संबंधित खबरें
श्मशान में खाई हड्डियां, चिता की राख संग करना पड़ा…'आईआईटीयन बाबा' ने बताया कैसा होता है अघोरियों का भोजन, देखकर ही…?
अपने 1 करोड़ की इंश्योरेंस पॉलिसी में नॉमिनी बना गई अपना लिव-इन पार्टनर ये लड़की, लेकिन यही पैसा बन गया इसकी हत्या का कारण, जानें पूरी खबर?
स्टेज पर सरमा रहे जीजा के पास चुपके से बैठी साली, फिर दबोचकर किया ऐसा काम, शर्म से पानी-पानी हो गाए दूल्हा
साध्वी नहीं हैं हर्षा रिछारिया? जटाएं नकली…आंखों में लगाती हैं लेंस, मां ने खोल दिया ऐसा राज, मच गया तहलका
Video: आसमान से बरसी आग, कांप गई धरती, पहली बार रिकॉर्ड हुआ धरती पर उल्कापिंड गिरने का वीडियो
जेल के अंदर गूंजती है महिला कैदियों की चीखें, जेलर करता है घिनौना काम, बाहर आकर इस लड़की ने सुनाई दर्द भरी सच्चाई
India News (इंडिया न्यूज़), Anushka-Virat, दिल्ली: बॉलीवुड के प्यार भरें कपल अनुष्का शर्मा और विराट कोहली जिनकी सोशल मीडिया पर करोड़ों में फॉलोइंग है। वही उनके विरुष्का फैंस भी उनकी तस्वीरों का इंतजार करते रहते हैं लेकिन कपल अपनी पर्सनल जिंदगी को सबसे छुपा के रखना ही पसंद करता है और कपल काफी कम तस्वीर ही साथ में पोस्ट करता है। लेकिन कुछ दिनों पहले विराट कोहली ने बारबाडोस वेकेशन से एक प्यारी सी तस्वीर शेयर की थी। जिसमें वह और अनुष्का कैफे के बाहर बैठे नजर आए थे। वहीं अब एक और वेकेशन की तस्वीर सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रही है।
सोशल मीडिया अकाउंट पर विराट कोहली ने अनुष्का शर्मा और अपनी तस्वीर शेयर की जिसमें वह बारबाडोस में बैठकर लंच करते हुए देखे जा सकते हैं। जिसके साथ क्रिकेटर ने लिखा ‘सम ऑफ द बेस्ट फूड’ वहीं अब एक नई तस्वीर सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रही है। इसमें अनुष्का और विराट चेयर पर बैठे नजर आ रहे हैं। जिसमें कपल अपनी खाने को एंजॉय करते देखा जा सकता है। वही इस तस्वीर में कपल कैफे ऑनर के साथ पोज़ देते हुए नजर आ रहे हैं।
तस्वीर में अनुष्का शर्मा को सफेद सैंडल के साथ बड़े आकार की नीली शर्ट ड्रेस में बेहद खूबसूरत अदांज में देखा गया। इस दौरान विराट कोहली ब्लैक टी के साथ फ्लोरल-प्रिंटेड शॉर्ट्स में नजर आ रहे हैं। विरुष्का के फैंस ने पोस्ट पर प्यार की बौछार की, और जबकि एक फैमन ने लिखा, “राजा और रानी,” कई अन्य ने दिल वाले इमोजी बनाए।
इसी बीच शनिवार को अनुष्का शर्मा को पैपराजी ने मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट किया। वह प्रिंटेड सफेद और आड़ू अनारकली सूट में बेहद खूबसूरत लग रही थीं, जिसमें कुर्ता, पलाज़ो पैंट और दुपट्टा था और उन्हें एक साधारण सफेद कपड़े का बैग ले जाते हुए देखा गया था। वीडियो वायरल हो गया, और प्रशंसकों ने उनकी सादगी और शानदार देसी लुक की सराहना की!
काम के मोर्चे पर, अनुष्का शर्मा अगली बार क्रिकेटर झूलन गोस्वामी के जीवन पर एक स्पोर्ट्स बायोपिक, चकदा एक्सप्रेस में दिखाई देंगी। प्रोसित रॉय द्वारा निर्देशित यह फिल्म एक प्रमुख ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होगी।
ये भी पढ़े: राजकुमार ने की सनी और गदर 2 की तारीफ, इंस्टाग्राम पर शेयर की तस्वीर
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.