India News (इंडिया न्यूज), Trending News: एक 39 साल की महिला ने कथित तौर पर अपने ही बेटे की बेरहमी से हत्या कर दी। केटी ली नाम की इस महिला ने अपने बेटे के 18वें जन्मदिन से ठीक एक दिन पहले इस हत्या को अंजाम दिया। चौंकाने वाली बात यह है कि महिला ने खुद ही पुलिस को फोन करके इसकी जानकारी दी। जब पुलिस मौके पर पहुंची तो उन्होंने महिला को खून से सने चाकू के साथ पाया। लेकिन उसे काबू करने के लिए टेजर का इस्तेमाल करना पड़ा।
यह दिल दहला देने वाली घटना अमेरिका के मिशिगन की है। हत्या के पीछे महिला ने जो वजह बताई है, वह और भी चौंकाने वाली है। महिला का कहना है कि उसने अपने बेटे की आखिरी इच्छा पूरी की। महिला ने पुलिस के सामने दावा किया कि उसका बेटा अपनी जान लेना चाहता था। महिला खुद भी जान देना चाहती थी, लेकिन पुलिस ने उससे पहले ही उसे पकड़ लिया।
Trending News
द पीपल में छपी रिपोर्ट के मुताबिक, पुलिस को अपार्टमेंट में 17 साल के ऑस्टिन डीन पिकार्ट का शव मिला, जो आरोपी ली का बेटा था। रिपोर्ट के मुताबिक, महिला ने खुद 911 पर कॉल करके डिस्पैचर को बताया कि वह ऑस्टिन की हत्या कर रही है। इस दौरान डिस्पैचर भी महिला की बातों से दंग रह गया।
महिला ने कथित तौर पर डिस्पैचर को बताया कि उसके बेटे ने आत्महत्या का प्रयास किया। उसने दवा का ओवरडोज ले लिया। लेकिन अगले ही पल महिला ने जो कहा, उससे डिस्पैचर हैरान रह गया। महिला ने कथित तौर पर कहा कि ऑस्टिन की सांस थम रहीं। इसके बाद उसने कहा कि वह अब बेहोश हो गया है और उसने चाकू से उसके हाथ की नस काटकर उसका गला काट दिया।
न्यूज वेबसाइट वुड की रिपोर्ट के मुताबिक, लिन ने कथित तौर पर पुलिस से कहा कि उसे भी मार दिया जाए, ताकि वह अपने बेटे के साथ रह सके। उस समय महिला बहुत बकवास कर रही थी। महिला पर गिरफ्तारी का विरोध करने का भी आरोप है। इसलिए पुलिस को उसे नियंत्रित करने के लिए टेजर का इस्तेमाल करना पड़ा।
कोर्ट की सुनवाई में एक जासूस ने गवाही दी कि महिला ने दावा किया था कि उसके बेटे ने उसे मारने के लिए कहा था क्योंकि वह 18 साल का नहीं होना चाहता था। ली ने खुद को निर्दोष बताया और जमानत के लिए आवेदन किया, जिसे कोर्ट ने खारिज कर दिया। अगली सुनवाई 4 मार्च को है।
MP High Court: भगोड़े अपराधियों के अग्रिम जमानत को लेकर होगी सुनवाई ! MP हाईकोर्ट कौन सा बड़ा कदम?