Guruvar Haldi Ke Upay: हिंदू धर्म के अनुसार गुरुवार का दिन बेहद खास होता है, क्योंकि ये भगवान विष्णु को समर्पित होता है. कहा जाता है कि गुरुवार के दिन जो भी व्यक्ति पूरे विधि विधान से भगवान विष्णु की पूजा और व्रत करता है, तो उसके जीवन के सभी कष्ट दूर होते है. इसके अलावा धार्मिक शास्त्र के अनुसार गुरुवार के दिन हल्दी से जुड़े कुछ उपाय जरूर करने चाहिए, ऐसा करने से कुंडली में गुरु ग्रह मजबूत होता है, जिसे ज्ञान, धर्म, संतान, धन, विवाह और समृद्धि से जोड़ा जाता है.
गुरुवार व्रत के साथ मार्गशीर्ष पूर्णिमा का व्रत
आज 4 दिसंबर, गुरुवार का दिन है और हिंदू पंचाग के अनुसार आज मार्गशीर्ष माह के शुक्ल पक्ष की चतुर्दशी तिथि है, जो सुबह 8 बजकर 37 मिनट तक है. उसके बाद पूर्णिमा शुरु हो जाएगी. इस दिन सूर्य वृश्चिक राशि और चंद्रमा वृषभ राशि में रहेंगे. ऐसे में गुरुवार व्रत के साथ मार्गशीर्ष पूर्णिमा का व्रत बेहद फलदायी होने वाला है. इस दिन स्नान और दान भी किया जाएगा
आज 4 दिसंबर, गुरुवार के दिन शुभ मुहूर्त
आज 4 दिसंबर, गुरुवार के अभिजीत मुहूर्त सुबह 11 बजकर 50 मिनट से लेकर दोपहर 12 बजकर 32 मिनट तक रहेगा.
आज 4 दिसंबर, गुरुवार के दिन अशुभ मुहूर्त
आज 4 दिसंबर, गुरुवार के राहुकाल का समय दोपहर 1 बजकर 29 मिनट से शुरु होकर दोपहर 2 बजकर 48 मिनट तक है.
आज गुरुवार व्रत में करें हल्दी से जुड़े उपाय
- गुरुवार के दिन भगवान विष्णु की पूजा करते हुए उन्हें हल्दी चढ़ाने, ऐसा करने से सभी मनोकामना पूरी होती हैं
- गुरुवार के दिन जब आप स्नान करें तो पानी में थोड़ी हल्दी मिलाकर स्नान करें. इस उपाय को करने से कुंडली में गुरु दोष दूर होता है.
- गुरु दोष से मुक्ति पाने के लिए गुरुवार के दिन हल्दी का दान भी करना चाहिए. ऐसा करने से वैवाहिक जीवन खुशनुमा भी बना रहता है
गुरुवार व्रत के नियम
अगर कोई भी व्यक्ति गुरुवार व्रत की शुरुआत करना चाहता है और पहली बार व्रत रख रहा है, तो वो किसी भी शुक्ल पक्ष के पहले गुरुवार से गुरुवार व्रत की शुरुआत कर सकता है और 16 गुरुवार तक व्रत रखकर उद्यापन कर दे. इसके अलावा जो लोग गुरुवार व्रत रखते हैं उन्हें ध्यान रखना चाहिए की वो गुरुवार के दिन पीले वस्त्र धारण करें, पीले फल-फूलों का दान करें. किसी भी पीली चीजों का सेवन न करें. इसके अलावा पूरे विधि-विधान से भागवान विष्णु जी की पूजा करें और व्रत कथा सुनें
Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारियों का हम यह दावा नहीं करते कि ये जानकारी पूर्णतया सत्य एवं सटीक है. पाठकों से अनुरोध है कि इस लेख को अंतिम सत्य अथवा दावा न मानें एवं अपने विवेक का उपयोग करें. India News इसकी सत्यता का दावा नहीं करता है.