Hindi News / Trending / Will Urvashi Rautela Become The Wife Of Pakistani Cricketer Naseem Shah Sends Wedding Proposal To Urvashi

Naseem Shah: क्या पाकिस्तानी क्रिकेटर की बेगम बनेगी उर्वशी रौतेला? नसीम शाह ने उर्वशी को भेजा वेडिंग प्रपोजल!

इंडिया न्यूज:(Naseem Shah) अक्सर सोशल मीडिया पर क्रिकेटर ऋषभ पंत को लेकर बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला ट्रोल होती रहती हैं। इसलिए उर्वशी जहां भी जाती हैं, लोग उनके सामने ऋषभ पंत का नाम लेने से पीछे नहीं हटते हैं। लेकिन इस बार कुछ ऐसा हुआ है। जिसे उर्वशी बिना कुछ किए ही एक बार फिर से […]

BY: Priyambada Yadav • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

इंडिया न्यूज:(Naseem Shah) अक्सर सोशल मीडिया पर क्रिकेटर ऋषभ पंत को लेकर बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला ट्रोल होती रहती हैं। इसलिए उर्वशी जहां भी जाती हैं, लोग उनके सामने ऋषभ पंत का नाम लेने से पीछे नहीं हटते हैं। लेकिन इस बार कुछ ऐसा हुआ है। जिसे उर्वशी बिना कुछ किए ही एक बार फिर से सुर्खियों में छा गई है।

नसीम ने कहा- मैंने कुछ कहा तो आप लोग वायरल कर देंगे

दरअसल बता दें, हाल ही में पाकिस्तान टीम के शानदार गेंदबाजों में से एक नसीम शाह ने उर्वशी रौतेला को शादी के प्रपोज किया है। जिसका वीडियो इस समय सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इस वायरल वीडियो में नसीम शाह से एक मीडिया इंटरेक्शन में उर्वशी रोतैला के बारे में सवाल किया गया। इसके साथ ही उनकी पर्सनल लाइफ और शादी से जुड़ी हुई चीजों पे भी सवाल किया गया। जिसका नसीम जवाब देते हुए कहते है, ‘अगर मैं यहां से कुछ कह दूं तो आप लोग इसे वायरल कर देंगे। अगर दुल्हन तैयार है तो मैं शादी कर लूंगा।

चकाचौंध हो जाएगी धरती, 80 साल बाद ब्रह्मांड में होगा भयंकर विस्फोट, जानें कब दिखेगा यह अद्भुत नजारा?

Naseem Shah

नसीम शाह की वायरल वीडियो देखें

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Instant Bollywood (@instantbollywood)

गौरतलब बता दें, बीते एशिया कप 2022 के बाद उर्वशी रौतेला और नसीम शाह का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायल हुआ था। इस वायरल वीडिया को लेकर जब मीडिया ने नसीम से इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि वो उर्वशी को नहीं जानते हैं। लेकिन वहीं उर्वशी रौतेला उनकी तस्वीरों का अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया था। साथ ही दो महीने पहले नसीम शाह ने शादाब खान को शादी की शुभकामनाएं दी थी। तब उर्वशी ने नसीम के कमेंट सेक्शन में जाकर जन्मदिन की बधाई दी थी जिसके जवाब में नसीम ने थैंक्यू लिखकर उर्वशी की पोस्ट का जवाब दिया।

Also Read: राजनीति बहस पर उतरी अनुपम खेर की मां , कहा-‘तुम्हारे जैसे 10 पढ़ा लेगा वो”

Tags:

Naseem ShahUrvashi Rautela
Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue