Vitamin A: विटामिन ए को स्किन और हेयर की ग्रोथ के लिए काफी अच्छा अल्टरनेटर माना जाता है। एनसीबीआई के मुताबिक बाल और त्वचा को स्वस्थ बनाने के लिए विटामिन ए कारगर होता है। अगर विटामिन ए की कमी शरीर के अंदर हो जाए तो इससे बाल और स्कैन दोनों ही एक साथ खराब होने लगती है। ऐसे में हम आज की रिपोर्ट में आपको विटामिन ए क्रीम की ऐसी कलेक्शन के बारे में बताएंगे जो आपके शरीर की इस रिक्वायरमेंट को पूरा करेगी। साथ ही एक एजिंग से भी बचाएगी और स्किन पर झुरिया नहीं होने देगी।
इस क्रीम में विटामिन ए की मात्रा को भरपूर पाया जाता है। जिससे झुरियां दूर हो जाती हैं। साथ ही स्किन ग्लो करने लगती है। अगर आपकी स्किन ड्राई हो चुकी है। तो यह क्रीम इस्तेमाल करके आप उसे सही कर सकते हैं। इस क्रीम का इस्तेमाल आप सोने से पहले चेहरे को साफ करके करें यह क्रीम स्किन को फ्लालेस बनाती है और स्किन को टाइट भी करती हैं।
इस क्रीम के अंदर भी विटामिन ए की मात्रा को भरपूर पाया जाता है। अगर स्किन में इचिंग दिखने लग गई है। तो इस क्रीम का इस्तेमाल करके उसे छुपाया जा सकता है। साथ ही क्रीम पूरी तरीके से फ्रेगरेंस फ्री होती है और नेचुरल इनग्रेडिएंट से बनी हुई होती है। इस क्रीम को लगाने से स्किन सॉफ्ट होती है और आप अपनी स्किन को UV किरणों से भी बचा सकते हैं। अगर आपकी स्क्रीन पर इरिटेशन होना शुरू हो गई है। तो मतलब यह क्रीम कारगर साबित हो रही हैं।
अगर आपकी स्किन ड्राई हो चुकी है। तो यह क्रीम उसके लिए एक बहुत अच्छा ऑप्शन मानी जा सकती है। इसकी मदद से आप अपनी स्किन को मोस्टराइस कर सकते हैं और उससे स्किन रीजेनरेट हो सकती है। इसमें विटामिन ए के साथ विटामिन डी की मात्रा को भी पाया जाता है। जो स्क्रीन के लिए अति आवश्यक है। इस क्रीम को पूरी तरीके से नॉनटॉक्सिक बनाया गया है और यह स्किन को चिपचिपा भी नहीं बनाती। वही सनबर्न से बचाने के लिए भी क्रीम काफी कारगर साबित हुई हैं।
इस क्रीम में विटामिन ए और बी फाइव की मात्रा भरपूर होती है। जो स्किन को सभी तरह की प्रॉब्लम से दूर करती है। इस क्रीम से आपकी स्किन मोस्टराइस तो होती ही है। साथ में हेल्दी भी रहती है। वही क्रीम धूप की किरणों से भी स्किन को बचाती है। अगर आप भी अपनी स्किन को स्मूथ और नरेश करना चाहते हैं। तो यह क्रीम आपके लिए एक अच्छा ऑप्शन हो सकती हैं।
इस क्रीम के अंदर कोकोनट ऑयल और कई सारे विटामिंस की मात्रा पाई जाती है। जो स्किन पर पाई जाने वाली फाइन लाइंस और कई स्किन प्रॉब्लम्स को दूर करने में मददगार है। साथ ही इसे स्किन व्हाइटनिंग के लिए इस्तेमाल किया जाता है। वही क्रीम का लगातार इस्तेमाल करने से डेड स्किन भी निकल जाती है। अगर आपके चेहरे पर भी फाइन लाइंस है तो यह क्रीम का इस्तेमाल करके आप उन्हें दूर कर सकते हैं।
ये भी पढ़े: आर्थिक समस्या को दूर करने के लिए सिंदूर से करें ये खास 6 उपाय
Manmohan Singh Antim Darshan Update: पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का पूर्ण राजकीय सम्मान से होगा…
Former PM Manmohan Singh: 26 से मनमोहन सिंह का वो गहरा नाता
Story of Late Manmohan Singh Ji: आखिर क्यों मनमोहन सिंह को कहा गया एक्सीडेंटल प्राइम…
India News (इंडिया न्यूज),UP Weather : UP में अगले 2 दिन मौसम का मिजाज बिगड़ने…
India News (इंडिया न्यूज),UP News: पिलखुवा(हापुड़) में एलिवेटेड फ्लाईओवर के नीचे हाईवे-09 पर तेज रफ्तार…
Today Rashifal of 27 December 2024: 27 दिसंबर 2024 का दिन विशेष रूप से मिथुन,…