Hindi News / Trending / Viral Why Do Alcoholics Dip Their Fingers In Alcohol Before Drinking

ड्रिंक से पहले जमीन पर क्यों छिड़कते हैं शराब की बूंदें? शराबियों को भी नहीं पता होगा इस सवाल का जवाब, देखें VIDEO

Alcoholic People Rules: अगर आपके भी शराबी दोस्त हैं, तो आपने कई लोगों को शराब पीने से पहले गिलास से शराब की कुछ बूंदें छिड़कते हुए देखा होगा। जी हां, कई बार शराबी हाथ में गिलास लेकर शराब की कुछ बूंदें जमीन पर छिड़क देते हैं। वे अपनी अनामिका उंगली को शराब में डुबोकर छिड़कते हैं। कई शराबी ऐसा करते हैं, लेकिन उन्हें खुद भी इसका कारण नहीं पता होता। ऐसे में आज हम आपको वो कारण बताने जा रहे हैं, जिसकी वजह से शराबी ऐसा करते हैं।

BY: Deepak • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

India News (इंडिया न्यूज), Alcoholic People Rules: होली का त्यौहार बस आने ही वाला है। होली का खुमार हर जगह छाया हुआ है। बाजार हो या घर, होली की तैयारियां अब अपने चरम पर हैं। होली के दिन जहां महिलाएं पकवान बनाने में व्यस्त रहती हैं, वहीं युवा इस दिन मौज-मस्ती करने के मूड में रहते हैं। कई युवा शराब के नशे में धुत्त नजर आते हैं। अगर आपके भी शराबी दोस्त हैं, तो आपने कई लोगों को शराब पीने से पहले गिलास से शराब की कुछ बूंदें छिड़कते हुए देखा होगा।

जी हां, कई बार शराबी हाथ में गिलास लेकर शराब की कुछ बूंदें जमीन पर छिड़क देते हैं। वे अपनी अनामिका उंगली को शराब में डुबोकर छिड़कते हैं। कई शराबी ऐसा करते हैं, लेकिन उन्हें खुद भी इसका कारण नहीं पता होता। ऐसे में आज हम आपको वो कारण बताने जा रहे हैं, जिसकी वजह से शराबी ऐसा करते हैं।

‘उनके शरबतों के पैसे से मस्जिद और मदरसे बनते हैं…’, बाबा रामदेव ने शरबत जिहाद का किया पर्दाफाश,  Video देख जल भून गए कट्टरपंथी

Alcohol Consumption: इस चीज ने बना दिया है पियक्कड़

ज्योतिष में छिपा है कारण

सोशल मीडिया पर खुद को ज्योतिष का जानकार बताने वाले एक शख्स ने इसका कारण बताया है। अनुराग ठाकुर नाम के इस शख्स ने बताया कि लोग शराब के गिलास में उंगली डालकर जमीन पर क्यों छिड़कते हैं। शख्स के मुताबिक इसका कारण ज्योतिष में लिखा है। कई बार तो ऐसा करने वालों को भी इसका कारण पता नहीं होता। ऐसा करने से लोगों के जीवन में शनि का प्रभाव कम हो जाता है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Anurag Rana (@anuragthakur0200)

अच्छा समय आता है?

शनिदेव को प्रसन्न करने के लिए शराब पीने वाले अक्सर यह टोटका अपनाते हैं। शख्स ने यह भी बताया कि शराब पीने से पहले ऐसा करने से आपकी किस्मत बदल सकती है। शराब में अपनी अनामिका उंगली डुबोकर उस पर छींटे मारने से लोगों के जीवन को प्रभावित करने वाले शनि शांत हो जाते हैं और उन्हें इसका अच्छा असर देखने को मिलता है। यही वजह है कि लगभग हर शराबी ऐसा करता है।

चक्रवाती तूफान…18 राज्यों में जिसका डर था वही होने वाला है, जानें मौसम दिखाएगा कौन सा विकराल रूप?

शादी से पहले बदला दूल्हा, बारात लेकर वरमाला डालने पहुंचा 40 साल का अधेड़; खुली पोल तो जमकर मचा बवाल

Tags:

Alcoholic People Rulesdipping fingers in liquor before drinkingdipping fingers in sharabHoli 2025
Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue