Hindi News / Trending / What Is The Price Of Parineeti And Raghavs Ring The Ring Is Worth Lakhs

Parineeti And Raghav: क्या है परिणीति और राघव की रिंग का प्राइस, लाखों की है अंगूठी

India News (इंडिया न्यूज़), Parineeti And Raghav, दिल्ली: परिणीति और राघव चड्ढा अब एक दूसरे के बंधन में बंध चुके हैं और जल्द ही उनकी शादी का भी अनाउंसमेंट को भी कर दिया जाएगा। जिसके लिए उनके फैंस काफी बेसब्री है। जैसा कि सभी को पता है की परिणिति ने मनीष मल्होत्रा का आउटफिट पहना […]

BY: Simran Singh • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

India News (इंडिया न्यूज़), Parineeti And Raghav, दिल्ली: परिणीति और राघव चड्ढा अब एक दूसरे के बंधन में बंध चुके हैं और जल्द ही उनकी शादी का भी अनाउंसमेंट को भी कर दिया जाएगा। जिसके लिए उनके फैंस काफी बेसब्री है। जैसा कि सभी को पता है की परिणिति ने मनीष मल्होत्रा का आउटफिट पहना था और उसी को मैच करते हुए राघव ने भी वुक को केरी रिया था। दोनों के लुक को काफी बेहतर माना जा रहा था लेकिन सबकी नजर जाकर उन दोनों की इंगेजमेंट रिंग पर टिकी थी।

Raghav And Parineeti PC- Social Media

Raghav And Parineeti PC- Social Media

दुनिया का वो अद्भुत गांव, जहां लोग खाना एक देश में खाते हैं और सोने के लिए दूसरे देश जाते हैं, हैरान कर देगी इसकी कहानी

Parineeti And Raghav

राघव और परिणीति के इंगेजमेंट रिंग का क्या है प्राइस

वही अब फैंस जानना चाहते हैं कि राघव और परिणीति की इंगेजमेंट रिंग का प्राइस क्या है? जिसे लेकर खबरें सामने आ गई है। रिपोर्ट के मुताबिक बताया जा रहा है कि परिणिति की बड़ी सी डायमंड रिंग का प्राइस 4 लाख रुपये है। वहीं दूसरी तरफ राघव के सिंपल से रिंग का प्राइस 1.2 लाख रुपए हैं।

Ring Price PC- Social Media

Ring Price PC- Social Media

कब होगी राघव और परिणीति की शादी

जैसा कि सभी को पता है कि राघव चड्ढा और परिणीति काफी लंबे समय से एक दूसरे के दोस्त है। उन दोनों ने ही लंदन में सेम कॉलेज से इकोनॉमिक्स की पढ़ाई करी थी। वही अभी बताया जा रहा है कि दोनों इस साल के आखिर तक या फिर अक्टूबर के आखिरी महीने तक शादी के बंधन में बंध सकते हैं।

 

ये भी पढ़े: अमिताभ और अनुष्का के खिलाफ एक्शन के लिए तैयार मुंबई पुलिस, बाइक मामले की सच्चाई आई सामने

Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue