India News (इंडिया न्यूज), Pakistani Elon Musk Viral Video: इन दिनों सोशल मीडिया पर एक पाकिस्तानी शख्स काफी चर्चा में है। यह शख्स बिल्कुल टेस्ला और स्पेसएक्स के सीईओ एलन मस्क जैसा दिखता है। लोग वीडियो में दिख रहे पाकिस्तानी शख्स की तुलना अमेरिकी अरबपति एलन मस्क से कर रहे हैं।
इस वीडियो को गोहर जमान (@goharxaman) नाम के एक पूर्व यूजर ने शेयर किया और मजेदार अंदाज में कैप्शन दिया, ‘इस पाकिस्तानी केपीके में एलन मस्क के हमशक्ल को देखिए। यह एलन मस्क खान यूसुफजई हैं।’
दरअसल, इस वीडियो में दिख रहे शख्स का चेहरा एलन मस्क के यंग वर्जन से काफी मिलता-जुलता है। वीडियो में यह शख्स अपने दोस्तों के साथ चावल खाता नजर आ रहा है, इस दौरान उसके बगल में बैठा एक दोस्त उसका वीडियो बना रहा है और पश्तो भाषा में उसे एलन मस्क कह रहा है।
Look at this doppelganger of @elonmusk is KPK, Pakistan 🇵🇰
Elon Musk Khan Yousafzai 😁#ElonMusk pic.twitter.com/Btha6pWNM1
— Gohar Zaman – گوہر زمان (@goharxaman) March 14, 2025
वायरल वीडियो में दिख रहे शख्स के हुलिए एलन मस्क से मिलते-जुलते हैं, जिसकी वजह से यह लोगों के बीच काफी लोकप्रिय हो रहा है। कुछ यूजर्स ने इसे एलन मस्क लाइट कहा, तो कुछ ने इसे पठानों का एलन मस्क कहकर मजाक उड़ाया।
एक यूजर ने तो यहां तक कह दिया कि पाकिस्तान एक ऐसा देश है जहां हर सेलिब्रिटी का जुड़वा होता है और अब इस लिस्ट में एलन मस्क का नाम भी जुड़ गया है।
हरियाणा प्रति व्यक्ति जीएसटी टैक्स कलेक्शन में देश के बड़े राज्यों में हरियाणा प्रथम स्थान पर
बता दें कि इससे पहले पाकिस्तान में एक बुजुर्ग का वीडियो भी वायरल हुआ था, जो काफी हद तक डोनाल्ड ट्रंप जैसा दिखता था। वीडियो में दिख रहे 53 वर्षीय सलीम बग्गा अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप जैसे दिखने और खीरे बेचने के अपने अंदाज के लिए इंटरनेट पर काफी लोकप्रिय हुए थे।
Pakistan has its own Donald Trump
Locals love taking selfies with Salem Bagga, a singing pudding vendor. They believe the man looks exactly like the future U.S. President Trump.
Bagga has capitalized on this resemblance and turned it into a brand, naming his rice pudding,… pic.twitter.com/t8ICZzeZFu
— NEXTA (@nexta_tv) January 14, 2025