ADVERTISEMENT
होम / ट्रेंडिंग न्यूज / प्रत्युषा बनर्जी की मौत के सालों बाद एक्स ब्वॉयफ्रेंड राहुल राज ने तोड़ी चुप्पी, काम्या पंजाबी-विकास गुप्ता पर लगाया ये आरोप

प्रत्युषा बनर्जी की मौत के सालों बाद एक्स ब्वॉयफ्रेंड राहुल राज ने तोड़ी चुप्पी, काम्या पंजाबी-विकास गुप्ता पर लगाया ये आरोप

BY: Akanksha Gupta • LAST UPDATED : April 10, 2023, 10:39 pm IST
ADVERTISEMENT

संबंधित खबरें

प्रत्युषा बनर्जी की मौत के सालों बाद एक्स ब्वॉयफ्रेंड राहुल राज ने तोड़ी चुप्पी, काम्या पंजाबी-विकास गुप्ता पर लगाया ये आरोप

Rahul Raj On Pratyusha banerjee Case

Rahul Raj On Pratyusha banerjee Case: ‘बालिका बधू’ फेम प्रत्यूषा बनर्जी ने साल 2016 में सुसाइड कर ली थी। उनकी मौत के बाद एक्टर राहुल राज पर कई गंभीर आरोप लगाए गए थे। राहुल पर ये आरोप टीवी के कुछ सेलेब्स ने लगाए थे। इतने सालों बाद राहुल राज ने अपने ऊपर लगाए गए आरोपों को लेकर चुप्पी तोड़ी है। प्रत्यूषा बनर्जी की मौत के बाद उनकी बेस्ट फ्रेंड और टीवी एक्ट्रेस काम्या पंजाबी और विकास गुप्ता ने राज को लेकर काफी कुछ कहा था। राहुल राज ने हाल ही में बताया कि इन सेलेब्स का ऐसा रिएक्शन देखकर उस वक्त उन्हें कैसा लगा था।

उस वक्त तो मैं अपने सेंसेस में ही नहीं था- राहुल राज

राहुल राज ने बताया कि प्रत्यूषा बनर्जी और उनका सर्कल एक ही था। जिसके चलते अक्सर वह लोग साथ में हाउस पार्टी किया करते थे। इन लोगों में विकास गुप्ता और उनके भाई भी शामिल होते थे। ‘बालिका बधू’ फेम प्रत्यूषा बनर्जी के सुसाइड के बाद सेलेब्स के इस तरह के रिएक्शन को लेकर उन्होंने कहा, “उस वक्त मुझे कुछ नहीं पता था। मैं तो अपने सेंसेस में ही नहीं था। मुझे कुछ खबर ही नहीं थी कि क्या चल रहा है। 4 से 5 दिन तक तो मैं कुछ बोल ही नहीं पा रहा था। मुझे पता ही नहीं इन लोगों ने ये किया।”

“मैं वो शख्स था जो उसकी जान बचाने की कोशिश कर रहा था”

एक्टर ने आगे कहा, “बाद में मैं हॉस्पिटलाइज्ड हो गया था। मैं एक ट्रॉमा से गुजर रहा था। उस वक्त डॉक्टर्स मुझे नींद की दवा दे दिया करते थे। गोलियों से मुझे नींद नहीं आ रही थी, ऐसे में वह मुझे इंजेक्शन्स भी दे रहे थे। मैं भी उस वक्त उसी शॉक से गुजर रहा था, जैसे आप या टीवी पर खबर देखने वाले थे। क्योंकि जो घटना वहां हुई, उस वक्त वो आखिरी बंदा वहां मैं मौजूद था। मैं वो शख्स था जो उसकी जान बचाने की कोशिश कर रहा था, उसे अस्पताल लेकर दौड़ा था। मुझे लगता है उस वक्त मैं ये सब कर रहा था, मैं बहुत ही बहादुर था। मेरे साथ ये जो भी हुआ कुछ समझ ही नहीं पा रहा था। वो सब देख कर मैं शॉक में था।”

एक्सिडेंट को एक सुसाइड का कलर दिया गया- राहुल 

राहुल ने आगे बताया, “ये काम्या पंजाबी और विकास गुप्ता जैसे लोग और बड़े सलेब्स बनना चाह रहे थे। इससे वह पैसा कमाना चाह रहे थे। इससे उन्होंने अपनी एक सेवियर की इमेज बनानी शुरू कर दी। इससे उन्हें पॉपुलैरिटी मिली। उनकी वजह से मीडिया में फॉल्स रिपोर्ट्स आईं। उस समय मैं वहां मौजूद नहीं था। मैं आज भी यही कहता हूं कि वह एक एक्सिडेंट था, जिसे एक सुसाइड का कलर दे दिया गया। क्योंकि कोई रीजन ही नहीं था कि वह ऐसा करतीं, कोई झगड़ा तक नहीं था। वह बुरा वक्त था, जो हमेशा मेरे दिमाग में रहेगा।”

प्रत्यूषा बनर्जी की मौत को लेकर कही ये बात

वहीं प्रत्यूषा बनर्जी की मौत के बारे में अंदाजा लगाते हुए उन्होंने कहा, “उसके साथ जो भी हुआ, वो मैं नहीं जानता। लेकिन जो मैं सोचता हूं वह एक एक्सिडेंट हो सकता है, जिसे सुसाइड का रूप दे दिया गया। देखिए मैं भी सिर्फ अंदाजा ही लगा सकता हूं। शायद ये भी हो सकता है कि उस वक्त 1 अप्रैल था, उसने बहुत पी हुई थी। बीती रात घर पर पार्टी थी। उस समय पहली अप्रैल थी तो हो सकता है शायद वह ‘अप्रैल फूल’ वीडियो बनाना चाह रही हो। क्योंकि कई बार पीने के बाद आप क्रेजी थिंग्स करते हैं।”

“बाद में मुझपर ये आरोप भी लगा कि मैं उनका फोन लेकर चला गया हूं। लेकिन बाद में उनका फोन घर पर ही उनके सोफे के नीचे मिला। उस समये मैं यही सोच रहा था कि क्या हुआ होगा। ऐसा क्या उसे ट्रिगर हुआ होगा कि उन्होंने ऐसा कुछ कर लिया।”

अंकित तिवारी के इस सॉन्ग में आएंगे नजर

वहीं राहुल राज के करियर की बात करें तो वह ‘माता की चौकी’ में नजर आ चुके हैं। जिसके बाद अब करीब 7 साल बाद वह एक बार फिर अपने करियर की नई पारी शुरू करने जा रहे हैं। राहुल इन दिनों अपने अपकमिंग वीडियो सॉन्ग ‘बेपरवाह’ के लिए बहुत मेहनत कर रहे हैं। वहीं खास बात तो ये है कि ‘बेपरवाह’ गाने को बॉलीवुड सिंगर अंकित तिवारी ने अपनी आवाज दी है। जल्द ही ये गाना रिलीज होगा।

Also Read: ‘किसी का भाई किसी की जान’ का धमाकेदार ट्रेलर रिलीज, लंबे बाल-सिक्स पैक एब्स में टशन में दिखे सलमान खान

Tags:

Entertainment NewsKamya Panjabi

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT