संबंधित खबरें
भारतीय व्लॉगर ने बांग्लादेश में जाकर किया ये कांड, पूरी दुनिया में हो रही चर्चा, वीडियो देख थर-थर कांपने लगेंगे आप
Google पर क्या सर्च करती हैं शादीशुदा महिलाएं, रिसर्च में बड़ा खुलासा, जान आ जाएगी शर्म
पार्लर से सज-धज कर दूल्हे की तलाश में सड़कों की खाक छानती नजर आई दुल्हन, यूजर बोला- बस कर पगली मेरा एक्सीडेंट करवाएगी क्या?
प्ले स्कूल के टॉयलेट में लगवाया स्पाइ कैमरा, पूरा नजारा लाइव देखता था डायरेक्टर, एक गलती से हुआ पर्दाफाश
मरते दोस्त की जान बचाने के लिए महिला ने करवाया 'बिना कपड़ों के फोटोशूट', आगे जो हुआ…
चीखती हैं रूहें, कहीं उतरते हैं परग्रही! वैज्ञानिकों के लिए आज भी रहस्य हैं दुनिया की ये 5 जगहें
India News (इंडिया न्यूज़), Bigg Boss Couple, दिल्ली: बिग बॉस ऐसा शो है जिसे लाखों-करोड़ों लोग देखना पसंद करते हैं। वह इस शो के अंदर कई बार कुछ जोड़ियां भी बन जाती है। जिनके प्यार को देखना फैंस काफी पसंद करते है। वैसे ही बिग बॉस 11 में एक जोड़ी बंदगी कालरा और पुनीश शर्मा की बनी थी। जो कई सालों तक शो के बाहर भी बरकरार रही लेकिन अब फैंस के लिए बुरी खबर सामने आई है कि इस जोड़ी ने 6 साल तक एक साथ एक दूसरे को डेट करने के बाद अपने रिश्ते को खत्म कर दिया है।
बता दे कि बिग बॉस 11 में बंदगी और पुनीश ने खुलकर अपने प्यार का इजहार किया था हालांकि लोगों को उनका रिश्ता पसंद नहीं आया था और उन्होंने माना था कि यह रिश्ता सिर्फ शौ के लिए एक ड्रामा है, लेकिन पुनीश और बंदगी ने सभी को गलत साबित करते हुए अपने प्यार को सालों तक बरकरार रखा लेकिन अब इनका रिश्ता खत्म हो चुका है। इस बात की जानकारी उन्होंने खुद अपनी सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करते हुए अपने फैंस के साथ साझा की है।
बंदगी ने अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट को शेयर करते हुए लिखा “मैं और पुनीश ने आपसी सहमति के साथ अपने रास्ते अलग कर लिए हैं, जो भी वक्त हमने साथ गुजारा वह याद रहेगा, हम लाइफ में जो भी करने का फैसला कर करेंगे उसमें हम एक-दूसरे के लिए केवल प्यार और सपोर्ट ही देगे, इतना ही नहीं बंदगी ने सभी से अपनी प्राइवेसी को सम्मान देने के लिए कहा है और चीजों पर अटकलें न लगाने को कहा”
बंदगी और पुनीश बिग बॉस 11 के घर में कंटेस्टेंट के तौर पर मिले थे। वह इस शो के दौरान सलमान खान ने जब बंदगी से पूछा था कि क्या वह किसी रिश्ते में है। तो उस समय एक कास्टिंग डायरेक्टर ने बयान जारी किया था कि बंदगी उनके साथ रिलेशनशिप में थी और उन्हें धोखा दे चुकी है। पुनिश की बात करें तो वह कई टीवी शो, वेब सीरीज और फिल्मों में देखे जा चुका है। वही बंदगी एक मशहूर मॉडल और सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर है।
ये भी पढ़े: दोनों भाई बहन करते है इंडस्ट्री पर राज, ओटीटी के साथ 400 करोड़ की डील कर चुके है फाइनल
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.