Hindi News / Trending / Woman Comes Alive Before Funeral In Us Hospitalised Again

Viral News: अंतिम संस्कार से ठीक पहले उठ कर बैठ गई मरी हुई महिला, चारों तरफ मच गया हाहाकार, फिर फौरन किया गया ये काम

Woman Comes Alive: अमेरिका में एक महिला, जिसे डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया था, अंतिम संस्कार से ठीक पहले जीवित हो गई।

BY: Deepak • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

India News (इंडिया न्यूज), Woman Comes Alive: अमेरिका में एक महिला, जिसे डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया था, अंतिम संस्कार से ठीक पहले जीवित हो गई। ऐसा माना जाता है कि डॉक्टरों द्वारा मृत घोषित किए जाने के बाद किसी का दोबारा जीवित होना असंभव है, लेकिन अमेरिका में इसके ठीक उलट हुआ है।

किसी प्रियजन की मृत्यु के बाद अक्सर लोग चाहते हैं कि जब वह व्यक्ति जीवित हो जाए तो वे उसे कुछ महत्वपूर्ण बातें बताएं जो छूट गई थीं, लेकिन ऐसा नहीं होता। अमेरिका के एक अंतिम संस्कार गृह में भी ऐसा ही हुआ और महिला दोबारा जीवित हो गई। अंतिम संस्कार के लिए लाई गई महिला की सांसें फिर से चलने लगीं। यह दृश्य देखकर मौके पर मौजूद लोग डर गए, लेकिन वे घबराए नहीं और महिला को वापस अस्पताल ले गए।

सदियों से बारिश के लिए तरस रहा है ये गांव, कैसे जिंदा हैं लोग? हैरान करके रख देगी इसकी कहानी

Woman Comes Alive

अंतिम संस्कार गृह में सांस ले रही थी महिला

डेली स्टार की रिपोर्ट के मुताबिक, कॉन्स्टेंस ग्लैंज नाम की 74 वर्षीय महिला को अंतिम संस्कार के लिए ले जाया गया था। महिला का शव बैग अंतिम संस्कार स्थल पर पहुंचने के बाद उसे लव फ्यूनरल होम में रख दिया गया। इस बीच वहां मौजूद स्टाफ ने देखा कि महिला की सांसें चल रही हैं, जिसके बाद वे घबरा गए और परिजनों को इसकी जानकारी दी।

Saif Ali Khan Attack: इस कवि के जहरीले भाषण की वजह से सैफ अली खान पर चला चाकू, इमरान प्रत्यपगढ़ी ने किया बाड़ा दावा!

महिला फिर से जिंदा कैसे हो गई?

घबराने की बजाय मौके पर मौजूद लोगों ने तुरंत फैसला लिया और महिला को फिर से अस्पताल ले गए। अस्पताल में मौजूद स्टाफ ने महिला को सीपीआर दिया और इमरजेंसी सर्विस को कॉल किया। अस्पताल के डॉक्टर चीफ डिप्टी बेन होचिन ने बताया कि उन्होंने अपने 31 साल के करियर में पहली बार ऐसी घटना देखी है। हालांकि, अस्पताल पहुंचने के कुछ देर बाद ही महिला को फिर से मृत घोषित कर दिया गया। डॉक्टर अब इस मुद्दे की जांच कर रहे हैं कि महिला की सांसें फिर से कैसे चलने लगीं।

सैफ अली खान पर हमला करने वाले शख्स की तस्वीर आई सामने, सीढ़ियों पर लगे सीसीटीवी से हुआ खुलासा

Tags:

AmericaWoman comes aliveWoman comes alive just before funeral
Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue