Wall leakage in rainy season
बरसात का मौसम सभी को काफी ज्यादा पसंद होता है और वह काफी ज्यादा खूबसूरत भी होता है लेकिन बरसात का मौसम अपने साथ-साथ काफी ज्यादा परेशानियां लेकर आता है इन्हीं में से एक होता है छत और दीवारों से पानी टपकना। यह केवल दीवारों को नुकसान नहीं पहुंचता बल्कि घर के माहौल को भी खराब कर देता है, छत और दीवारों में से पानी का बहाना कई कारणों से हो सकता है जैसे सीमेंट में दरारें आना, पानी के पाइप का सही ना होना या फिर छत काफी पुरानी होना। अगर सही रहते इसका समाधान ना किया जाए तो इसे दीवारे खराब हो सकती है और आपका घर की सुंदरता कम हो सकती है।
छत और दीवारों की मरम्मत
सबसे पहला कदम होता है आपको अपने छत और दीवारों की काफी अच्छे से जांच करनी चाहिए। दरारें और कमजोर हिस्सों को तुरंत ठीक करा लेना चाहिए सीमेंट और वॉटरप्रूफ इंग्रेडिएंट्स का इस्तेमाल करना चाहिए जिसके कारण पानी का रिसाव आप रोक सकते हैं छोटी- छोटी दरारों को प्लास्टर और वाटर प्रूफिंग मिक्सर से ठीक करना सबसे आसान तरीका होता है।
वाटरप्रूफिंग का उपयोग
बरसात के मौसम में वाटर प्रूफिंग सबसे जरूरी होता है छत और दीवारों को वॉटरप्रूफ पेंट या लेयर से ढका जाना चाहिए जिससे पानी टपकना बंद हो जाता है बाजार में कई आसान और टिकाऊ वॉटरप्रूफिंग प्रोडक्ट्स मिलते हैं जिन्हें आप खुद भी लगा सकते हैं। ध्यान रखें की पानी जमा होने वाले हिस्सों में अच्छी तरीके से लगाया जाए।
पाइपलाइन और ड्रेनेज की सफाई
छत से पानी टपकने का एक कारण जमी हुई पाइपलाइन या ड्रेनेज भी हो सकता है छत और बालकनी पाइप को साफ करना काफी ज्यादा जरूरी होता है जिससे कि पानी सही दिशा में जा सके जमी हुई मिट्टी और धूल पानी के पाइप को ब्लॉक कर देती है जिससे की बारिश का पानी एक जगह इकट्ठा होता है और दीवारों और छत के जरिए बहने लगता है
अगर आप उस समस्या को तुरंत ठीक करवा सकते हैं तो अच्छा होता है लेकिन जब तक आप उसकी मरम्मत नहीं करवा सकते तब तक आप कुछ टेंपरेरी सॉल्यूशन का इस्तेमाल कर सकते हैं जैसे – जहां से पानी टपक रहा है वहां पर बाल्टी बर्तन रख दे , प्लास्टिक शीट या टेंट लगाकर पानी को रोकने का प्रयास करे, साथ ही साथ उन जगहों परर टेप लगाए जहा से पानी रिस रहा हो।
Virat Kohli New Record: विराट कोहली के पास तीसरे वनडे में शतक लगाकर 7 साल…
भारतीय रेलवे (Indian Railways) ने एक पिता की अपील पर "मानसिक विकलांगता" (Mental Disability) की…
Dhurandhar Movie Review: अदित्य धर की फिल्म 'धुरंधर' आज 5 दिसंबर को बड़े पर्दे पर…
IPL 2026: आईपीएल 2026 में कुछ विदेशी खिलाड़ी सिर्फ कुछ ही मैचों के लिए उपलब्ध…
Dhurandhar Second Part: बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह (Ranveer Singh) की फिल्म “धुरंधर” आज सभी सिनेमा…
सूरत (गुजरात) [भारत], दिसंबर 5: शहर की उभरती शतरंज प्रतिभा और डीपीएस सूरत की कक्षा 2…