Hindi News / Trending / Viral Video Suddenly A Girl Started Doing Naagin Dance At The Railway Station Then What The Person Standing Behind Did The Video Is Going Viral

रेलवे स्टेशन पर अचानक नागिन डांस करने लगी लड़की, फिर पीछे खड़े शख्स ने जो किया…Video जमकर हो रहा वायरल

India News (इंडिया न्यूज),Viral Video: इंस्टाग्राम रील बनाने के लिए लोग इतने दीवाने हो गए हैं कि वीडियो बनाने और वायरल होने के लिए कुछ भी करने को तैयार हैं। ऐसा ही एक वायरल वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर घर के कलेश हैंडल से अपलोड किया गया है। वीडियो में देखा जा सकता है […]

BY: Ashish kumar Rai • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

India News (इंडिया न्यूज),Viral Video: इंस्टाग्राम रील बनाने के लिए लोग इतने दीवाने हो गए हैं कि वीडियो बनाने और वायरल होने के लिए कुछ भी करने को तैयार हैं। ऐसा ही एक वायरल वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर घर के कलेश हैंडल से अपलोड किया गया है। वीडियो में देखा जा सकता है कि एक लड़की रेलवे स्टेशन पर उछल-कूद करते हुए रील बना रही है, तभी उसके पीछे खड़ा एक शख्स उसे धक्का देकर भगाने लगता है। इस दौरान लड़की उससे भिड़ जाती है और कहती है, क्या ये तुम्हारे पापा का रेलवे स्टेशन है? अब ये वीडियो खूब देखा जा रहा है।

700 पार पहुंचे शुगर का भी परमानेंट इलाज हैं इस पेड़ के बीज और पत्तियां, डॉक्टर के पास जाने से भी मिल जाएगी मुक्ति! बस जान लें सेवन का सही तरीका और देखें कमाल

Reel बना रही लड़की से भिड़ा शख्स

इस वायरल वीडियो को एक्स पर अपलोड किया गया है। वीडियो में देखा जा सकता है कि एक लड़की रेलवे स्टेशन पर रील बना रही है, तभी शख्स को गुस्सा आ जाता है और वो उसका पीछा करना शुरू कर देता है। इस दौरान लड़की को भी गुस्सा आ जाता है और वो उससे कहती है, क्या ये तुम्हारे बाप का रेलवे स्टेशन है, क्या ये मेरी मर्जी है।

Sunita Williams की धरती पर वापसी: 9 महीने अंतरिक्ष में रहने के बाद अब क्या होंगी चुनौतियाँ?

इस दौरान वो चिल्ला-चिल्ला कर भीड़ जुटा लेती है। लड़की शख्स की गलती बताने लगती है, जिसके बाद शख्स माफी मांगता है और लड़की खुश हो जाती है। लड़की जिस तरह से रेलवे स्टेशन पर हंगामा कर रही है, उसे देख वहां मौजूद हर कोई दंग रह जाता है।

Viral Video पर यूजर्स दे रहे जमकर प्रतिक्रिया

आपको बता दें, इस वायरल वीडियो को एक्स पर 13 मार्च को अपलोड किया गया था। इस वीडियो को 4 लाख 55 हजार से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं, वहीं यूजर्स के खूब रिएक्शन भी आ रहे हैं। एक लिखता है, ‘अंकल ने बिल्कुल सही किया है।’ दूसरे ने लिखा, ‘बहुत बढ़िया किया, जहां देखती है, वहीं नाचती है और बैठ जाती है, न जगह देखती है न कुछ, इसलिए रेलवे प्लेटफॉर्म को ही ऐसा बना दिया जैसे वही उसका घर हो.’ तीसरा लिखता है, ‘आज की पीढ़ी का यही हाल है।’ वहीं कुछ यूजर्स इसे स्क्रिप्टेड बता रहे हैं।

दुनिया के इस देश में बहती है पृथ्वी की सबसे पुरानी झील, उम्र जान उड़ जाएंगे आपके होश

Tags:

Dance Video ViralGirl danceviral Videowoman dance in train
Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue