Hindi News / Trending / Viral Video A Love Song Resonated In The Court Husband Did Such A Thing To Avoid Divorce Your Mood Will Change After Watching The Video

Viral Video: कोर्ट में गूंजा प्यार भरा नगमा;  तलाक बचाने के लिए पति ने कर दिया ऐसा कारनामा, Video देख आप का भी बदल जाएगा मूड

Viral Video: दावा किया जा रहा है कि पति ने कोर्ट में पत्नी के लिए गाना गाया और उसकी भावनाओं को इस कदर झकझोर दिया कि वह अपना फैसला बदलकर फिर से उसके साथ रहने को तैयार हो गई। हालांकि, इस घटना को लेकर सोशल मीडिया पर यूजर्स के अलग-अलग रिएक्शन सामने आ रहे हैं।

BY: Pratibha Pathak • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

India News (इंडिया न्यूज),Viral Video: सोशल मीडिया पर इन दिनों एक अनोखी घटना का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक दंपति तलाक लेने कोर्ट पहुंचता है, लेकिन वहां हालात कुछ ऐसे बदलते हैं कि उनकी शादी टूटने से बच जाती है। दावा किया जा रहा है कि पति ने कोर्ट में पत्नी के लिए गाना गाया और उसकी भावनाओं को इस कदर झकझोर दिया कि वह अपना फैसला बदलकर फिर से उसके साथ रहने को तैयार हो गई। हालांकि, इस घटना को लेकर सोशल मीडिया पर यूजर्स के अलग-अलग रिएक्शन सामने आ रहे हैं।

पलट गया कोर्ट का माहौल

वीडियो में देखा जा सकता है कि कपल कोर्ट में तलाक की प्रक्रिया पूरी करने आया था। माहौल भारी और उदासी से भरा हुआ था, लेकिन तभी पति ने पत्नी के लिए रोमांटिक गाना गाना शुरू कर दिया। जैसे ही गाने की धुन बजी, पत्नी पहले चौंक गई, फिर धीरे-धीरे उसकी आंखों में भावनाओं का ज्वार उमड़ने लगा। कुछ ही पलों में वह अपने पति की बाहों में लिपट गई और दोनों के बीच फिर से प्यार जाग उठा। बताया जा रहा है कि इस भावुक क्षण के बाद दोनों ने अपना तलाक वापस लेने का फैसला कर लिया।

बॉयफ्रेंड के साथ भागी कलियुगी मां, घर में 2 साल तक कैद रहा 9 साल का मासूम! जब खोला गया दरवाजा, तो…

Viral Video: कोर्ट में गूंजा प्यार भरा नगमा;  तलाक बचाने के लिए पति ने कर दिया ऐसा कारनामा

प्रदेश के इस जिले के बीडीपीओ कार्यालय का कटा बिजली कनेक्शन, इतने लाख रुपए बकाया है बिल

यूजर्स ने लिए मजे, बताया स्क्रिप्टेड

इस वायरल वीडियो को लेकर सोशल मीडिया पर लोग मजेदार कमेंट्स कर रहे हैं। कुछ यूजर्स इसे असली मान रहे हैं, तो कुछ इसे स्क्रिप्टेड बता रहे हैं। कई लोगों ने इस पर व्यंग्य भी किए हैं। एक यूजर ने लिखा, “जब कोर्ट ने कहा कि गुजारा भत्ता देना पड़ेगा, तो पति ने आखिरी दांव खेला और गाना गाकर शादी बचा ली।” वहीं, एक अन्य यूजर ने चुटकी लेते हुए कहा, “लड़कों, गाना सीख लो, इससे पैसे भी बचेंगे और शादी भी!”

सच्चाई पर उठे सवाल

हालांकि, इस वीडियो की प्रमाणिकता की कोई पुष्टि नहीं हुई है। कुछ लोगों का मानना है कि यह सिर्फ एक मजाकिया वीडियो है, जिसे कंटेंट क्रिएशन के लिए बनाया गया है। वहीं, कुछ लोग इसे असली मानकर इसे “प्यार की जीत” करार दे रहे हैं। चाहे यह घटना वास्तविक हो या नहीं, लेकिन इसमें छिपा संदेश यह जरूर बताता है कि कभी-कभी रिश्तों को बचाने के लिए सिर्फ एक सच्चे जज्बात की जरूरत होती है।

तलाक के बाद बुरी तरह टूट गईं थी ईशा देओल, फिर मां हेमा मालिनी से मिली ‘रोमांटिक’ सलाह, बेटी ने किया बड़ा खुलासा- ‘लड़कियों के लिए…’

Tags:

Husband singing for wifeviral Video
Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue