Hindi News / Trending / Viral Video A Man Was Getting A Massage In A Salon Then The Barber Did Something That Will Make Your Soul Tremble After Watching The Video

Viral Video:सैलून में बैठकर शख्स करवा रहा था मसाज, तभी नाई ने किया कुछ ऐसा, वीडियो देखकर कांप जाएंगी आपकी रूह

वायरल वीडियो देखने पर पता चलता है कि एक शख्स सैलून के अंदर बैठकर आराम से अपनी शेविंग करवाता नजर आ रहा है।

BY: Shubham Srivastava • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

India News (इंडिया न्यूज), Viral Salon Video : आमतौर पर सोशल मीडिया पर आपने सैलून के कई सारे अजीबो गरीब वीडियो देखें होंगे, जहां पर कोई नई स्टाइल में बाल कटवा रहा है, तो कोई मेकअप कर रहा है। तो कोई मसाज करवा रहा है। अब इसी को लेकर सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। जहां एक सैलून में एक नाई शख्स को मसाज कर रहा होता है। लेकिन मसाज करते – करते शख्स को कुछ होने लगता है। वीडियो देखकर आपके होश उड़ जाएंगे और सैलून में मसाज करवाने से पहले 10 बार सोचेंगे। नाई का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो देखने पर पता चलता है कि एक शख्स सैलून के अंदर बैठकर आराम से अपनी शेविंग करवाता नजर आ रहा है।

मसाज करते समय हुआ हादसा

शेविंग करवाने के बाद शख्स नाई से बॉडी मसाज करने के लिए कहता है। फिर नाई शख्स का बॉडी मसाज करने लगता है। मसाज करते-करते शख्स की गर्दन पर आता है और इस तरह से गर्दन को चटकाता है कि युवक की गर्दन मुड़ जाती है। वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि गर्दन युवक की घुम जाती है। ये देख नाई उसे पानी पिलाता है लेकिन तभी कुछ नहीं हो पाता है। ये दृश्य देखकर रोंगटे खड़े हो जाते हैं।

कौन था वो हिन्दू राजा जिसने ताजमहल की खूबसूरती को कर दिया था बर्बाद? डाली थी ऐसी बदबूदार चीज, सुनकर खौल जाएगा खून!

Viral Salon Video : वायरल सैलून वीडियो

शातिर चोर निकली ये सीधी-सादी दिखने वाली महिलाएं, CCTV फुटेज में दिखा सोने के गहने चुराने का नया तरीका

तेजी से वायरल हो रहा वीडियो

इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक यूजर ने अपलोड किया है। वीडियो को अभी कई लाख लोग देख चुके हैं। वीडियो देखकर यूजर्स के रिएक्शन भी सामने आ रहे हैं। एक यूजर ने लिखा कि आज की तारीख में कुछ भी देखने को मिल सकता है। एक यूजर ने लिखा कि अगर आप प्रोफेशनल लोगों से ये नहीं करवाएंगे तो यही होगा। एक यूजर ने लिखा कि ऐसा नहीं करवाना चाहिए क्योंकि इन लोगों को आइडिया नहीं होता है कि कब क्या करना है। तो वहीं दूसरे यूजर ने लिखा कि यार इन्हें भागना नहीं चाहिए था।

बच्चे को बिजली के तार पर लटका देख कांप उठी लंगूर मां की रुह, फिर जान की बाजी लगाकर गले से लगाइ औलाद! वायरल वीडियो देख लोग कर रहे तारीफ

Tags:

India newsindianewslatest india newstrending videosviral Videoइंडिया न्यूज
Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue