Hindi News / Trending / User Searched How Much A Helicopter Costs On Google Got Great Ads On Every App When Post Went Viral He Told How To Get Rid Of It

Google पर एक सर्च और जिंदगी में आ गया भूचाल… यूजर ने बताया Ads से जुड़ा चौंकाने वाला सच, आप भी हो जाएं सावधान!

Luxurious Google Ads: गल के पास लगभग हर चीज से जुड़ी कोई न कोई जानकारी हमेशा रहती है। एआई से पहले भी गूगल लोगों की जिज्ञासा के सवालों का जवाब देता रहा है। लेकिन इसका एल्गोरिदम ऐसा है कि कोई भी व्यक्ति गूगल पर जो भी सर्च करता है, उसे उसी के हिसाब से विज्ञापन दिखने लगते हैं। यूजर एक्स को भी इसी परेशानी का सामना करना पड़ा।

BY: Deepak • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

India News (इंडिया न्यूज), Luxurious Google Ads: गूगल के पास लगभग हर चीज से जुड़ी कोई न कोई जानकारी हमेशा रहती है। एआई से पहले भी गूगल लोगों की जिज्ञासा के सवालों का जवाब देता रहा है। लेकिन इसका एल्गोरिदम ऐसा है कि कोई भी व्यक्ति गूगल पर जो भी सर्च करता है, उसे उसी के हिसाब से विज्ञापन दिखने लगते हैं। यूजर एक्स को भी इसी परेशानी का सामना करना पड़ा।

इससे निजात पाने के लिए उसने कुछ ऐसा किया कि अब ‘गूगल एड’ फिर से उसके लेवल पर आ गए हैं। दरअसल, यूजर ने गूगल पर सर्च किया था ‘एक हेलीकॉप्टर की कीमत कितनी है’, जिसके बाद उसे दुबई के बुर्ज खलीफा और मिस्र जाने के विज्ञापन दिखने लगे। यूजर के लिए यह मामला इतना गंभीर हो गया कि उसने जो भी ऐप खोला। उसे हर जगह सिर्फ लग्जरी विज्ञापन ही दिखने लगे।

दुनिया से बेखबर छत पर बने स्विमिंग पुल में रोमांस कर रहे थे कपल्स, तभी भूकंप से हिलने लगी बिल्डिंग, फिर जो हुआ… Video देख निकल जाएंगी चीखें

Luxurious Google Ads

बस एक गूगल सर्च से साथ टपकी आफत

एक्स पर @mgnayak5 नाम के यूजर ने लंबी पोस्ट लिखकर बताया कि कुछ दिन पहले उसने जिज्ञासा के चलते गूगल पर सर्च किया था ‘एक हेलीकॉप्टर की कीमत कितनी है?’ जिसके बाद उसकी जिंदगी में भूचाल आ गया।

यूजर ने बताया कि चाहे वह यूट्यूब, फेसबुक या इंस्टाग्राम इस्तेमाल करता हो, उसे हर जगह लग्जरी विज्ञापन ही दिखते थे। नीचे यूजर ने बताया कि उसे कुछ ऐसे विज्ञापन देखने को मिलते थे।

  • बुर्ज खलीफा में अपनी छुट्टियां बिताएँ।
  • अपने प्रियजनों को हीरे का हार उपहार में दें।
  • मिस्र के पिरामिड आपका इंतजार कर रहे हैं।
  • ग्रीस का आकर्षण आपको आकर्षित कर रहा है।
  • अभी iPhone 16 की प्री-बुकिंग करें।
  • कनाडा में अपने सपनों का घर खरीदें।
  • हमारे पास नखलिस्तान के बीच में 1 एकड़ बेहतरीन ज़मीन है, जो सिर्फ़ आपके लिए ही किफ़ायती है।

कोई कितना बर्दाश्त करे

यूजर ने आगे लिखा कि कोई इन चीज़ों को कितना बर्दाश्त कर सकता है? इस झंझट से निकलने का रास्ता खोजने के लिए मुझे जल्द से जल्द काम करना था और प्यार से मैंने एक रास्ता खोज लिया। मैंने टाइप करके सर्च किया, ‘फटे जूते कैसे रिपेयर करें?’ जिसके बाद यह समस्या हल हो गई। पर अब फिर से सारे विज्ञापन मेरे लेवल पर आ गए हैं।

यूजर्स ने लिए मजे

गूगल सर्च के बाद विज्ञापनों से परेशान हुई महिला की इस पोस्ट पर कमेंट सेक्शन में यूजर्स खूब मजे ले रहे हैं। जबकि कुछ यूजर्स को महिला का यह आइडिया समझदारी भरा लग रहा है। वहीं कई लोगों का कहना है कि गूगल के ऐसे विज्ञापनों से ऐसे ही छुटकारा पाया जा सकता है।

धोखेबाज निकला पाकिस्तान, पैसों के लिए फिलिस्तीन के दुश्मन देश से मिला लिया हाथ, जमकर हो रही थू-थू

एक यूजर ने अपना अनुभव शेयर करते हुए लिखा- लोन ऑफर के लिए फोन कॉल के लिए मैंने अपने अंकल से एक तरकीब सीखी है। कॉल पर मान लें कि आपको लोन की जरूरत है। लेकिन जब वे आपसे पूछें कि आप क्या करते हैं, तो उन्हें बताएं कि आप ऑटो चलाते हैं। आधा दर्जन से ज्यादा कॉल करने वालों का एक कॉमन डेटाबेस आपको रिक्शा चालक के तौर पर अपडेट कर देगा। जिसके बाद कोई कॉल नहीं आती।

गर्मियों में ठंडा पानी पीने के लिए फ्रिज की जगह करने वाले हैं मटके का यूज, इस्तेमाल से पहले अगर ये नहीं किया तो बिगड़  सकती है सेहत

Tags:

How To Get Rid Of Luxurious Google Ads Viral NewsLuxurious Google Ads
Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue