Hindi News / Trending / Viral Wedding Video Bride Went Into Her Husbands Arms Big Blast Happened You Will Get Goosebumps After Watching It

लड़का निकला पूर्ण मांगलिक, पति के बाहों में जैसे ही गई दुल्हन हुआ कुछ ऐसा की फट गई पीठ! वीडियो देख खड़े हो जाएंगा रोंगेटे

Viral wedding video: शादी का दिन हर लड़की के लिए बेहद खास होता है। इस दिन को यादगार बनाने के लिए हर दुल्हन वेडिंग फोटोशूट करवाती है। लेकिन क्या हो अगर खुशी का ये पल बेहद भयानक हादसे में बदल जाए। इसके बारे में सोचना भी डरावना है। लेकिन बेंगलुरु में एक कपल के साथ उनकी शादी के दिन कुछ ऐसा हुआ, जिसके बाद खुशी का वो दिन त्रासदी में बदल गया।

BY: Preeti Pandey • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

India News (इंडिया न्यूज),Viral wedding video: शादी का दिन हर लड़की के लिए बेहद खास होता है। इस दिन को यादगार बनाने के लिए हर दुल्हन वेडिंग फोटोशूट करवाती है। लेकिन क्या हो अगर खुशी का ये पल बेहद भयानक हादसे में बदल जाए। इसके बारे में सोचना भी डरावना है। लेकिन बेंगलुरु में एक कपल के साथ उनकी शादी के दिन कुछ ऐसा हुआ, जिसके बाद खुशी का वो दिन त्रासदी में बदल गया। दरअसल, ये कपल शादी करने के लिए कनाडा से बेंगलुरु आया था। लेकिन शादी में फोटोशूट करवाते वक्त उनके साथ एक दर्दनाक हादसा हो गया, जिसका वीडियो देखकर आप भी चौंक जाएंगे।

कलर बम फटने से दुल्हन घायल

कनाडा का यह बेंगलुरु कपल अपनी शादी के दिन इस खूबसूरत पल को यादगार बनाने के लिए फोटोशूट करवा रहा था। फोटो को खूबसूरत बनाने के लिए बैकग्राउंड में कलर बम छोड़े जा रहे थे। फोटो क्लिक करवाते समय अचानक एक कलर बम इस तरह फटा कि दुल्हन बुरी तरह घायल हो गई। आपको बता दें कि ये कलरफुल स्मोक बम कलरफुल पाउडर और धुएं का धमाका छोड़ते हैं। इसका इस्तेमाल अक्सर फंक्शन, फोटोशूट और अलग-अलग इवेंट में विजुअल इफेक्ट देने के लिए किया जाता है। विक्की और पिया ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट @viaparadise पर हादसे का यह वीडियो पोस्ट किया है। इस पोस्ट में पिया लिखती हैं कि मैं अपनी शादी के दिन जल गई, इससे मुझे याद आता है कि बुरी नजर सच में लगती है।

इस मंदिर में पहुंचते ही धनवान हो जाते हैं भक्त, जानें कहां है मौजूद और क्या है इसके पीछे का रहस्य?

Viral wedding video: लड़का निकला पूर्ण मांगलिक

देखें हादसे का वीडियो

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Vicky & Piya ♡ Luxury Travel Couple (@viaparadise)

वीडियो में देखा जा सकता है कि जब विक्की ने फोटो खींचते समय पिया को गोद में उठाया तो एक साथ कई कलर बम फटने लगे। तभी एक कलर बम गलत तरीके से फटा और सीधा दुल्हन को लगा, जिसके बाद दुल्हन काफी दर्द में दिखी। पिया ने हादसे के इस वीडियो के साथ एक अस्पताल की क्लिप भी जोड़ी है। इस क्लिप में वह हादसे के बाद बिस्तर पर लेटी हुई हैं और उनके शरीर पर गंभीर चोटें आई हैं। रंग फटने से पिया की पीठ पर जलने के निशान दिखाई दे रहे हैं।

फीते का रंग बदला देख गुस्से में तमतमा उठे नेता जी, कॉलर पकड़ी, थप्पड़ मारा और फिर केले के पौधे से करने लगे पिटाई, Video में देखिए विधायक की हेकड़ी

‘लापरवाही का नतीजा है, बुरी नज़र का नहीं’

सोशल मीडिया पर यूज़र्स ने कपल के प्रति सहानुभूति जताई है और फोटोशूट के दौरान दिखाई गई लापरवाही की आलोचना भी की है। एक यूज़र ने कहा, “यह दुर्घटना बुरी नज़र की वजह से नहीं बल्कि सुरक्षा में लापरवाही की वजह से हुई है।” वहीं दूसरे ने कहा, “पटाखों के ठीक बगल में खड़े होने के लिए बुरी नज़र को दोष मत दीजिए।”

चकाचौंध हो जाएगी धरती, 80 साल बाद ब्रह्मांड में होगा भयंकर विस्फोट, जानें कब दिखेगा यह अद्भुत नजारा?

Tags:

Viral wedding video
Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue