Hindi News / Trending / While The Mother Kept Suffering The Daughter Kept Making Reels The Girl Did Not Stop Her Disgusting Acts Even In The Hospital You Will Be Shocked To See The Viral Video

उधर तड़पती रही मां इधर बेटी बनाती रही रील… हॉस्पिटल में भी अपनी घिनौनी हरकतों से बाज नहीं आई लड़की, वायरल वीडियो देख उड़ जाएंगे होश

Girl Dance In Hospital: एक लड़की इंस्टाग्राम रील बनाने के लिए अस्पताल के वार्ड में डांस कर रही है जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है, इस वीडियो के बैकग्राउंड में देखा जा सकता है कि, लड़की की बीमार मां बेड पर है।

BY: Yogita Tyagi • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

India News (इंडिया न्यूज), Girl Dance In Hospital : आजकल लोग फेमस होने के लिए कुछ भी करने को तैयार रहते हैं। रिश्ते-नाते किसी का भी कोई मोल नहीं रह गया है। इंस्टा रील बनाने के लिए लोग सारी हदें पार करते जा रहे हैं। दरअसल, एक लड़की इंस्टाग्राम रील बनाने के लिए अस्पताल के वार्ड में डांस कर रही है जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है, इस वीडियो के बैकग्राउंड में देखा जा सकता है कि, लड़की की बीमार मां बेड पर है। इस पर लोगों ने विरोध जताया है। नेटिजेन्स ने इस वीडियो को असंवेदनशील और अपमानजनक बताया है। फिलहाल वीडियो कहां का है, इसकी जानकारी अभी तक सामने नहीं आई है। @rimal_twinki नाम के यूजर हैंडल से इंस्टाग्राम पर अपलोड किए गए वीडियो का कैप्शन था, “कृपया बैकग्राउंड को नजरअंदाज करें”, जिसने इंटरनेट पर लोगों का गुस्सा भड़क रहा है।

लड़की का कैप्शन पढ़ आ जाएगी शर्म

एक लड़की जो एक बॉलीवुड गाने पर खुशी से नाचती हुई दिखाई दे रही है, उसके पीछे उसकी माँ अस्पताल के बिस्तर पर लेटी हुई है। लड़की ने अपनी पोस्ट में लिखा, “यह वह वीडियो है जिसे मैंने कुछ दिन पहले शूट किया था और उस समय यह समय बिताने का एकमात्र स्रोत था। मम्मी ठीक थीं और छुट्टी मिलने में बहुत समय था, फिर मैंने उस समय का उपयोग करने का फैसला किया क्योंकि मुझे इस गाने के डांस स्टेप बहुत पसंद हैं। मैं इसे बाद में हटा सकती हूँ और अगर मुझे समय मिला तो मैं अच्छे कपड़ों के साथ एक नया वीडियो बनाऊँगी।”

लड़का निकला पूर्ण मांगलिक, पति के बाहों में जैसे ही गई दुल्हन हुआ कुछ ऐसा की फट गई पीठ! वीडियो देख खड़े हो जाएंगा रोंगेटे

Girl Dance In Hospital

आखिर क्या है हलाला का मतलब? इस इस्लामिक प्रथा को लेकर क्यों भड़कीं हसीन जहां, सभी कट्टर मौलानाओं को ले लिया आड़े हाथों

वीडियो तेजी से हुआ वायरल

ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है और लड़की को आलोचना का सामना करना पड़ रहा है क्योंकि कई उपयोगकर्ताओं ने उसके वीडियो को बेहद परेशान करने वाला और असंवेदनशील पाया है। नेटिज़ेंस ने समर्थन दिखाने के बजाय अपनी बीमार माँ के सामने नाचने के उसके विकल्प पर भी सवाल उठाए हैं। लड़की का वीडियो लगभग सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर तेज़ी से वायरल हो रहा है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Unfolding India (@unfolding.india)

नेटफ्लिक्स की ये नई सीरीज को देखकर कांप गए ब्रिटेन के प्रधानमंत्री, ऐसा क्या है जो 13 साल के बच्चे से घिन हो जाएगी? अंग्रजों के देश में मचा बवाल

Tags:

Girl Dance In Hospital
Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue