India News (इंडिया न्यूज), Mahakumbh 2025: प्रयागराज में 144 साल बाद आयोजित महाकुंभ मेले में आध्यात्म का अद्भुत संगम देखने को मिल रहा है। देश-विदेश से करोड़ों लोग यहां पहुंच रहे हैं और आस्था की डुबकी लगा रहे हैं। इस महाकुंभ मेले के कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं, जिनमें से एक चर्चा का विषय बन गया है। इस वीडियो में एक बाबा यूट्यूबर को थप्पड़ मारते नजर आ रहे हैं। इससे पहले भी महाकुंभ के कई वीडियो वायरल हो चुके हैं, जिसमें बाबा यूट्यूबर की पिटाई कर रहे हैं।
दरअसल, जहां एक तरफ लोग महाकुंभ में आस्था की डुबकी लगा रहे हैं, वहीं कुछ यूट्यूबर हाथ में मोबाइल फोन थामे वीडियो बनाकर मशहूर होने की कोशिश कर रहे हैं। ‘X’ (Twitter) पर शेयर किए गए वीडियो के कैप्शन में लिखा है, ‘भाई ने बाबा की नकल करने की कोशिश की और उसे थप्पड़ मारा।’ जिस शख्स को बाबा ने थप्पड़ मारा, वह एक यूट्यूबर है और एक हाथ हवा में उठाकर महाकाल गिरि बाबा की नकल करके कंटेंट बनाने की कोशिश कर रहा था। वीडियो में दिख रहा है कि यूट्यूबर बाबा के बगल में चल रहा है और उनकी नकल कर रहा है। इससे नाराज होकर बाबा अचानक उसे थप्पड़ मार देता है। थप्पड़ लगते ही यूट्यूबर का मुंह बंद हो जाता है और वह चुपचाप वहां से चला जाता है।
Mahakumbh 2025
FAFO (Bro tried to Copy baba and got a well deserved slap) pic.twitter.com/90o7tL79r2
— Ghar Ke Kalesh (@gharkekalesh) January 29, 2025
सोशल मीडिया यूजर्स इस वीडियो पर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। कुछ लोग बाबा के थप्पड़ मारने की वजह पूछ रहे हैं तो कुछ इसे सही बता रहे हैं। कुछ यूजर्स का कहना है कि यूट्यूबर बाबा की नकल करके उनका अपमान कर रहा था, इसलिए उसे थप्पड़ मारना सही है। वहीं कुछ यूजर्स का कहना है कि बाबा को इस तरह से हिंसक नहीं होना चाहिए था। इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पहले ट्विटर) पर @gharkekalesh नाम के यूजर ने शेयर किया है। खबर लिखे जाने तक इस वीडियो को 2 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है, साथ ही इस वीडियो को 4 हजार से ज्यादा लोगों ने लाइक किया है।
AI और Smart Phone पर गिरेगी बजट की गाज, महंगी हो जाएगी टेक्नोलॉजी? जानिए क्या है सच्चाई?
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.