ADVERTISEMENT
होम / ट्रेंडिंग न्यूज / Ayan Mukerji New Film In YRF Spy Universe: यशराज फिल्म्स के स्पाई यूनिवर्स में आने वाली है नई फिल्म, अयान मुखर्जी करेंगी फिल्म डायरेक्ट

Ayan Mukerji New Film In YRF Spy Universe: यशराज फिल्म्स के स्पाई यूनिवर्स में आने वाली है नई फिल्म, अयान मुखर्जी करेंगी फिल्म डायरेक्ट

BY: Simran Singh • LAST UPDATED : April 5, 2023, 1:39 pm IST
ADVERTISEMENT
Ayan Mukerji New Film In YRF Spy Universe:  यशराज फिल्म्स के स्पाई यूनिवर्स में आने वाली है नई फिल्म, अयान मुखर्जी करेंगी फिल्म डायरेक्ट

WAR 2

इंडिया न्यूज:(Ayan Mukerji New Film In YRF Spy Universe) पठान की सफलता के बाद अयान मुखर्जीतैयार हो गए हैं, अपनी अगली फिल्म को दर्शकों के सामने पेश करने के लिए। आर्यन ने हाल ही में रिविल किया है कि वह जल्द ही एक खास मूवी को डायरेक्ट करने वाले हैं और सूत्रों के हवाले से पता चला है। अयान की इस मूवी में रितिक रोशन होने वाले हैं।

स्पेशल मूवी डायरेक्ट करेंगे अयान मुखर्जी

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Taran Adarsh (@taranadarsh)

हाल ही में अयान मुखर्जी  ने बताया था कि वह जल्द ही एक स्पेशल मूवी को डायरेक्ट करने वाले हैं। इस दौरान उन्होंने यह तो नहीं बताया कि उनकी यह फिल्म कौन सी होने वाली है लेकिन अब जाकर यह बात सामने आ चुकी है कि वह फिल्म यशराज फिल्म्स कि स्पा यूनिवर्स से जुड़ी होगी। यह फिल्म वॉर का सीक्वल होने वाली है।

वॉर फिल्म का सेकंड पार्ट होने वाला है रिलीज

Hrithik Roshan - Ayan Mukerji

सूत्रों के हवाले से पता चला है कि तरण आदर्श और अयान मुखर्जी यशराज फिल्म्स के स्पा यूनिवर्स के अंदर वॉर 2 को डायरेक्ट करने के लिए पूरी तरीके से तैयार है। इस फिल्म के अंदर ऋतिक को कास्ट किया जाना है और इससे पहले वॉर को सिद्धार्थ आनंद ने डायरेक्ट किया था लेकिन आपअयान मुखर्जी इसके डायरेक्टर होंगे। वही यशराज फिल्म्स के स्पा यूनिवर्स की यह सातवीं फिल्म होने वाली है।

क्या है यशराज फिल्म्स का स्पाई यूनिवर्स

YRF Spy Universe - Wikipedia

अगर बात स्पा यूनिवर्स की करें तो यह यशराज फिल्म्स द्वारा बनाए जा रहे एक सीरीज है। जिसके शुरुआत टाइगर की फ्रेंचाइजी से की गई थी। इसके अंदर एक था टाइगर 2012 में शुरू हुआ था। उसके बाद टाइगर जिंदा है 2017 में आई और वॉर 2019 में आई थी। स्पाई यूनिवर्स के अंदर लेटेस्ट रिलीज पठान थी और अब वॉर के दूसरें पार्ट को लाने की पूरी तैयारी कर ली गई हैं।

 

ये भी पढ़े: शाहरुख और गौरी के बीच हुई लड़ाई? सोशल मीडिया पर वीडियो हुआ वायरल

Tags:

Ayan MukerjidirectorHrithik RoshanWar 2yrf spy universe

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT