India News (इंडिया न्यूज),Viral Video: इंस्टाग्राम रील बनाने के लिए लोग इतने दीवाने हो गए हैं कि वीडियो बनाने और वायरल होने के लिए कुछ भी करने को तैयार हैं। ऐसा ही एक वायरल वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर घर के कलेश हैंडल से अपलोड किया गया है। वीडियो में देखा जा सकता है कि एक लड़की रेलवे स्टेशन पर उछल-कूद करते हुए रील बना रही है, तभी उसके पीछे खड़ा एक शख्स उसे धक्का देकर भगाने लगता है। इस दौरान लड़की उससे भिड़ जाती है और कहती है, क्या ये तुम्हारे पापा का रेलवे स्टेशन है? अब ये वीडियो खूब देखा जा रहा है।
इस वायरल वीडियो को एक्स पर अपलोड किया गया है। वीडियो में देखा जा सकता है कि एक लड़की रेलवे स्टेशन पर रील बना रही है, तभी शख्स को गुस्सा आ जाता है और वो उसका पीछा करना शुरू कर देता है। इस दौरान लड़की को भी गुस्सा आ जाता है और वो उससे कहती है, क्या ये तुम्हारे बाप का रेलवे स्टेशन है, क्या ये मेरी मर्जी है।
Kalesh b/w Uncle and a girl over making reel on railway platform. pic.twitter.com/rz7G9m3F4O
— Ghar Ke Kalesh (@gharkekalesh) March 13, 2025
इस दौरान वो चिल्ला-चिल्ला कर भीड़ जुटा लेती है। लड़की शख्स की गलती बताने लगती है, जिसके बाद शख्स माफी मांगता है और लड़की खुश हो जाती है। लड़की जिस तरह से रेलवे स्टेशन पर हंगामा कर रही है, उसे देख वहां मौजूद हर कोई दंग रह जाता है।
आपको बता दें, इस वायरल वीडियो को एक्स पर 13 मार्च को अपलोड किया गया था। इस वीडियो को 4 लाख 55 हजार से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं, वहीं यूजर्स के खूब रिएक्शन भी आ रहे हैं। एक लिखता है, ‘अंकल ने बिल्कुल सही किया है।’ दूसरे ने लिखा, ‘बहुत बढ़िया किया, जहां देखती है, वहीं नाचती है और बैठ जाती है, न जगह देखती है न कुछ, इसलिए रेलवे प्लेटफॉर्म को ही ऐसा बना दिया जैसे वही उसका घर हो.’ तीसरा लिखता है, ‘आज की पीढ़ी का यही हाल है।’ वहीं कुछ यूजर्स इसे स्क्रिप्टेड बता रहे हैं।