टीम ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया. हादसे के बाद भांडुप वेस्ट स्टेशन रोड इलाके में अफरा-तफरी मच गई और पुलिस को हालात काबू करने में काफी मशक्कत करनी पड़ी.
हादसे की जांच जारी
रिपोर्ट्स के मुताबिक, बस रिवर्स करते समय यात्रियों से टकरा गई, जिससे भांडुप वेस्ट स्टेशन रोड इलाके में अफरा-तफरी मच गई. पुलिस को घटना की जानकारी रात 10:05 बजे मिली. सूचना मिलने पर मुंबई फायर ब्रिगेड, पुलिस, BEST के कर्मचारी और 108 एम्बुलेंस को मौके पर भेजा गया. घायलों को इलाज के लिए पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया. पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीमें अभी मौके पर हैं. हादसे की जांच की जा रही है.
BEST बस ने 30 लोगों को कुचला
ठीक एक साल पहले, दिसंबर 2024 में, मुंबई के कुर्ला में भी एक BEST बस ने कहर बरपाया था. बस ने करीब 30 लोगों को कुचल दिया, जिसमें चार की मौत हो गई और 26 घायल हो गए. यह हादसा अंबेडकर नगर में कुर्ला वेस्ट रेलवे स्टेशन रोड पर हुआ.
यह BEST बस कुर्ला स्टेशन से अंधेरी जा रही थी, तभी ब्रेक फेल हो गए और ड्राइवर ने कंट्रोल खो दिया. ड्राइवर घबरा गया और ब्रेक लगाने के बजाय एक्सीलेटर दबा दिया, जिससे बस की स्पीड बढ़ गई. ड्राइवर का कंट्रोल खो गया और उसने 30 लोगों को कुचल दिया. इस हादसे में चार लोगों की मौत हो गई.