India News (इंडिया न्यूज), NHAI Helpline Number: वेकेशन शुरु हो चुकी हैं और छुट्टियां आते हीं सफर भी शुरु हो जाता है। एडवेंचर लवर्स अक्सर सड़क मार्ग से ही सफर करना पसंद करते हैं। ऐसे में मजा तब खराब हो जाता है जब एक्सप्रेसवे पर सफर के बीच में आपकी गाड़ी की पेट्रोल खत्म हो जाती है या फिर गाड़ी में कुछ समस्या आ जाती है। ऐसे में आपको परेशान होने की कोई जरुरत नहीं है। ना केवल आपकी गाड़ी की परेशानी बल्कि अगर आपको भी कोई हेल्थ समस्या होती है तो आप इस उपाय से तुरंत उस परेशानी से निकल सकते हैं।
आप सबको पता है कि देश में अब हाइवे पूरी तरह से फैल चुका है। जिसके लिए वाहन चालकों को टोल टैक्स के रुप में कुछ पैसे भी देने पड़ते हैं। उन टैक्स के बदले सरकार की ओर से आपको कई तरह की अन्य सुविधाएं भी दी जाती है। जिसका सही इस्तेमाल कर आप सारी परेशानियों से बच सकते हैं।
AI फीचर्स वाला Realme GT 6 स्मार्टफोन भारत में लॉन्च, बेहद ही कम है कीमत
अगर बीच हाइवे पर आपकी गाड़ी का पेट्रोल खत्म हो जाए और पास में कोई पेट्रोल पंप ना हो तो टोल रसीद पर दिए गए हेल्पलाइन नंबर पर आप सहायता मांग सकते हैं। उस नंबर पर कॉल करने से आपके पास कुछ मिनटों में पेट्रोल पहुंचा दिया जाएगा। जिसके लिए आपको कोई एक्सट्र पैसे नहीं देने होंगे। केवल आपको पेट्रोल के पैसे ही देने होंगे। पेट्रोल हेल्पलाइन के लिए ये नंबर 8577051000, 7237999944 जारी किया गया है।
वहीं अगर हाइवे पर आपकी गाड़ी खराब हो गई हो तो उसके लिए मैकेनिक सेवा की भी सुविधा है। मैकेनिक मदद के लिए आप 8577051000, 7237999955 पर कॉल कर सकते हैं। मैकेनिक भी आपसे कोई एक्सट्रा पैसा नहीं लेगा। केवल आपकी गाड़ी में जो भी गड़बड़ी होगी उसका पैसा और अपना चार्ज लेगा। अगर गाड़ी फिर सही नही हुआ तो सर्विस सेंटर ले जाया जाएगा।
अब Smartphone बंद करवाने पर तुले Elon Musk, ला रहे हैं दिमाग हिला देने वाली टेक्नोलॉजी
इसके अलावा कोई हेल्थ समस्या हो जाए तो नेशनल हाइवे प्राधिकरण की एम्बुलेंस तुरंत आपके पास आएगी। उसके लिए आपको हेल्पलाइन नंबर 8577051000 और 7237999911 पर कॉल करना होगा। अगर कुछ हल्की समस्या हो तो वहीं फर्स्ट एड दी जाएगी। अगर गंभीर समस्या हो तो पास के हॉस्पिटल पहुंचाया जाएगा। इसके अलावा कोई और समस्या हो तो हेल्पलाइन नंबर 1033 या 108 पर फोन कर सकते हैं। ये सर्विस चौबीस घंटे के लिए उपलब्ध रहती है।
India News (इंडिया न्यूज),UK Weather News: उत्तराखंड के सभी जिलों में इन दिनों मौसम शुष्क बना…
India News (इंडिया न्यूज), JDU Office: पटना में जदयू प्रदेश कार्यालय का घेराव करने के…
Unique Watch Never Rings 12: म सभी समय देखने के लिए घड़ी का इस्तेमाल करते…
India News (इंडिया न्यूज),Delhi Election 2025: दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी (आप)…
India News (इंडिया न्यूज), UP By Election 2024: त्तर प्रदेश में उपचुनाव के परिणामों से…
Kolkata Metro Viral Video: एक हिंदी बोलने वाली महिला कोलकाता मेट्रो में एक महिला को…