संबंधित खबरें
ट्यूशन से लौटते वक्त जवान बेटे की मौत… कौन हैं चटोरी रजनी? जिनकी 1 झटके में ही तबाह हो गई दुनिया
बच्चे ने कुत्ते को लिफ्ट में लाने से मना किया तो महिला को आया गुस्सा, मासूम के साथ पार कर दी सारी हदें, Video देख आपको भी नहीं होगा विश्वास
VIDEO: युवा पावरलिफ्टर पर गिरा 270 किलो का वजन, Mobile में केद हुई ट्रेनिंग के दौरान दर्दनाक मौत
सास करती थी टॉर्चर, WhatsApp पर बहू ने डॉक्टर से उनके लिए मांगी ऐसी दवा, जानकर उड़ गए सभी के होश
Viral Video: शक्ल से गधा, शरीर से जेब्रा! चीन के चिड़ियाघर में अनोखा नजारा देख भौंचक्के रह गए लोग
एक ओर पवित्र संगम में डुबकी, दूसरी और 2 लाख का चमड़े का बैग! दोगलापन देख बाल संत पर भड़के लोग, बंद हुआ इंस्टाग्राम अकाउंट
India News (इंडिया न्यूज), Viral Video: सर्दियों के मौसम में देशभर में 48 लाख से ज्यादा शादियां होनी हैं और इन पर करीब 6 लाख करोड़ रुपये खर्च होने का अनुमान है। इस शादी के सीजन में विदाई के भावुक पलों से लेकर मंडप और स्टेज पर मजेदार घटनाओं के वीडियो सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं। हाल ही में एक ऐसा ही दिलचस्प वीडियो सामने आया है, जिसे देखने के बाद किसी को भी दूल्हे पर तरस आ सकता है।
वीडियो में दिख रहा है कि दूल्हा-दुल्हन मंडप में बैठे हैं और पंडित जी मंत्रोच्चार कर रहे हैं। लेकिन दुल्हन का ध्यान मंत्रों से ज्यादा पंडित जी पर है। वह अपने दोनों हाथ गालों पर रखती है और पंडित जी को प्यार से देखने लगती है, जैसे वह मंत्रोच्चार में नहीं बल्कि किसी रोमांटिक सीन में खोई हुई हो।
Viral Video
View this post on Instagram
दुल्हन की इस मासूम हरकत से पंडित जी भी पिघल जाते हैं और हल्की मुस्कान के साथ शरमा जाते हैं और अपना सिर नीचे कर लेते हैं। यह नजारा देखकर दूल्हा और बाराती अजीबोगरीब स्थिति में फंस जाते हैं, लेकिन सोशल मीडिया पर लोग अपनी हंसी नहीं रोक पाते।
जैसे ही यह वीडियो वायरल हुआ, लोगों ने मजेदार कमेंट करना शुरू कर दिया। किसी ने लिखा, “लगता है दुल्हन शादी की जगह पंडितजी से इम्प्रेस हो गई!” वहीं किसी ने इसका मजाक उड़ाते हुए कहा, “पंडितजी, सावधान! शादी में दूल्हे की जगह आपको हां कहना पड़ सकता है!”
इस वायरल वीडियो ने लोगों को हंसने पर मजबूर कर दिया है और अब तक इसे लाखों व्यूज और हजारों कमेंट मिल चुके हैं। ऐसी अनोखी घटनाएं बताती हैं कि शादी सिर्फ एक रस्म नहीं, बल्कि कई मजेदार पलों से भरी एक यादगार यात्रा भी है।
सोशल मीडिया यूजर्स ने इस मजेदार वीडियो पर मजेदार कमेंट्स की बौछार कर दी है। एक यूजर ने लिखा, “अब अगर पंडितजी हैंडसम हों, तो कोई भी उनसे प्यार कर लेगा!” वहीं दूसरे ने चुटकी लेते हुए कहा, “मुझे तो दूल्हे को रोज देखना है, मैं तो जी भरकर पंडितजी को देखता हूं।”
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.