संबंधित खबरें
सास करती थी टॉर्चर, WhatsApp पर बहू ने डॉक्टर से उनके लिए मांगी ऐसी दवा, जानकर उड़ गए सभी के होश
Viral Video: शक्ल से गधा, शरीर से जेब्रा! चीन के चिड़ियाघर में अनोखा नजारा देख भौंचक्के रह गए लोग
एक ओर पवित्र संगम में डुबकी, दूसरी और 2 लाख का चमड़े का बैग! दोगलापन देख बाल संत पर भड़के लोग, बंद हुआ इंस्टाग्राम अकाउंट
चने के बराबर दिखने लगे आम की कैरी, बस तभी छिड़क दें मात्र 6 रुपये की ये चीज, चाहें 40 साल पुराना क्यों न हो पेड़, पके आम से लद जाएगा पेड़!
Baba Ramdev video: बाबा रामदेव ने लगा दी घोड़े के साथ रेस, वीडियो में बताया अपनी फिटनेस का असली राज
Chhaava: 'छावा' में औरंगजेब-संभाजी महाराज का सीन देख आखिर क्यों आग-बबूला हुआ ये फैन? स्क्रीन फाड़ मचाया कोहराम!
India News (इंडिया न्यूज), Delhi Viral Video : आमतौर पर राजधानी दिल्ली में आपको कई ऐसी चीजें देखने को मिल जाएंगी, जो आपने पहले कभी नहीं देखी होगी। अब इसी कड़ी में दिल्ली का एक वायरल वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में एक शख्स दिन के उजाले में खंभे पर चढ़कर रोड लाइट चुराता हुआ नजर आता है। जिसे देखकर आसपास के लोग भी तुरंत मौके पर पोल के नीचे पहुंच जाते है। फिर आगे जो होता है, उसे देखकर यूजर्स भी अपनी हंसी नहीं रोक पा रहे हैं। असल में शख्स लाइट चुराने के मक्सद से खंभे पर चढ़ा था और कुछ हदतक वो अपने मक्सद में कामयाब हो गया।
ये वीडियो दिल्ली में कहां का है इस बारे में जानकारी नहीं दी गई है। वीडियो में देखने को मिल रहा है कि एक शख्स खंभे के ऊपर चढ़कर लाइट उतार रहा है, तो वबीं नीचे एक शख्स उसका, जोकि हो सकता है कि उसका साथी हो। वैसे तो शख्स अपने चोरी का उद्देश्य तो पूरा कर लेता है। लेकिन जैसे ही वह नीचे उतरने वाला होता है। वहां की पब्लिक उसे उसकी गलती का एहसास कराने के लिए वहीं खड़ी होती है। अब इस वीडियो पर यूजर्स भी जमकर कमेंट कर रहे हैं। वीडियों को देखकर यूजर्स भी अपनी हंसी नहीं रोक पा रहे हैं।
Delhi Viral Video : दिल्ली वायरल वीडियो
View this post on Instagram
आमतौर पर चोर चोरी करने के लिए रात का समय चुनते हैं। लेकिन यहां पर तो चोरों की हिम्मत देखने लायक है। चोर अब दिन के उजाले में भी रिस्क लेने से नहीं डर रहे हैं। खंभे पर चढ़ा शख्स रोड लाइट खोलकर नीचे खड़े अपने साथियों को रस्सी के माध्यम से दे रहा होता है। उस ऐसा करता देख पहले तो कुछ देर लोग उसे देखते रहे। लेकिन जैसे ही लोगों को एहसास हुआ कि ये तो चोरी कर रहा है। एहसास होते ही तुरंत 2 लोग सड़क पार करते हुए उस बंदे तक पहुंच गए और उसे रंगेहाथों पकड़ लिया।
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर इस वीडियो को @scribe_prashant नाम के यूजर ने पोस्ट किया है। पोस्ट में लिखा है कि दिल्ली में स्ट्रीट लाइट चोरी का लाइव नजारा। खबर लिखे जाने तक इस वीडियो को 8 लाख 90 हजार से अधिक व्यूज और 9 हजार से अधिक लाइक्स मिल चुके हैं। वही कमेंट सेक्शन में साढ़े 400 से ज्यादा प्रतिक्रिया आई है
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.