Hindi News / Trending / Whom Everyone Thought Was A Poor Old Lady Turned Out To Be A Millionaire

जिसको समझा था सब ने गरीब बुढ़िया, निकली वो करोड़पति, मरने के बाद वसीयत से हो गया बड़ा खुलासा

Secret Millionaire Woman : हिल्दा लेवी केंट के व्हिसिलटेबल में 1970 के बने हुए एक सेमी डिटैच्ड घर में रहती थी। उनकी मौत 98 साल की उम्र में हो गई थी। इसके बाद जब उनकी वसीयत पढ़ी गई, तो सभी के होश उड़ गए।

BY: Shubham Srivastava • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

India News (इंडिया न्यूज), Secret Millionaire Woman : आज के समय में किसी शख्स को देखकर ये बता पाना कि वो अमीर है या नहीं बहुत मुश्किल है। आमतौर पर लोग सामने वाले शख्स का पहनावा और रहन-सहन देखकर पता लगा लेते हैं कि वो अमीर है या गरीब लेकिन हम आपको जो खबर बताने वाले हैं उसे जानकर आप कभी भी पहनावा और रहन-सहन देखकर किसी शख्स को जांचने की गलती नहीं करेंगे।

यहां पर हम हिल्दा लेवी नाम की एक महिला की कहानी बताने जा रहे हैं। जो कि एक गरीब महिला थी और काफी बुरी हालात में रहती थी। लेकिन जब उसकी वसीयत पढ़ी गई, तो लोगों को अपने कानों पर यकीन नहीं हुआ। उन सब के होश उड़ गए कि आखिर ये हो कैसे सकता है।

‘अनदर राउंड, निकिता मेरी…’, पहले कार से लोगों को कुचला, फिर बाहर निकलकर चिल्लाने लगा सिरफिरा युवक, Video में देखें रईसजादे की हेकड़ी

(Representative Image) Secret Millionaire Woman

हिल्दा लेवी की वसीयत में ऐसा क्या था?

हिल्दा लेवी केंट के व्हिसिलटेबल में 1970 के बने हुए एक सेमी डिटैच्ड घर में रहती थी। उनकी मौत 98 साल की उम्र में हो गई थी। इसके बाद जब उनकी वसीयत पढ़ी गई, तो सभी के होश उड़ गए। वसीयत में कुल 1.4 मिलियन पाउंड यानि लगभग 16 करोड़ रुपये का ब्यौरा था। इसमें से साढ़े 5 करोड़ रुपये उसके दोस्तों और कैंटरबरी अस्पताल को दिए गए थे। इसके अलावा करीब 3 करोड़ रुपये लंदन के Whitstable Healthcare and Moorfields Eye Hospital में उसके दोस्तों के नाम किए गए थे। चैरिटी में दिए गए पैसों के बारे में सुनकर लोग दंग रह गए क्योंकि महिला का घर काफी बुरी हालत में था, जिसे देखकर बिल्कुल नहीं लगता था कि वो करोड़ों की मालकिन है।

गरीब महिला को कहां से मिला इतना पैसा?

एक गरीब महिला के पास अगर इतना पैसा हो तो सवाल तो उठेंगे ही। बाद में जानकारी सामने आई की वो जर्मनी से इंग्लैंड एक रिफ्यूजी के तौर पर 1930 के दशक में आई थी। उसके परिवार की मौत होलोकॉस्ट में हो चुकी थी। वो अनाथ थी, जिसे इंग्लैंड में एलन जेफरी नाम की महिला ने एडॉप्ट किया था। वो डॉक्टर फ्रीडरिक और मिसेज़ इर्मा लेवी की बेटी थी।

उसने इंग्लैंड में अपना पूरा जीवन जिया। बात रही उसके पैसों की, तो पता चला कि ये उसके एक अंकल की प्रॉपर्टी में मिला हिस्सा था, जो अमेरिका में जाकर बस गए थे। उन्होंने अपनी 300 करोड़ से भी ज्यादा संपत्ति को भाई-बहनों के परिवारों और दूर के रिश्तेदारों में बांट दिया था। हिल्दा को भी वही प्रॉपर्टी मिली थी।

भूल जाइए नास्त्रेदमस, मार्केट में आया ‘प्रलय का पैगंबर’, अब तक जितनी भी भविष्यवाणियां की सब हुई हैं सच

एक ही परिवार से न सिर्फ 1 बल्कि तीन बच्‍चों ने पास कर डाली नीट परीक्षा, लोगों ने नामकरण कर कहां- ‘डॉक्‍टर फैमिली’

Tags:

Secret Millionaire Womanwill of poor woman

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue