Hindi News / Trending / There Is A Village In The World Al Hutaib Village Of Yemen Where It Never Rained Know The Secret

सदियों से बारिश के लिए तरस रहा है ये गांव, कैसे जिंदा हैं लोग? हैरान करके रख देगी इसकी कहानी

Al Hutaib Village Of Yemen: एक ऐसा देश है जहां एक गांव है, जहां कभी बारिश नहीं होती। आपको यह जानकर बेहद हैरानी होगी, लेकिन ऐसा सच में होता है। तो बड़ा सवाल यह है कि आखिर वहां के लोग अपना जीवन कैसे गुजारते हैं? आइए आपको इस अनोखे गांव की अनोखी बातों के बारे में विस्तार से बताते हैं।

BY: Deepak • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

India News (इंडिया न्यूज), Al Hutaib Village Of Yemen: मार्च में ही भीषण गर्मियों का मौसम शुरू हो चुका है और इसके बाद सबको मानसून का इंतजार मानसून में भारी बारिश होगी। बारिश से फसलें अच्छी होती हैं, गर्मी कम होती है और मौसम सुहाना होता है। लेकिन एक ऐसा देश है जहां एक गांव है, जहां कभी बारिश नहीं होती। आपको यह जानकर बेहद हैरानी होगी, लेकिन ऐसा सच में होता है। तो बड़ा सवाल यह है कि आखिर वहां के लोग अपना जीवन कैसे गुजारते हैं? आइए आपको इस अनोखे गांव की अनोखी बातों के बारे में विस्तार से बताते हैं।

यहां स्थित है यह गांव

हम जिस गांव की बात कर रहे हैं उसका नाम अल हुतैब है। यह गांव यमन देश में स्थित है। अल हुतैब एक ऐसा गांव है जहां बारिश की एक बूंद भी नहीं गिरी है। अल हुतैब एक बेहद खूबसूरत गांव है।

इंसानों की जरूरत नहीं! रोबोट से लड़ने के लिए अनोखे ‘कुत्ते’ का आविष्कार, VIDEO देख आंखों पर नहीं होगा यकीन

Al Hutaib Village Of Yemen

यह इतना खूबसूरत है कि पर्यटक यहां खुद को रोक नहीं पाते और पूरा गांव चारों तरफ से पहाड़ियों से घिरा हुआ है। अल हुतैब गांव धरती की सतह से 3200 मीटर की ऊंचाई पर स्थित है। यहां का मौसम हमेशा गर्म रहता है।

इसलिए नहीं होती बारिश

हालांकि, सर्दियों में सुबह का मौसम ठंडा होता है और सूरज उगने के बाद वातावरण काफी गर्म हो जाता है। यहां बारिश न होने का कारण यह है कि यह गांव बादलों के ऊपर स्थित है। इस गांव के नीचे बारिश के बादल बनते हैं और वहीं बारिश होती है।

यूरिक एसिड को जड़ से खत्म कर देगी ये हरी सब्जी! ब्लड शुगर भी होगा कंट्रोल, जानें इसका सही इस्तेमाल और जबरदस्त फायदे

इस गांव में प्राचीन और आधुनिक वास्तुकला का संगम देखने को मिलता है। अगर आपको मौका मिले तो यहां जरूर आएं।

डायबिटीज के मरीजों के लिए संजीवनी! इन चीजों का दबाकर करें सेवन, ब्लड शुगर और मोटापा दोनों होंगे झटपट कंट्रोल

Tags:

Al Hutaib Village Of Yemen
Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue