Hindi News / Trending / Trupti Dimri And Karnesh Sharma Break Up Deleted All The Pictures From Social Media And Unfollowed

Triptii Dimri: तृप्ति डिमरी और कर्णेश शर्मा का हुआ ब्रेकअप? सोशल मीडिया से डिलीट की सारी तस्वीरें और किया अनफॉलो

India News (इंडिया न्यूज़), Triptii Dimri, दिल्ली: बॉलीवुड और ओटीटी पर मशहूर एक्ट्रेस तृप्ति डिमरी और अनुष्का शर्मा के भाई और प्रोड्यूसर कर्णेश शर्मा काफी लबें समय से डेट कर रहें थे और कपल ने इस दौरान कई तस्वीरों को अपने सोशल मीडिया पर पोस्ट भी किया था। इन तस्वीरों में से एक में तो […]

BY: Simran Singh • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

India News (इंडिया न्यूज़), Triptii Dimri, दिल्ली: बॉलीवुड और ओटीटी पर मशहूर एक्ट्रेस तृप्ति डिमरी और अनुष्का शर्मा के भाई और प्रोड्यूसर कर्णेश शर्मा काफी लबें समय से डेट कर रहें थे और कपल ने इस दौरान कई तस्वीरों को अपने सोशल मीडिया पर पोस्ट भी किया था। इन तस्वीरों में से एक में तो कर्णेश तृप्ति को गाल पर किस करते हुए भी नजर आ रही थे।

नशे में धुत मुरादाबाद के इस दरोगा ने पार की बेशर्मी की हर हद, लोगों को दी गलियां फिर पब्लिक ने भी कर डाला ऐसा हश्र कि, देखें वायरल वीडियो

Triptii Dimri

तृप्ति डिमरी ने दिया अपना रिएक्शन

बता दें की दोने के रिश्ते को लेकर खबर आ रही है कि दोनों ने अपने रिश्ते को अलग कर लिए हैं और तृप्ति ने अपनी इंस्टा स्टोरी से एक स्टोरी शेयर की है, जिसमें तृप्ति ने लोगों को लेकर अपनी सोच के बारे में लिखा हुआ एक पोस्ट शेयर किया है। तृप्ति ने उन अफवाहों पर लिखा है जो इस समय हवाओं में फैली हुई है।

इंस्टा स्टोरी पर एक्ट्रेस ने लिखा- लोग आपके बारे में बोलते रहेंगे, उससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि आप क्या कर रहे हैं, या करेंगे, या आप कुछ भी एंजॉय कर रहे हों फिर भी वो आपके बारे में बातें करेंगे।

तृप्ति-कर्णेश का ब्रेकअप?

सोशल मीडिया पर कर्णेश और तृप्ति ने अपने रिलेशनशिप को खुले तौर पर अपना लिया था, लेकिन अब तृप्ति ने कर्णेश संग अपनी तस्वीरों को डिलीट कर दिया है। इसके साथ ही दोनो ने एक दूसरें को सेशल मीडिया से अनफॉलो भी कर दिया है। इसके अलावा कर्णेश के इंस्टा पर तो एक्ट्रेस की सीरीज बुलबुल के पोस्टर भी मिसिंग नजर ऐ रहें है।

 

ये भी पढे़: गुरुद्वारे में बर्तन धुते राघव और परिणीति का वीडियो हुआ वायरल, सेवा करते आए नजर

Tags:

Triptii Dimri
Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue