Hindi News / Trending / Viral News The Scammer Caught By The Police Showed How Old Liquor Bottles Are Used To Sell Fake Liquor The Video Went Viral

पहले निकालता था ढक्कन फिर बोतल से खाली करता था शराब…कैसे बेचता था नकली अल्कोहॉल वीडियो में दिखाया सारा कर्म कांड

Viral News: पहले निकालता था ढक्कन फिर बोतल से खाली करता था शराब कैसे बेचता था नकली अल्कोहॉल वीडियो में दिखाया सारा कर्म कांड

BY: Prachi Jain • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

India News (इंडिया न्यूज), Viral News: शराब का सेवन सेहत के लिए हानिकारक होता है, लेकिन इसके बावजूद इसे पीने वालों की कमी नहीं है। हालांकि, हाल ही में इंटरनेट पर वायरल एक वीडियो ने शराब के शौकीनों को चौंका दिया है। इस वीडियो में एक व्यक्ति ने पुलिस के सामने शराब के गड़बड़ घोटाले का पर्दाफाश किया है। यह घटना उन लोगों के लिए आंखें खोलने वाली है जो महंगी और ब्रांडेड शराब खरीदने का शौक रखते हैं।

वायरल वीडियो का सच

वीडियो में एक व्यक्ति ने पुलिस स्टेशन में वर्दीधारी अधिकारियों के सामने पुरानी शराब की बोतलों में नकली शराब भरने की प्रक्रिया का खुलासा किया। इस 90 सेकंड के वीडियो में उसने दिखाया कि किस तरह पुरानी शराब की बोतल के ढक्कन को पेचकस और एक विशेष मशीन की मदद से निकाला जाता है। फिर उसमें नकली शराब भरकर ढक्कन को दोबारा सील कर दिया जाता है।

बच्चों के लिए महिला ने ‘सुपर पावर’ अमेरिका को दिखाया ठेंगा, भारत आकर की परवरिश, अब सोशल मीडिया पर खोला राज!

Viral News: पहले निकालता था ढक्कन फिर बोतल से खाली करता था शराब कैसे बेचता था नकली अल्कोहॉल वीडियो में दिखाया सारा कर्म कांड

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Subin Surendran Madhavan (@subin_surendran_madhavan)

महिला की आंख के पीछे मिले खोए हुए 1 नहीं पूरे 5 कॉन्टैक्ट लेंसेस, देखते ही डॉक्टरों के उड़े होश, जानें कैसे किया ऑपरेट?

पुरानी बोतल, नया खेल

इस वायरल वीडियो ने जनता को झकझोर कर रख दिया है। वीडियो में दिखाया गया कि नकली शराब बनाने वाले लोग ब्रांडेड शराब की पुरानी बोतलों का उपयोग करते हैं।

  1. ढक्कन निकालने की प्रक्रिया: शख्स ने पुरानी बोतल के ढक्कन को पेचकस और मशीन की मदद से निकाला।
  2. नकली माल भरना: बोतल को खाली कर उसमें नकली शराब भरी जाती है।
  3. दोबारा सीलिंग: ढक्कन को सील कर बोतल को ऐसा बना दिया जाता है जैसे यह कभी खोली ही न गई हो।

महाकुंभ में महिलाओं के नहाने का अभद्र वीडियो बनाकर बेचने वाले अपराधियों पर कड़े एक्शन लेने की हुई तैयारी, UP पुलिस ने ली मेटा की मदद

जनता की प्रतिक्रिया

इस वीडियो ने न सिर्फ पुलिस बल्कि आम लोगों को भी चौंका दिया है। इसे Instagram पर @subin_surendran_madhavan ने पोस्ट किया, जिसे अब तक 62 लाख से अधिक व्यूज और 76 हजार से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं।

वीडियो के वायरल होने के बाद यूजर्स ने कई तरह की प्रतिक्रियाएं दीं, “बोतल तोड़नी पड़ेगी”: एक यूजर ने लिखा कि अब से शराब पीने के बाद बोतल तोड़नी होगी ताकि पुरानी बोतलों का दुरुपयोग न हो। “नकली शराब पहचानने की सलाह”: कई यूजर्स ने सुझाव दिया कि शराब खरीदने से पहले उसकी क्वालिटी की जांच करनी चाहिए। “शराब छोड़ने की अपील”: कुछ लोगों ने कहा कि शराब का सेवन ही बंद कर देना चाहिए, जिससे ऐसे घोटाले अपने आप रुक जाएंगे।

शराब का सेवन स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है, और इस तरह के घोटाले इसे और भी खतरनाक बना देते हैं। नकली शराब न सिर्फ स्वास्थ्य को नुकसान पहुंचाती है बल्कि यह उपभोक्ताओं को आर्थिक रूप से भी प्रभावित करती है। इस वीडियो के जरिए सामने आए घोटाले ने साबित कर दिया है कि सतर्कता ही सुरक्षा है। यदि इस घटना से प्रेरणा लेकर लोग शराब का त्याग कर दें, तो यह उनके जीवन को बेहतर बना सकता है।

आखिरकार सबके सामने रो पड़े Samay Raina? फिर भी नहीं निकली अकड़, कही ऐसी बात सुनकर बहुत तेज गुस्सा आएगा

Tags:

Viral News
Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue