Hindi News / Uttar Pradesh / 100 People Will Be Able To Attend The Wedding Ceremony In Up

UP में शादी समारोह में 100 लोग हो सकेंगे शामिल

कमजोर पड़ती कोरोना लहर को देखकर सरकार ने लिया फैसला इंडिया न्यूज, लखनऊ: UP सरकार ने कोरोना के मामलों में लगातार आ रही कमी और तेजी से हो रहे टीकाकरण को देखते हुए रविवार को प्रदेश की जनता को प्रतिबधों से ढील देने का फैसला किया। इस दौरान सरकार की तरफ से जारी आदेश के […]

BY: Sameer Saini • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

कमजोर पड़ती कोरोना लहर को देखकर सरकार ने लिया फैसला
इंडिया न्यूज, लखनऊ:
UP सरकार ने कोरोना के मामलों में लगातार आ रही कमी और तेजी से हो रहे टीकाकरण को देखते हुए रविवार को प्रदेश की जनता को प्रतिबधों से ढील देने का फैसला किया। इस दौरान सरकार की तरफ से जारी आदेश के अनुसार अब शादी समारोह में 50 की जगह 100 लोग शामिल हो सकेंगे। हालांकि, आदेश में कहा गया है कि आयोजन में कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करना जरूरी है।

ये सावधानियां बरतनी होंगी

सरकार की तरफ से जारी आदेश में कहा गया है कि आयोजन स्थल पर सेनिटाइजर जरूर रखा जाए। इसके साथ ही यह भी सुनिश्चित किया जाएग की सभी लोग दो गज की दूरी का पालन करें। बता दें कि इसके पहले जारी किए गए आदेशों में दुकानों व रेस्टोरेंट के रात 11 बजे तक खुलने की अनुमति दी गई थी। इसके साथ ही कहा गया है कि स्थानीय प्रशासन कोरोना प्रोटोकॉल का सख्ती से पालन करवाए।

‘शिवाजी का तिलक बाएं पैर के अंगूठे से…’, अखिलेश ने रामजीलाल के बयान का किया समर्थन, जो कहा मामला और भी भड़क उठेगा!

yogi adityanath

लगातार कम हो रहे पॉजिटिव केस

प्रदेश में शनिवार को कोरोना के 9 मरीज मिले हैं। अब प्रदेश में एक्टिव केस 193 रह गए हैं। वहीं, सात मरीजों के ठीक होने के बाद उन्हें अस्पतालों से छुट्टी दी गई है। प्रदेश में कोविड मरीजों की संख्या में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है। अब सिर्फ 41 जिलों में एक्टिव केस हैं।

प्रदेश में 9.41 करोड़ से ज्यादा को लगा टीका

प्रदेश में टीकाकरण का ग्राफ लगातार बढ़ रहा है। शनिवार को 586723 लोगों का टीकाकरण हुआ है। इस तरह अब तक प्रदेश में 9 करोड़ 41 लाख 28 हजार से ज्यादा लोगों का टीकाकरण हो चुका है। इसमें सात करोड़ 74 लाख 94 हजार को पहली और एक करोड़ 66 लाख 34 हजार को दूसरी डोज दी जा चुकी है।

Tags:

CM YogiUP
Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue