India News (इंडिया न्यूज), Luxurious Google Ads: गूगल के पास लगभग हर चीज से जुड़ी कोई न कोई जानकारी हमेशा रहती है। एआई से पहले भी गूगल लोगों की जिज्ञासा के सवालों का जवाब देता रहा है। लेकिन इसका एल्गोरिदम ऐसा है कि कोई भी व्यक्ति गूगल पर जो भी सर्च करता है, उसे उसी के हिसाब से विज्ञापन दिखने लगते हैं। यूजर एक्स को भी इसी परेशानी का सामना करना पड़ा।
इससे निजात पाने के लिए उसने कुछ ऐसा किया कि अब ‘गूगल एड’ फिर से उसके लेवल पर आ गए हैं। दरअसल, यूजर ने गूगल पर सर्च किया था ‘एक हेलीकॉप्टर की कीमत कितनी है’, जिसके बाद उसे दुबई के बुर्ज खलीफा और मिस्र जाने के विज्ञापन दिखने लगे। यूजर के लिए यह मामला इतना गंभीर हो गया कि उसने जो भी ऐप खोला। उसे हर जगह सिर्फ लग्जरी विज्ञापन ही दिखने लगे।
Luxurious Google Ads
एक्स पर @mgnayak5 नाम के यूजर ने लंबी पोस्ट लिखकर बताया कि कुछ दिन पहले उसने जिज्ञासा के चलते गूगल पर सर्च किया था ‘एक हेलीकॉप्टर की कीमत कितनी है?’ जिसके बाद उसकी जिंदगी में भूचाल आ गया।
यूजर ने बताया कि चाहे वह यूट्यूब, फेसबुक या इंस्टाग्राम इस्तेमाल करता हो, उसे हर जगह लग्जरी विज्ञापन ही दिखते थे। नीचे यूजर ने बताया कि उसे कुछ ऐसे विज्ञापन देखने को मिलते थे।
यूजर ने आगे लिखा कि कोई इन चीज़ों को कितना बर्दाश्त कर सकता है? इस झंझट से निकलने का रास्ता खोजने के लिए मुझे जल्द से जल्द काम करना था और प्यार से मैंने एक रास्ता खोज लिया। मैंने टाइप करके सर्च किया, ‘फटे जूते कैसे रिपेयर करें?’ जिसके बाद यह समस्या हल हो गई। पर अब फिर से सारे विज्ञापन मेरे लेवल पर आ गए हैं।
🥴🥱😄😂
*A few days ago, out of curiosity, I searched on Google for “How much does a helicopter cost?” Since then, my life has been in chaos. No matter where I go whether it’s YouTube, Face Book, Instagram, I’m bombarded* *with luxury advertisements like:*🥴 *“Spend your…
— MG 🇮🇳 (@mgnayak5) January 20, 2025
गूगल सर्च के बाद विज्ञापनों से परेशान हुई महिला की इस पोस्ट पर कमेंट सेक्शन में यूजर्स खूब मजे ले रहे हैं। जबकि कुछ यूजर्स को महिला का यह आइडिया समझदारी भरा लग रहा है। वहीं कई लोगों का कहना है कि गूगल के ऐसे विज्ञापनों से ऐसे ही छुटकारा पाया जा सकता है।
धोखेबाज निकला पाकिस्तान, पैसों के लिए फिलिस्तीन के दुश्मन देश से मिला लिया हाथ, जमकर हो रही थू-थू
एक यूजर ने अपना अनुभव शेयर करते हुए लिखा- लोन ऑफर के लिए फोन कॉल के लिए मैंने अपने अंकल से एक तरकीब सीखी है। कॉल पर मान लें कि आपको लोन की जरूरत है। लेकिन जब वे आपसे पूछें कि आप क्या करते हैं, तो उन्हें बताएं कि आप ऑटो चलाते हैं। आधा दर्जन से ज्यादा कॉल करने वालों का एक कॉमन डेटाबेस आपको रिक्शा चालक के तौर पर अपडेट कर देगा। जिसके बाद कोई कॉल नहीं आती।