ADVERTISEMENT
होम / ट्रेंडिंग न्यूज / Tina Dabi Beauty: अपनी फिटनेस से सुर्खियों में बनी रहती है टीना डाबी, जानें क्या है आईएएस ऑफिसर का राज

Tina Dabi Beauty: अपनी फिटनेस से सुर्खियों में बनी रहती है टीना डाबी, जानें क्या है आईएएस ऑफिसर का राज

BY: Simran Singh • LAST UPDATED : May 26, 2023, 11:42 am IST
ADVERTISEMENT
Tina Dabi Beauty: अपनी फिटनेस से सुर्खियों में बनी रहती है टीना डाबी, जानें क्या है आईएएस ऑफिसर का राज

Tina Dabi Beauty

India News (इंडिया न्यूज़), Tina Dabi Beauty, दिल्ली: देश में कई आईएएस और आईपीएस ऑफिसर हैं, जो अपने काम के साथ खूबसूरती के लिए भी चर्चित हैं। यह तेज तर्रार ऑफिसर किसी एक्ट्रेस और मॉडल से कम नहीं हैं। इन्होंने किसी ब्यूटी कॉन्टेस्ट या मॉडलिंग कॉम्पिटीशन में हिस्सा लेने की बजाए देश सेवा करने का फैसला किया। आज हम आपको ऐसी ही एक आईएएस ऑफिसर के बारे में बता रहे हैं। जो साल 2015 बैच की आईएएस टॉपर रही हैं। टीना डाबी जी हां टीना डाबी का कहना है की खूबसूरत और दमकती त्वचा का राज आपके डाइट प्लान में है। आप जो कुछ भी खाते हैं वह आपकी त्वचा को प्रभावित करता है।

कौन है टीना डाबी?

टीना डाबी एक आईएएस ऑफिसर हैं उनको दिन में कभी कभी 12 घंटे से ज़ादा काम करना पड़ता है इसलिए उनको अपनी सेहत का खास ख्याल रखना पड़ता है। तो चलिए आज के इस रिपोर्ट में हम आपको उनकी फिटनेस टिप्स के और डाइट प्लान के बारे में बताएगें तो रिपोर्ट को आखिरी तक ज़रूर पढ़ाए।

टीना का नाश्ता

सबसे पहले बात करते हैं टीना डाबी के नाश्ते के बारे में टीना आमतौर पर एक हल्का नाश्ता पसंद करती हैं। जिसमें पोहा, उपमा, अंडे का सफेद भाग, आमलेट के साथ एक गिलास जूस या फल शामिल होते हैं। यह उन्हें पूरे दिन एनर्जेटिक बनाए रखने में मदद करता है।

टीना का लंच

अब बात करते हैं उनके लंच की तो लंच में टीना बहुत ही सादा खाना खाती हैं। जिसमें दाल और हरी सब्जियों के साथ 2 से 3 चपाती शामिल होती हैं।

टीना का रात का खाना

अब बारी है रात के खाने की उनके खाने में दाल, ग्रिल्ड फिश या फिश करी और बटर पीनर या ब्राउन राइस के साथ पूरी गेहूं की रोटी शामिल होती है। अक्सर वह बेहतर पाचन के लिए अपना रात का खाना लगभग 6-7 बजे तक खत्म कर लेती हैं। साथ ही वह सोने से पहले एक गिलास केसर मिला हुआ दूध भी लेती हैं।

टीना की फिटनेस टिप्स

अभी हमने आपको टीना के डाइट प्लान के बारे में बताया अब बात करते हैं। उनके फिटनेस टिप्स की वह उठने के बाद एक्सरसाइज करना पसंद करती हैं। टीना अपने काम के साथ साथ अपना खाना भी समय पर खाना पसंद करती है। आईएएस पुरे दिन ऑफिस में बिज़ी रहती हैं पर वो बिच बिच में पानी पीती रहती हैं। जिससे वो खुद को हाइड्रेट रख सके और फिट रह सकें। टीना फाइबर, प्रोटीन और विटामिन से भरपूर भोजन लेती हैं और रोजाना ग्रीन टी पीती हैं। जो डाइजेशन में सुधार करती है। वह जंक और प्रोसेस्ड फूड, वसा और मिठाइयों से भरपूर मसालेदार खाने से पूरी तरह परहेज करती हैं।

 

ये भी पढ़े: सलमान ने दी फैंस को बड़ी खुशखबरी, बिग बॉस ओटीटी सीजन 2 में आएंगे नजर

Tags:

Aishwarya Rai Bachchanbeauty secretsDeepika PadukoneHomemade Face PackKareena Kapoornatural skin care routinePriyanka Chopra

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT