Live
Search
Home > मनोरंजन > Navratri 2025: इस नवरात्रि पहने Avneet Kaur से इंस्पायर्ड ये ट्रेंडी आउटफिट्स जो लगाए आपके त्योहार में चार चांद

Navratri 2025: इस नवरात्रि पहने Avneet Kaur से इंस्पायर्ड ये ट्रेंडी आउटफिट्स जो लगाए आपके त्योहार में चार चांद

Written By: Ananya Verma
Last Updated: 2025-09-21 21:34:19

Navratri Dresses Inspired By Avneet Kaur: फैशन की बात हो और अवनीत कौर का नाम न आए, ऐसा हो ही नहीं सकता। अपनी स्टाइल और खूबसूरत ड्रेसिंग सेंस से अवनीत हमेशा लोगों का ध्यान खींच लेती हैं। हाल ही में उनके कुछ लुक्स सामने आए हैं जो नवरात्रि के लिए बिल्कुल परफेक्ट लगते हैं। आइए एक-एक करके इन पर नज़र डालते हैं।

2

पहले लुक में अवनीत कौर ने लाल रंग का खूबसूरत एम्ब्रॉयडरी वाला क्रॉप टॉप और पलाज़ो पैंट पहना है। हैल्टर नेक डिजाइन और रंग-बिरंगे धागों से किया गया काम इस ड्रेस को मॉडर्न बनाता है। चौड़े पलाज़ो का फ्लो इसमें और खूबसूरती जोड़ देता है। यह ड्रेस गरबा नाइट्स के लिए बेहतरीन है। हल्के झुमके और उनकी प्यारी मुस्कान लुक को और खास बनाते हैं।

3

दूसरे लुक में अवनीत कौर का अंदाज़ थोड़ा अलग और स्टाइलिश है। उन्होंने ब्लैक कलर का को-ऑर्ड सेट पहना है, जिसमें क्रॉप टॉप, ढीली पैंट और मैचिंग जैकेट है। जैकेट पर रंग-बिरंगे फूलों की कढ़ाई की गई है, जो इसे फेस्टिव टच देती है। ब्लैक आउटफिट पर यह रंगीन काम बहुत अट्रैक्टिव लगता है। यह लुक उन लोगों के लिए है जो नवरात्रि में थोड़ा मॉडर्न और कुछ हटकर पहनना चाहते हैं।

4

तीसरे लुक में अवनीत कौर ने बोहो स्टाइल अपनाया है। उन्होंने रंग-बिरंगा प्रिंटेड क्रॉप टॉप, मैचिंग श्रग और डेनिम पहना है। साथ में हैवी ऑक्सीडाइज्ड ज्वेलरी उनकी खूबसूरती बढ़ा रही है। यह लुक एकदम फ्री-स्पिरिटेड लगता है, जिसमें नवरात्रि का जोश और एनेर्जी साफ दिखती है।

अवनीत कौर के ये तीनों आउटफिट्स दिखाते हैं कि नवरात्रि फैशन सिर्फ सदियो से चलता आ रहा त्योहार ही नहीं, बल्कि मॉडर्न और ट्रेंडी भी हो सकता है। लाल रंग का क्लासिक लुक, ब्लैक का स्टाइलिश अंदाज और बोहो का मस्तमौला लुक, हर किसी के लिए इसमें कुछ न कुछ है।

MORE NEWS

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?