India News (इंडिया न्यूज),Viral wedding video: शादी का दिन हर लड़की के लिए बेहद खास होता है। इस दिन को यादगार बनाने के लिए हर दुल्हन वेडिंग फोटोशूट करवाती है। लेकिन क्या हो अगर खुशी का ये पल बेहद भयानक हादसे में बदल जाए। इसके बारे में सोचना भी डरावना है। लेकिन बेंगलुरु में एक कपल के साथ उनकी शादी के दिन कुछ ऐसा हुआ, जिसके बाद खुशी का वो दिन त्रासदी में बदल गया। दरअसल, ये कपल शादी करने के लिए कनाडा से बेंगलुरु आया था। लेकिन शादी में फोटोशूट करवाते वक्त उनके साथ एक दर्दनाक हादसा हो गया, जिसका वीडियो देखकर आप भी चौंक जाएंगे।
कनाडा का यह बेंगलुरु कपल अपनी शादी के दिन इस खूबसूरत पल को यादगार बनाने के लिए फोटोशूट करवा रहा था। फोटो को खूबसूरत बनाने के लिए बैकग्राउंड में कलर बम छोड़े जा रहे थे। फोटो क्लिक करवाते समय अचानक एक कलर बम इस तरह फटा कि दुल्हन बुरी तरह घायल हो गई। आपको बता दें कि ये कलरफुल स्मोक बम कलरफुल पाउडर और धुएं का धमाका छोड़ते हैं। इसका इस्तेमाल अक्सर फंक्शन, फोटोशूट और अलग-अलग इवेंट में विजुअल इफेक्ट देने के लिए किया जाता है। विक्की और पिया ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट @viaparadise पर हादसे का यह वीडियो पोस्ट किया है। इस पोस्ट में पिया लिखती हैं कि मैं अपनी शादी के दिन जल गई, इससे मुझे याद आता है कि बुरी नजर सच में लगती है।
Viral wedding video: लड़का निकला पूर्ण मांगलिक
View this post on Instagram
वीडियो में देखा जा सकता है कि जब विक्की ने फोटो खींचते समय पिया को गोद में उठाया तो एक साथ कई कलर बम फटने लगे। तभी एक कलर बम गलत तरीके से फटा और सीधा दुल्हन को लगा, जिसके बाद दुल्हन काफी दर्द में दिखी। पिया ने हादसे के इस वीडियो के साथ एक अस्पताल की क्लिप भी जोड़ी है। इस क्लिप में वह हादसे के बाद बिस्तर पर लेटी हुई हैं और उनके शरीर पर गंभीर चोटें आई हैं। रंग फटने से पिया की पीठ पर जलने के निशान दिखाई दे रहे हैं।
सोशल मीडिया पर यूज़र्स ने कपल के प्रति सहानुभूति जताई है और फोटोशूट के दौरान दिखाई गई लापरवाही की आलोचना भी की है। एक यूज़र ने कहा, “यह दुर्घटना बुरी नज़र की वजह से नहीं बल्कि सुरक्षा में लापरवाही की वजह से हुई है।” वहीं दूसरे ने कहा, “पटाखों के ठीक बगल में खड़े होने के लिए बुरी नज़र को दोष मत दीजिए।”
चकाचौंध हो जाएगी धरती, 80 साल बाद ब्रह्मांड में होगा भयंकर विस्फोट, जानें कब दिखेगा यह अद्भुत नजारा?