Hindi News / Trending / Why Is This Done With The Bodies Of Eunuchs After Their Death You Will Be Shocked To Know The Whole Story

मरने के बाद किन्नरों के शवों के साथ क्यों किया जाता है ऐसा काम? पुरा मामला जान पैरों तले खिसक जाएगी जमीन

किन्नरों की शवयात्रा बिल्कुल अलग होती है। किन्नर मृतक के शव को खड़ा करके अंतिम संस्कार के लिए लेकर जाते हैं।

BY: Shubham Srivastava • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

India News (इंडिया न्यूज), Kinnar Last Rites : देश में किन्नरों को लेकर कई सारी भ्रांतियां हैं। कुछ सही हैं और कुछ गलत। उन्हीं में से एक ये भी है कि किन्नरों की मौत के बाद किन्नर समाज के लोग उस शव को जूतों और चप्पलों से पीटते हैं। कुछ लोग इसको सही बताते हैं तो कुछ लोग इसको झूठ समझते हैं। आज हम आपको इसके पीछे क्या कारण होता है और क्यों मरने के बाद उनके साथ ऐसा सलूक किया जाता है। वैसे तो उनके अंतिम संस्कार में कोई भी बाहरी व्यक्ति नहीं शामिल होता है। आज हम आपको इसके पीछे की वजह बताएंगे।

क्यों मारे जाते हैं जूते-चप्पल?

जानकारों के मुताबिक किन्नर की मौत होने के बाद किन्नर समाज के लोग उस शव को चप्पलों से पीटते हैं. क्योंकि किन्नर समुदाय के लोग अपने जीवन को अभिशप्त मानते हैं। यही कारण है कि शव यात्रा से पहले मृतक को जूते-चप्पलों से पीटकर गालियां दी जाती हैं। इसकी वजह ये भी है कि अगर मृत किन्नर ने कोई अपराध किया हो तो जाते-जाते उसका प्रायश्चित हो जाए और अगला जन्म आम इंसान का मिले। यहीं नहीं जानकारी के मुताबिक किन्नर समुदाय में एक भी किन्नर की मौत के बाद पूरा का पूरा वयस्क किन्नर समुदाय पूरे एक सप्ताह तक व्रत करता है और मृतक के लिए दुआएं मांगता है।

4 शादी के बाद भी नहीं भरा जी? ख्वाहिश सुनकर मौलाना ने भी जोड़ लिए हाथ, Video में दी ऐसी सलाह देखकर पीट लेंगे माथा

Kinnar Last Rites : किन्नर अंतिम संस्कार

जिंदा महिला का पोस्टमार्टम? सट्रेचर पर अचानक सुनाई दी ऐसी आवाज, मुंह को आ गया कलेजा!

रात में निकलती है किन्नर शवयात्रा

जानकारी के लिए बता दें कि किन्नर की शवयात्रा रात में निकलती है और इसमें कोई बाहरी व्यक्ति शामिल नहीं हो सकता है। ऐसी मान्यता है कि आम लोग अगर मृत किन्नर का शरीर देखते हैं, तो मृतक को दोबारा किन्नर का ही जन्म मिलता है, इसलिए किन्नर की शवयात्रा रात में निकलती है। किन्नरों की शवयात्रा बिल्कुल अलग होती है। किन्नर मृतक के शव को खड़ा करके अंतिम संस्कार के लिए लेकर जाते हैं। वहीं किन्नरों के बीमारी या मौत की खबर बाहर किसी व्यक्ति को नहीं दी जाती है।

इसके अलावा किन्नरों के पास आध्यात्मिक शक्ति होती है, जिससे उन्हें मौत का आभास हो जाता है। इसलिए मौत से पहले किन्नर कहीं आना-जाना और यहां तक कि खाना भी बंद कर देते हैं। इस दौरान वे सिर्फ पानी पीते हैं और ईश्वर से अपने और दूसरे किन्नरों के लिए दुआ करते हैं।

शादी के बाद खुला राज, पत्नी निकली असली ‘पिसाच’, अब रोज पति के साथ करती है ये काम…

Tags:

Kinnar Last Rites

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue