India News (इंडिया न्यूज), Sunset on Mars: मंगल ग्रह की एक बहुत खूबसूरत तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। इस तस्वीर को देख लोगों की हैरान थम नहीं रही। दरअसल ये तस्वीर मंगल गृह पर होते सूर्यास्त की है और इसमें खास बात यह है कि यह तस्वीर हाल फिलहाल की नहीं बल्कि करीब 20 साल पुरानी है, जिसे नासा ने 2008 में अपनी वेबसाइट पर पब्लिश किया था। इसके साथ नासा ने कई महत्वपूर्ण जानकारी साझा की थीं। नासा के अनुसार- 19 मई, 2005 को नासा के मार्स एक्सप्लोरेशन रोवर स्पिरिट ने मंगल ग्रह पर गुसेव क्रेटर के किनारे से अस्त होते हुए सूर्य के इस अद्भुत दृश्य को कैद किया था। तस्वीर को पैनोरमिक कैमरा मोज़ेक रोवर के 489वें Martian day या Sol की शाम को लगभग 6:07 बजे कैद किया गया था।
सूर्यास्त और शाम की तस्वीरें विज्ञान टीम द्वारा अक्सर प्राप्त की जाती हैं ताकि यह पता लगाया जा सके कि मंगल ग्रह की धूल वायुमंडल में कितनी ऊँचाई तक फैली हुई है, जिससे धूल या बर्फ के बादलों की तलाश की जा सके। अन्य तस्वीरों से पता चला है कि ढलते सूर्य के समय शाम की धुंध की चमक सूर्योदय से दो घंटे पहले या सूर्यास्त के बाद तक दिखाई देती है, लेकिन धीरे-धीरे कम होती जाती है।
Sunset on Mars: मंगल ग्रह की शाम
मध्य प्रदेश में मैगी की हुई चोरी! जानें 10 लाख रुपये से ज्यादा की Meggi कैसे हुई गायब
पृथ्वी पर भी दिखता है ऐसा नजारा
मंगल ग्रह की लंबी शाम (पृथ्वी की तुलना में) बड़ी मात्रा में अधिक ऊंचाई वाली धूल द्वारा ग्रह के रात वाले हिस्से में बिखरे हुए सूर्य के प्रकाश के कारण होती है। इसी तरह की लंबी धुंध भरी शाम या अतिरिक्त रंगीन सूर्योदय और सूर्यास्त कभी-कभी पृथ्वी पर होते हैं जब शक्तिशाली ज्वालामुखियों से निकलने वाले छोटे धूल के कण वायुमंडल में ऊपर प्रकाश बिखेरते हैं।
Muzaffarnagar News: व्यापारी परिवार को बंधक बनाकर हुई लाखों की डकैती! इलाके में दहशत का माहौल