कहानी

Summer Trip Places

बच्चों की समर वेकेशन शुरू हो चुकी है। ऐसे में अगर आप भीषण गर्मी से बचकर किसी ठंडी जगह पर जाना चाहते हैं। तो हमारे देश में कई सारे ऐसे हिल स्टेशन हैं जहां पर इस तपती गर्मी में भी अच्छी खासी ठंड होती है। अगर आपको भी गर्मी के मौसम में ठंडक का एहसास चाहिए तो इन जगहों की सैर जरूर करें। इन जगहों का तापमान मई और जून के महीने में भी 25 डिग्री से ज्यादा नही होता है। तो चलिए जानते हैं वो कौन सी जगहे हैं जो इस गर्मी में आपके समर वेकेशन के लिए बिल्कुल परफेक्ट हैं।

हिमाचल प्रदेश

हिमाचल प्रदेश में बसे तीर्थन वैली के बारे में कम ही लोग जानते हैं।  यहां का तापमान भीषण गर्मी में भी 25 डिग्री से ज्यादा नहीं होता। यहां पर देखने और घूमने के लिए कई सारी जगहें हैं। इस वेकेशन आप ग्रेट हिमालयन नेशलन पार्क से कुछ ही किलोमीटर की दूरी पर बसी इस वैली की सैर कर सकते हैं। यहां पर आपको एडवेंचर एक्टीविटीज के लिए कई चीजें मिलेंगी। जैसे कि रिवर क्रॉसिंग, ट्रैकिंग, रॉक क्लाइबिंग। इसलिए अगर आप भीड़भाड़ से दूर किसी ठंडी जगह का मजा पाना चाहते हैं तो तीर्थन वैली को अपनी वेकेशन लिस्ट में जरूर शामिल करें।

नार्थ ईस्ट भारत

इसके अलावा केवल हिमाचल और उत्तराखंड ही इस मौसम में ठंडे नहीं होते। आप चाहें तो नार्थ ईस्ट भारत की सैर भी कर सकते हैं। चेरापूंजी का नाम तो आपने सबसे ज्यादा बारिश होने की वजह से सुना ही होगा। ये जगह गर्मियों के मौसम में काफी ठंडी रहती है। यहां का तापमान 15 से 23 डिग्री तक ही रहता है। यहां के मनमोहक नजारे और वॉटरफॉल आपका दिन बना देंगे। वहीं यहां के साफ सुथरे गांव देख आपको बहुत ही अच्छा लगेगा।

कुन्नूर

आप चाहें तो तमिलनाडु में बसे कुन्नूर की भी सैर कर सकते हैं। यह काफी मशहूर हिल स्टेशन है। जो अपने एडवेंचर एक्टीविटीज के साथ ही शांति और खूबसूरती के लिए फेमस है। यहाँ चाय के बागानों के साथ ही आप नीलगिरी रेलवे लाइन पर घूम सकते हैं। यहां के रिजार्ट में बैठकर बाहर का नजारा देखना भी अपने आप में अलग ही एक्सपीरियंस देता है।

 

ये भी पढ़े: उर्फी ने पहना पाकिस्तानी शूट, लुक को देख फैंस हुए दिवाने

Tags:

Bahu and Family GuruDelhidr jai madaanfamily gurufamily guru astrologerfamily guru jai madaanfamily guru today's episodefamily guru whatsapp numberjai madaan latest episodesaas bahu family gurutraveltravel tipsफॅमिली गुरु
Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue