Hindi News / Trending / Viral Video Man Was Stealing Lights On The Highway In Broad Daylight The Incident Happened You Will Not Be Able To Stop Laughing After Watching The Video

Viral Video:दिनदहाड़े हाईवे पर लाइट चुरा रहा था शख्स, जैसे ही उतरा नीचे हो गया कांड, वीडियो देख नहीं रोक पाएंगे अपनी हंसी

आमतौर पर चोर चोरी करने के लिए रात का समय चुनते हैं। लेकिन यहां पर तो चोरों की हिम्मत देखने लायक है।

BY: Shubham Srivastava • UPDATED :
ADVERTISEMENT

संबंधित खबरें

India News (इंडिया न्यूज), Delhi Viral Video : आमतौर पर राजधानी दिल्ली में आपको कई ऐसी चीजें देखने को मिल जाएंगी, जो आपने पहले कभी नहीं देखी होगी। अब इसी कड़ी में दिल्ली का एक वायरल वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में एक शख्स दिन के उजाले में खंभे पर चढ़कर रोड लाइट चुराता हुआ नजर आता है। जिसे देखकर आसपास के लोग भी तुरंत मौके पर पोल के नीचे पहुंच जाते है। फिर आगे जो होता है, उसे देखकर यूजर्स भी अपनी हंसी नहीं रोक पा रहे हैं। असल में शख्स लाइट चुराने के मक्सद से खंभे पर चढ़ा था और कुछ हदतक वो अपने मक्सद में कामयाब हो गया।

खंबे से उतरने के बाद क्या हुआ?

ये वीडियो दिल्ली में कहां का है इस बारे में जानकारी नहीं दी गई है। वीडियो में देखने को मिल रहा है कि एक शख्स खंभे के ऊपर चढ़कर लाइट उतार रहा है, तो वबीं नीचे एक शख्स उसका, जोकि हो सकता है कि उसका साथी हो। वैसे तो शख्स अपने चोरी का उद्देश्य तो पूरा कर लेता है। लेकिन जैसे ही वह नीचे उतरने वाला होता है। वहां की पब्लिक उसे उसकी गलती का एहसास कराने के लिए वहीं खड़ी होती है। अब इस वीडियो पर यूजर्स भी जमकर कमेंट कर रहे हैं। वीडियों को देखकर यूजर्स भी अपनी हंसी नहीं रोक पा रहे हैं।

Viral Video:दिनदहाड़े हाईवे पर लाइट चुरा रहा था शख्स, जैसे ही उतरा नीचे हो गया कांड, वीडियो देख नहीं रोक पाएंगे अपनी हंसी

Delhi Viral Video : दिल्ली वायरल वीडियो

एक भैंस पर दो गांवों का दावा, बढ़ते तनाव के बीच लगाई गई पुलिस फोर्स, DNA Test से पता लगाई जाएगी सच्चाई

 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Prashant Kumar (@scribe_prashant)

चोरों की हिम्मत

आमतौर पर चोर चोरी करने के लिए रात का समय चुनते हैं। लेकिन यहां पर तो चोरों की हिम्मत देखने लायक है। चोर अब दिन के उजाले में भी रिस्क लेने से नहीं डर रहे हैं। खंभे पर चढ़ा शख्स रोड लाइट खोलकर नीचे खड़े अपने साथियों को रस्सी के माध्यम से दे रहा होता है। उस ऐसा करता देख पहले तो कुछ देर लोग उसे देखते रहे। लेकिन जैसे ही लोगों को एहसास हुआ कि ये तो चोरी कर रहा है। एहसास होते ही तुरंत 2 लोग सड़क पार करते हुए उस बंदे तक पहुंच गए और उसे रंगेहाथों पकड़ लिया।

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर इस वीडियो को @scribe_prashant नाम के यूजर ने पोस्ट किया है। पोस्ट में लिखा है कि दिल्ली में स्ट्रीट लाइट चोरी का लाइव नजारा। खबर लिखे जाने तक इस वीडियो को 8 लाख 90 हजार से अधिक व्यूज और 9 हजार से अधिक लाइक्स मिल चुके हैं। वही कमेंट सेक्शन में साढ़े 400 से ज्यादा प्रतिक्रिया आई है

2 हट्टे-कट्टे मुस्टंडे पहलवानों को अपने कंधों पर उठाकर उठक-बैठक करने लगी महिला, वीडियो देख यूजर बोल उठा- जय बजरंगबली

Tags:

delhi viral video

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT