Hindi News / Utility News Hindi / Upi Tips If Money Is Transferred To An Unknown Number By Mistake Then This Is How You Will Get It Back

UPI Tips: किसी अनजान नंबर पर गलती से हो जाए पैसे ट्रांसफर, तो ऐसे मिलेंगे वापस

India News (इंडिया न्यूज़), UPI Tips: आज लगभग हर कोई बैंक जा कर पैसे ट्रांसफर करने के बजाए ये काम ऑनलाइन ही करना पसंद करते हैं। इसके लिए फोन पे (PhonePe), गूगल पे (Google Pay) और पेटीएम (Paytm) का इस्तेमाल ज्यादा हो रहा है। घर के बिजली बिल, से लेकर फ्लाइट के टिकट तक के लिए […]

BY: Reepu kumari • UPDATED :
ADVERTISEMENT

India News (इंडिया न्यूज़), UPI Tips: आज लगभग हर कोई बैंक जा कर पैसे ट्रांसफर करने के बजाए ये काम ऑनलाइन ही करना पसंद करते हैं। इसके लिए फोन पे (PhonePe), गूगल पे (Google Pay) और पेटीएम (Paytm) का इस्तेमाल ज्यादा हो रहा है। घर के बिजली बिल, से लेकर फ्लाइट के टिकट तक के लिए पेमेंट हम ऑनलाइन ही करना पसंद करते हैं। लेकिन कई बार ऐसा होता है लोग जल्दबाजी में किसी और को पैसे सेंड कर देते हैं। ऐसे में जानकारी के अभाव में लोगों के पास परेशान होने के अलावा कोई और रास्ता नहीं बचता है। लेकिन आज हम आपको एक ऐसी ट्रिक बताएंगे जो आपके पैसे आपको वापस पाने में मदद करेगा।

ऐसे मिलेंगे पैसे वापस

  1. जब भी ऐसा कुछ हो तो सबसे पहले गूगल पर NPCI लिखकर सर्च करें।
  2. सर्च रिजल्ट सामने आने के बाद पहले दिख रहे लिंक पर क्लिक करें।
  3. इससे NPCI की ऑफिशियल साइट ओपन जाएगी।
  4. साइट पर आपको लेफ्ट साइड में ऊपर की तरफ थ्री डॉट मैन्यू दिखेगा उस पर क्लिक करें।
  5. थ्री डॉट मैन्यू आइकन पर क्लिक करने पर आपके सामने कई ऑप्शन्स खुलकर आ जाएंगे।
  6. उन तीन में से सबसे नीचे Get in Touch सेक्शन पर जाएं।
  7. Get in Touch सेक्शन में आप लोगों को UPI Complaint ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
  8. UPI Complaint ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद Transaction ऑप्शन पर जाएं।
  9. Transaction ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद कुछ जरूरी सवाल पूछे जाएंगे।
  10. अब पूछे गए सभी जरूरी सवालों के जवाब भर कर  जमा कर दें।
  11. जान लें कि यूपीआई कंप्लेंट करने के बाद कुछ ही घंटों में अनजान नंबर पर ट्रांसफर हुआ पैसा वापस आ जाएगा।

गौरतलब हो कि यह भारत सरकार की ऑफिशियल साइट है। जो लोगों की गलत अकाउंट में ट्रांसफर हुए पैसे वापस लाने में मदद करता है।

UPI Tips: किसी अनजान नंबर पर गलती से हो जाए पैसे ट्रांसफर, तो ऐसे मिलेंगे वापस

UPI Tips

Also Read:-

Tags:

NPCITips and Tricks

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT