इंडिया न्यूज, मुंबई:
Who is Sameer Wankhede kon hai sameer wankhede: ड्रग्स माफियाओं के लिए सिरदर्द बन चुके एनसीबी के जोनल अधिकारी समीर वानखेड़े इन दिनों खूब सुर्खियों में है। आर्यन ड्रग्स केस में समीर वानखेड़े पर कई गंभीर आरोप लगे हैं जिसके बाद उन्हें मंगलवार को दिल्ली आने के लिए कहा गया है। कौन हैं समीर वानखेड़े, जिनसे थर-थर कांपते हैं ड्रग्स माफिया और क्या है उनके काम करने का अंदाज, आइए जानते हैं-
समीर वानखेड़े का जन्म वर्ष 1984 में महाराष्ट की मायानगरी में ही हुआ है। यहीं से उन्होंने स्कूली शिक्षा हासिल की है। आर्यन के पिता एक पुलिस अधिकारी थे। समीर ने 2017 में मराठी अभिनेत्री क्रांति रेडकर से शादी कर ली जो कि गंगाजल फिल्म में अभिनय निभा चुकी हैं। समीर वानखेड़े और क्रांति की दो जुड़वां बेटियां हैं जिनके नाम जिया और जायदा हैं।
Who is Sameer Wankhede kon hai sameer wankhede
बालपन से ही समीर पिता को देखते हुए आईएएस बनने का सपना बुनने लगे थे। जिसके लिए उन्होंने जी तोड़ मेहनत की। पढ़ाई पूरी होने के बाद समीर ने सिविल परिक्षा की परिक्षा दी और वह इसमें खरे उतरे। 2008 में वह आईएएस बन गए। भारतीय राजस्व सेवा ज्वाइन करने के पश्चात दी उन्हें छत्रपति शिवाजी अंर्तराष्टÑीय हवाई अड्डे पर बतौर डिप्टी कस्टम कमिश्नर नियुक्त कर दिया गया। जहां सेलिब्रिटिज का आना जाना लगा रहता था।
तब अधिकारी, कर्मचारी इनके साथ फोटो खिंचवाने के लिए आगे पीछे भागते थे। उस समय समीर वानखेड़े ने पाया कि विदेश से लौटते समय सेलिब्रिटिज न सिर्फ भारी भरकम सामान लेकर आते थे जो उनके सहायक उठाते थे, बल्कि लगेज से भारी फिल्मी हस्तियों के नखरे होते थे।
इन सब बातों को देखते हुए वानखेड़े ने अपने अधीनस्थ कर्मचारियों को ऐसा करने से मना करते हुए सामान की चेकिंग करने के निर्देश दिए। समीर शुरू से ही असूलों व नियमों के लिए आदर्श अधिकारी माने जाते हैं। इसीलिए उनके कामों को देखते हुए आंध्र प्रदेश फिर दिल्ली में तैनाती मिली।
Sameer Wankhede को नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो में बतौर जोनल डायरेक्टर तैनात कर दिया। एनसीबी में कार्य करते हुृए उन्होंने ड्रग्स के खिलाफ अभियान छेड़ दिया ओर कई फिल्मी हस्तियों को बेनाब कर दिया। जिसमें हंसी रानी, भारती अरोड़ा समेत हर्ष लिम्बाचिया को समीर घेरे में ले चुके हैं।
Sameer Wankhede की छवि एक ऐसे अधिकारी की है जो बिना किसी के दबाव में काम करते हैं। उन्होंने एनसीबी में काम करते हुए कई सेलिब्रिटी पर कार्यवाई करते हुए शुरूआती 2 सालों में ही करीब 17 हजार करोड़ रुपये के नशे और ड्रग्स कारोबार का पदार्फाश किया. यही नहीं जब समीर वानखेड़े 2010 में महाराष्ट्र सेवा कर विभाग में तैनाती के बाद उन्होंने बॉलीवुड की 200 हस्तियों समेत 2500 टेक्स चोरों पर कार्रवाई की है।
3 अक्टूबर को गोवा क्रूज शिप ड्रग का भंडाफोड़ करने के बाद समीर वानखेड़े चर्चा में हैं। बॉलीवुड के किंग खान शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान को हिरासत में लेकर मामले की जांच जारी है। इस मामले में एक नया मोड़ सामने आया है। दरअसल नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के एक गवाह प्रभाकर सेल ने दावा किया है कि एनसीबी ने उनसे कोरे कागजात पर हस्ताक्षर करवाए थे, जिसके बाद से समीर को गंभीर रिश्वत के आरोपों का सामना करना पड़ रहा है। प्रभाकर ने दावा किया है कि एनसीबी के जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े और अन्य ने शाहरुख खान से उनके बेटे आर्यन खान को रिहा करने के लिए 25 करोड़ रुपए की मांग की थी।
प्रभाकर सेल ने अपने हलफनामे में दावा करते हुए कहा है कि गोसावी ने 25 करोड़ रुपए की मांग की है, लेकिन आर्यन खान की रिहाई सुनिश्चित करने के लिए 18 करोड़ रुपए पर समझौता किया गया है। इस मामले में गवाह बनाते हुए समीर वानखेड़े ने मुझसे 8 से दस कोरे कागजों पर साइन कराए थे। हालांकि, एनसीबी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने आरोपों सिरे से नकारते हुए उन्हें “पूरी तरह से झूठा और दुर्भावनापूर्ण” करार दिया है।
क्रूज ड्रग्स जब्ती के मामले में अपने ऊपर लगे रंगदारी के आरोपों के खिलाफ समीर वानखेड़े ने सोमवार को विशेष अदालत का दरवाजा खटखटाया है। एनआइए और वानखेड़े ने अपने हलफनामे में कहा कि यह मामले में बाधा उत्पन्न करने और जांच को बाधित करने का प्रयास था। एनसीबी ने अपने हलफनामे में मांग करते हुए कहा है कि सबूतों या जांच के साथ कोई छेड़छाड़ नहीं होनी चाहिए, जबकि वानखेड़े ने अपने खिलाफ लगे आरोपों का खंडन किया है।
समीर वानखेड़े ने रविवार को मुंबई पुलिस आयुक्त हेमंत नागराले को भी पत्र लिखा था, जिसमें अज्ञात व्यक्तियों द्वारा उनके खिलाफ कथित सतर्कता से संबंधित मुद्दे के संबंध में उन्हें गलत तरीके से फंसाने के लिए संभावित कानूनी कार्रवाई से सुरक्षा की मांग की थी। 2008 बैच के आईएएस अधिकारी वानखेड़े ने नाम लिए बिना नागराले को लिखे पत्र में दावा किया था कि उनके खिलाफ अत्यधिक सम्मानित सार्वजनिक पदाधिकारियों द्वारा सार्वजनिक मीडिया पर जेल और बर्खास्तगी की धमकी जारी की गई है।
Also Read : Sameer Wankhede ने कोर्ट में दाखिल किया एफिडेविट, बोले-मुझे और मेरे परिवार को टारगेट किया जा रहा
Sameer Wankhede की ईमानदारी का जिक्र 2011 में सोने से बनी क्रिकेट विश्वकप की ट्रॉफी से जोड़कर भी देखा जाता है जब वानखेड़े ने ट्रॉफी को तब तक मुंबई हवाई अड्डे से बाहर जाने नहीं दिया, जब तक ड्यूटी चार्ज का भुगतान नहीं हुआ। वहीं 2013 में समीर वानखेड़े ने मशहूर गायक मीका सिंह को मुंबई एयरपोर्ट पर विदेशी मुद्रा के साथ पकड़ा था।
समीर वानखेड़े का नाम सुर्खियों में आया जब सुशांत सिंह राजपूत की मौत हुई। तब समीर ने ही ड्रग्स रैकेट का भंडाफोड़ करते हुए एनसीबी ने रिया चक्रवर्ती, दीपिका पादुकोण, सारा अली खान, रकुल प्रीत सिंह समेत कई अन्य फिल्मी हस्तियों पर नकेल कसी थी। समीर वानखेड़े ने ड्यूटी निभाते हुए महज दो साल में 87 करोड़ रुपए का राजस्व भी सरकारी खजाने में जमा करवा दिया है। जोकि अभी तक मुंबई में एक रिकॉर्ड राजस्व माना जाता है।
Also Read : Aryan Drug Case एनसीबी और एनसीपी में क्यों बढ़ती जा रही है तकरार