संबंधित खबरें
एक्सीडेंट के बाद ट्रक में फंस गया ड्राइवर, अधमरे इंसान के साथ लोगों ने किया ये घिनौना काम, Video में देखें कैसे मरती है इंसानियत?
खेत में नाग को मिली गंदी मौत…नागिन ने देखा खौफनाक नजारा, इंसानों के सामने करने लगी विलाप, देखें Video
भारत के इस मंदिर के दानपत्र में मिला 13 अरब का खजाना, 4000 किलो सोना देख कर अमीर देशो के उड़े होश
उम्र कैद की सजा 14 से 20 साल में कैसे हो जाती है पूरी? आखिर इसे क्यों कहा जाता है ‘आजीवन कारावास’?
दुनिया के सिर्फ 6 देशों के पास है पनडुब्बी, कौन है सबसे ज्यादा शक्तिशाली? कितना है भारत में दम?
दुनिया की इस जगह पर मौजूद हैं ये निकी आखों वाले खूंखार लोग, देख के दहल जाएगा आपका भी दिल, सच जान उड़ जाएंगे आपके होश!
India News (इंडिया न्यूज़), Vivah 3 Bhojpuri Movie: भोजपुरी बॉक्स ऑफिस पर विवाह सीरिज की तीसरी फिल्म ‘विवाह 3’ का फर्स्ट लुक आज रिलीज कर दिया गया है। इस फिल्म में एक बार फिर से प्रदीप पांडेय चिंटू मुख्य भूमिका में नज़र आयेंगे। वहीं फिल्म में आम्रपाली दुबे इस दफे फिल्म विवाह की फ्रेंचाईजी में चिंटू के अपोजिट मुख्य भूमिका के लिए चुनी गयीं है। दोनों का प्रजेंस फिल्म के फर्स्ट लुक में एक्साइटमेंट को बढाने वाला दिख रहा है। फिल्म का फर्स्ट लुक आउट होने के साथ ही यह शोसल मीडिया पर खूब वायरल होना लगा है। यशी फिल्म्स अभय सिन्हा व रेणु विजय फिल्म्स एंटरटेनमेंट प्रस्तुत निर्माता निशांत उज्जवल की इस फिल्म को लेकर भोजपुरी फिल्म के चाहने वालों को बेसब्री से इंतज़ार रहेगा। इस सीरिज की हर एक फिल्म पिछली फिल्म के रोमांच से आगे निकल रही है।
फिल्म ‘विवाह 3’ के फर्स्ट लुक की बात करें तो इसमें एक फोल्ड किये हुए कागज के पन्नों में चिंटू और आम्रपाली की परछाई दिख रही है। तो वहीँ एक फ्रेम में वे शादी के जोड़ें में दोनों नज़र आये हैं। फिल्म के फर्स्ट लुक को देखकर तो साफ़ लगता है कि, फिल्म पारिवारिक और सामाजिक होगी। लेकिन इस फिल्म का निर्देशन मशहूर फिल्म निर्देशक रजनीश मिश्रा कर रहे है, जो कि इस बात को पुख्ता करता है कि फिल्म एक बार फिर से बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचाने आ रही है। इस बात में प्रदीप पांडेय चिंटू की भी सहमती है कि, फिल्म ‘विवाह 3’ दर्शकों के बीच, ख़ासकर महिला दर्शकों को अपनी ओर खूब आकर्षित करने वाली है।
इसी को लेकर चिंटू ने कहा कि, हमारी फिल्म एक क्लास के साथ – साथ मास ओरिएंटेड भी है। आगे कहा कि, आम्रपाली दुबे के साथ विवाह सीरिज की यह हमारी दूसरी फिल्म है और मुझे यकीन है कि यह फिल्म भी एक बार फिर बाजी मारेगी। साथ ही उन्होंने कहा कि फिल्म ‘विवाह 3’ में भी मेरा शानदार किरदार है। इस किरदार में दर्शकों को मैं खूब पसंद आने वाला हूं।
इसके अलावा फिल्म को लेकर निर्माता निशांत उज्जवल का कहना है कि, दिल थाम कर बैठिये। एक मजेदारी फैमली ड्रामा वाली फिल्म लेकर हम लोग तैयार हैं। इसकी एक झलक फर्स्ट लुक में दिखी है। जल्द ही फिल्म का ट्रेलर भी सामने आएगा। उन्होंने कहा कि हमने बतौर निर्माता इस फिल्म को बिग स्केल पर रेडी किया है। फिल्म में सभी कलाकारों की दिल में उतरने वाले किरदार दिया गया है, जो उन्होंने बखूबी निभाया भी है। इस बार हमारी फिल्म को रजनीश मिश्रा डायरेक्ट कर रहे हैं तो समझा जा सकता है कि हम किस तरह की फिल्म को लेकर आने वाले हैं। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि, भोजपुरी के ग्राप और क्वालिटी को उपर ले जाने में हमारी यह फिल्म भी मददगार साबित होगी।
निशांत ने आगे बताया कि, फिल्म ‘विवाह 3’ में प्रदीप पांडेय चिंटू और आम्रपाली दुबे के साथ संयुक्ता राय, अवधेश मिश्रा, संजय पांडेय, रोहित सिंह मटरू, राम सुजन सिंह, मनोज द्विवेदी, रजनीश झा,अनिता रावत, निशा सिंह, स्पेशल गाना यामिनी सिंह,अविनाश तिवारी, अजय कुमार निरहुआ और बबलू खान प्रमुख भूमिकाओं में नजर आयेंगे। सह निर्माता डॉ संदीप व सुशांत उज्जवल हैं। छायांकन महेन्द्र शेरला और गीतकार रजनीश मिश्रा, प्रफुल तिवारी और अभिजीत मिश्रा हैं। एक्शन एस मल्हेश और कोरियोग्राफर मोना शेख, मनोज गुप्ता व लक्की विश्वकर्मा हैं।
Read Also:
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.