इंडिया न्यूज़ (दिल्ली,Vande Bharat Express Train): प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार (15 जनवरी, 2023) को देश की आठवीं वंदे भारत एक्सप्रेस को वर्चुअली हरी झंडी दिखा कर शुभारंभ करेंगे. यह ट्रेन सिकंदराबाद रेलवे स्टेशन से विशाखापट्टनम के बीच चलेगी.
यह रेलवे की ओर से चलाई जाने वाली 8वीं वंदे भारत ट्रेन होगी. क्योंकि देश कि सबसे पहली वंदे भारत ट्रेन 15 फरवरी, 2019 को नई दिल्ली से वाराणसी के रूट पर चलाया गया था. इसके बाद रेलवे ने नई दिल्ली-श्री माता वैष्णो देवी कटरा, गांधीनगर-मुंबई, नई दिल्ली-अंब अंदौरा, चेन्नई-मैसूर, नागपुर-बिलासपुर और हावड़ा-न्यू जलपाईगुड़ी रूट पर वंदे भारत एक्सप्रेस चलाई.
(pc: abp live)
सिकंदराबाद रेलवे स्टेशन से विशाखापट्टनम के बीच चलने वाली यह वंदे भारत ट्रेन को पीएम मोदी साढ़े दस बजे वर्चुअली वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये रवाना करेंगे. गौरतलब है कि यह ट्रेन 700 किलोमीटर की दूरी तय करते हुए तेलंगाना और आंध्र प्रदेश को जोड़ेगी.
Also Read: जयपुर से दिल्ली की दूरी 2 घंटे से भी कम समय मेंं, दूरी वही रहेगी ‘वंदे भारत’ सफर आसान कर देगी