संबंधित खबरें
शादी में बचे थे केवल दस मिनट, तभी दुल्हन ने छोड़ दिया मंडप, फिर भी दूल्हा समेत सभी ने दी जमकर शाबाशी
गली में लैला-मजनू कर रहे थे रोमांस, तभी ऊपर से होगी चप्पलों की बारिश, Video देखकर आप भी नहीं रोक पाएंगे अपनी हंसी
फिर शुरू होगी Premanand Maharaj की पदयात्रा…विरोध में खड़े हुए सोसाइटी के अध्यक्ष ने पैरों में गिरकर मांगी माफी
Viral Video: आसमान में उड़ रहा था ड्रोन, कि अचानक सामने आ गया बाज, फिर जो हुआ… देख हैरान रह गये लोग
ये हैं दुनिया के सबसे खतरनाक परमाणु देश, जानिए इनमें कहां ठहरता है भारत?
'डिप फ्रॉम होम', अब सिर्फ 500 रुपए में घर से ही लग जाएगी महाकुंभ में डुबकी, वायरल विज्ञापन पर मचा हंगामा
Emraan Hashmi Movies
India News (इंडिया न्यूज़), Emraan Hashmi Movies, दिल्ली: एक समय था जब हिमेश रेशमिया के गाने और इमरान हाशमी की अदाएं लोगों के बीच काफी मशहूर थी। इमरान हाशमी ने बॉलीवुड के अंदर रोमांस की नई परिभाषा को दिखाया था। सीरियल केसर के तौर पर बॉलीवुड के अंदर वह इतने मशहूर हुए थे कि हर कोई उनके गानों को और उनके अदाओं को पसंद करने लगा था लेकिन क्या आपको पता है कि अपने दौर में एक नई एक्ट्रेस के साथ रोमांस सीन करने वाले इमरान हाशमी की आगे जा कर वही हीरोइन भाभी बन गई थी।
‘मर्डर’, ‘जहर’ और ‘अक्सर’ जैसी फिल्मों में रोमांस का तड़का लगाने वाले इमरान हाशमी ने कमाल कर दिया था। मर्डर फिल्म में इमरान हाशमी और मल्लिका शेरावत की रोमांस ने दर्शकों के बीच तहलका ही मजाक दिया था लेकिन मर्डर से पहले पाप फिल्म रिलीज हुई थी। जिसके अंदर एक नई एक्ट्रेस के साथ रोमांस किया और उनका नाम उदिता गोस्वामी था।
Emraan Hashmi PC- Social Media
इमरान हाशमी ने अपनी अगली फिल्म जहर के अंदर उदिता गोस्वामी के साथ रोमांस किया था। फिल्म के गानों के अलावा उदिता गोस्वामी के साथ इमरान हाशमी का रोमांस भी काफी वायरल हुआ था। जिसे इमरान के कजिन मोहित सुरी ने डायरेक्ट किया था। वही बतौर डायरेक्टर मोहित सूरी की यह पहली फिल्म थी। वही बता दे की उदिता गोस्वामी ऑनस्क्रीन तो इमरान हाशमी के साथ रोमांस करती थी लेकिन ऑफ स्क्रीन वह मोहित सूरी के साथ रिलेशनशिप में थी।
Udita Goswami And emraan hashmi PC- Social Media
उदिता गोस्वामी और मोहित सूरी ने करीब 8 साल तक एक दूसरे को डेट करने के बाद 29 जनवरी 2013 में शादी कर ली थी। आज कपल के दो बच्चे हैं। वही बता दें कि 39 साल की उदिता गोस्वामी असम से ताल्लुक रखती हैं और उन्होंने देहरादून आर्ट और फैशन डिजाइनिंग की पढ़ाई की थी। साथ ही बात दें की अब वह डीजे के तौर पर काम कर रही हैं।
Mohit Suri And Udita Goswami PC- Social Media
उदिता ने अपने करियर की शुरुआत में कई फिल्मों में काम किया था। अपने एक्टिंग की दुनिया में काम करने के बाद उन्होंने अचानक इसे छोड़ दिया। दूसरी ओर 42 साल के मोहित सूरी बॉलीवुड की सफल डायरेक्टर्स में से एक है। जिन्होंने आशिकी 2, हाफ गर्लफ्रेंड और कलयुग जैसी फिल्मों में डायरेक्शन किया है। इसके अलावा इमरान हाशमी की बात करे तो वह जल्दी टाइगर 3 में कैटरीना कैफ और सलमान खान के साथ नजर आने वाले हैं।
ये भी पढ़े: सेक्सुअल हैरेसमेंट केस में जेनिफर की कॉल रिकॉर्डिंग आई सामने, हुए कई बड़े खुलासे
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.