Hindi News / Trending / Viral News A Girl Herself Gave Not Only Her Phone To The Thief But Also Told Him The Password Watch The Viral Video Of The Gir

खुद चलकर चोर को दे आई न सिर्फ अपना फोन बल्कि बता डाला पासवर्ड भी…वायरल वीडियो को देख खुद बोलेंगे 'वाह दीदी वाह'

Viral News: खुद चलकर चोर को दे आई न सिर्फ अपना फोन बल्कि बता डाला पासवर्ड भी देखें लड़की का वायरल वीडियो

BY: Prachi Jain • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

India News (इंडिया न्यूज), Viral News: सोशल मीडिया पर आए दिन कुछ न कुछ ऐसा होता है, जो हमारी हंसी का कारण बन जाता है। इन दिनों एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक दीदी चोर के सामने ऐसा रिएक्शन देती हैं, जिसे देखकर हर कोई अपनी हंसी नहीं रोक पा रहा। इस वीडियो को X (पूर्व में ट्विटर) पर @VishalMalvi_ ने पोस्ट किया, और देखते ही देखते यह वायरल हो गया।

जब दीदी ने कहा, “भैया ये मोबाइल ले लो और पासवर्ड भी ले लो!”

वीडियो की शुरुआत में देखा जा सकता है कि चोर बंदूक दिखाता है, और दीदी डर के मारे खुद ही आगे बढ़कर अपने हाथों से मोबाइल उसे दे देती हैं। इतना ही नहीं, दीदी ने मोबाइल के साथ उसका पासवर्ड भी दे दिया! यह नजारा ऐसा है जैसे दीदी ने सोच लिया हो, “चोर को सर्विस भी पूरी देनी है।” दीदी की घबराहट और उनके मजेदार अंदाज ने इस वीडियो को खास बना दिया है।

दुनिया से बेखबर छत पर बने स्विमिंग पुल में रोमांस कर रहे थे कपल्स, तभी भूकंप से हिलने लगी बिल्डिंग, फिर जो हुआ… Video देख निकल जाएंगी चीखें

Viral News: खुद चलकर चोर को दे आई न सिर्फ अपना फोन बल्कि बता डाला पासवर्ड भी देखें लड़की का वायरल वीडियो

चोर की प्रतिक्रिया तो वीडियो में साफ नहीं दिखती, लेकिन हर कोई अंदाजा लगा रहा है कि वह भी सोच में पड़ गया होगा कि ऐसा अजीब रिएक्शन उसे पहली बार मिला है।

शेर के शरीर पर बाल बनकर चिपक गईं सैकड़ों मधुमक्खियां…दर्दनाक मौत से पहले का भयानक वीडियो, मरने का इंतजार करते रहे लकड़बग्घे

दीदी का डर और लोगों की हंसी

वीडियो में दीदी की हड़बड़ाहट और चोर से बचने का अनोखा तरीका साफ दिखाई देता है। ऐसा लगता है कि दीदी ने मन बना लिया था, “जो होना है, जल्दी खत्म करो!” उनके इस अंदाज ने सोशल मीडिया पर हंसी की लहर चला दी। लोग दीदी की हिम्मत और डर के इस मिक्सचर को देखकर हंसते-हंसते लोटपोट हो रहे हैं।

लोगों की प्रतिक्रियाएं: हंसी का बवंडर

जैसे ही यह वीडियो वायरल हुआ, लोगों ने इस पर मजेदार कमेंट्स की बारिश कर दी। कुछ चुनिंदा प्रतिक्रियाएं यहां देखें:

  • “दीदी ने चोर को कस्टमर सर्विस दे दी!”
  • “चोर भी सोच रहा होगा, इतना आसान कैसे?”
  • “पासवर्ड देकर दीदी ने चोर का काम आसान कर दिया!”
  • “दीदी ने तो चोर को भी कंफ्यूज कर दिया!”

लोग इस वीडियो को अपने दोस्तों और परिवार के साथ शेयर कर रहे हैं और इसे खूब एंजॉय कर रहे हैं।

इस्लाम से सनातन धर्म अपनाने के बाद जब इस लड़की ने किया चौंकाने वाला खुलासा…’मुझे गलत जानकारी दे किया गया था गुमराह’

वायरल होने का राज

यह वीडियो इस वजह से खास है क्योंकि यह डर और हंसी का बेहतरीन मेल है। दीदी का घबराना, उनका मोबाइल और पासवर्ड देना और चोर का यह सब देखना एक ऐसा दृश्य है, जो बार-बार देखने का मन करता है। सोशल मीडिया पर ऐसे वीडियो अकसर ट्रेंड करते हैं, लेकिन यह वीडियो कुछ अलग है।

दीदी का अनोखा अंदाज: एक सीख?

इस मजेदार वीडियो के पीछे एक छोटी सी सीख भी छिपी है। जब भी कोई खतरनाक स्थिति आए, घबराने की बजाय खुद को शांत रखना जरूरी है। हालांकि दीदी की तरह पासवर्ड देना समाधान नहीं है, लेकिन इस घटना ने हमें यह जरूर सिखाया कि हर स्थिति में खुद को बचाना प्राथमिकता होनी चाहिए।

दीदी और चोर की इस वायरल कहानी ने इंटरनेट पर एक अलग ही माहौल बना दिया है। यह वीडियो सिर्फ एक मजेदार घटना नहीं है, बल्कि यह दिखाता है कि कैसे आम लोग असामान्य परिस्थितियों में अनोखे रिएक्शन दे सकते हैं। दीदी की यह घटना लंबे समय तक लोगों के जहन में रहेगी और हर बार इसे देखना एक नई मुस्कान लाएगा। अगर आपने अभी तक यह वीडियो नहीं देखा है, तो जल्द ही देखिए और दीदी के इस अनोखे अंदाज का लुत्फ उठाइए।

शेर ने शख्स को दिखाई औकात, हीरो बन रहा था ये आदमी…शेरनी भी कूद पड़ी, वीडियो में देखें रूह कंपा देने वाला अंजाम

Tags:

Viral Newsviral updates
Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue