संबंधित खबरें
Viral Video: 'नशे का इंजेक्शन लगाया, फिर बांधकर महाकुंभ में डाल गया', प्रोपर्टी के लालच में दानव बना बेटा
पैसे निकालने बैंक पहुंची महिला, जैसे ही कैशियर ने पढ़ा चेक हो गया बेहोश! देखें हैरतअंगेज वीडियो
बाप रे शेख की बीवी के इतने नखरे! बच्चों को स्कूल भेज जीती है इतनी आलिशान जिंदगी, देख नहीं होगा आंखों पर यकीन
'कलियुग का बेस्ट पति', महाकुंभ की भीड़ में बीवी के लिए किया ऐसा काम, Video देखकर जल गईं देश भर की पत्नियां
Viral Couple video: ट्रेन में लड़का-लड़की खुल्लम खुल्ला होने लगे इंटीमेट, देखकर झेंप गई पब्लिक, Video देखकर माथा पीट लेगा सभ्य समाज
आवारा कुत्तों के झुंड ने मासूम बच्ची पर किया जानलेवा हमला, दांत से पैर पकड़कर कुछ दूर तक घसीटा, हलक में अटक गईं सांसें
India News (इंडिया न्यूज़), Happy Birthday Vijay Devarakonda, दिल्ली: साउथ फिल्म इंडस्ट्री की सबसे मशहूर सुपरस्टार में से एक विजय देवरकोंडा का आज जन्मदिन है। विजया भले ही आज कामयाबी के शिखर पर हो लेकिन एक ऐसा वक्त भी था। जब उन्हें इस कामयाबी के लिए काफी स्ट्रगल करना पड़ा था। यहां तक कि उनके पास रेंट देने के पैसे तक नहीं होते थे।
हैदराबाद में विजय देवरकोंडा का 9 मई 1989 को जन्म हुआ था। आज जिस मुकाम पर विजय खड़े हैं उस मुकाम को हासिल करने के लिए उन्हें कड़ी मेहनत करनी पड़ी थी। तेलुगू परिवार में जन्म विजय के पिता देवरकोंडा गोवर्धन राव साउथ इंडस्ट्री के टीवी स्टार रह चुके हैं। इसके बावजूद उन्हें काफी संघर्ष करना पड़ा। आपको जानकर हैरानी होगी की विजय का परिवार उन्हें नाम से नहीं राउड़ी कहकर बुलाता है। इसके पीछे की वजह बेहद दिलचस्प है। दरअसल विजय बचपन से ही काफी मुंहफट थे और सभी को जवाब दे दिया करते थे। जिसके चलते उनका नाम बचपन से ही राउडी रख दिया गया था।
विजय ने अपने करियर की शुरुआत साल 2011 से की थी। जिसमें उन्होंने फिल्म ‘नुव्विला’ से डेब्यू किया था। उन्होंने एक इंटरव्यू में बताया था कि करियर के शुरुआती दौर में उन्हें काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा था। कई बार तो ऐसा भी होता था कि उनके पास किराए देने के भी पैसे नहीं होते थे लेकिन उन्होंने कभी भी अपने जीवन में हार नहीं मानी।
‘नुव्विला’ की बाद बे’मेहनती’ और ‘वर्ल्ड फेमस लवर’ जैसी धुआंधार फिल्मों में काम करके अपना परिचय बनाया हालांकि 2017 में रिलीज हुई फिल्म ‘अर्जुन रेड्डी’ से उन्हें उनकी असली पहचान मिली थी। इसका हिंदी में भी रमित बनाया गया है। जिसका नाम कबीर सिंह है। जो लोगों के बीच काफी पॉपुलर है। बता दे कि विजय ने ‘लाइगर’ फिल्म से बॉलीवुड में भी कर लिया है लेकिन यह फिल्म उनकी इतनी अच्छी चल नहीं पाई। एक्टर के अलावा विजय एक फिल्म निर्माता भी है और उनकी कंपनी का नाम ‘हिल एंटरटेनमेंट’ है। वही राउडी के नाम से भी उनका क्लोजिंग ब्रांड भी हैं।
ये भी पढ़े: एक्ट्रेस के पति ने अपने 15 महीने के बच्चे को पटक पटक कर किया घायल, सीसीटीवी फुटेज आया सामने
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.