इंडिया न्यूज, लखनऊ:
कोरोना संक्रमण की संभावी तीसरी लहर को लेकर केंद्र व राज्य सरकारों ने इसके लिखाफ लड़ाई तेज कर दी है। जहां केंद्र सरकार कोविड गाइडलाइन की पालना और टीकाकरण पर पूरा जोर दे रही है। वहीं राज्य सरकारें भी इसी नियम को फोलो कर रहीं है। कोरोना के लिखाफ लड़ाई में उत्तरप्रदेश में टीकाकरण युद्ध स्तर पर जारी है। प्रदेश सकार का दावा है कि कोविड टीकाकरण के लिए तहत उत्तर प्रदेश की 48 फीसदी आबादी ने कोविड टीके की पहली डोज प्राप्त कर ली है। पहली डोज लेने वालों की संख्या 7 करोड़ 20 लाख से अधिक हो गई है।
एक दिन में 14.88 लाख लोग कवर किए:
स्वास्थ्य विभाग की जानकारी विगत दिवस 14 लाख 88 हजार से अधिक लोगों ने वैक्सीन लगवाई। इस प्रकार प्रदेश में कुल कोविड वैक्सीनेशन 08 करोड़ 62 लाख से अधिक हो गया है। यह किसी एक राज्य में हुआ सर्वाधिक टीकाकरण है। प्रदेश के 34 जिलों में कोविड का एक भी एक्टिव केस नहीं है। विगत दिवस हुई कोविड टेस्टिंग में 65 जिलों में संक्रमण का कोई भी नया केस नहीं मिला। वर्तमान में 184 कोरोना संक्रमितों का उपचार हो रहा है। औसतन हर दिन सवा दो लाख से ढाई लाख तक टेस्ट हो रहें हैं, जबकि पॉजिटिविटी दर 0.01 फीसदी से आधी हो गई है और रिकवरी दर 98.7 फीसदी है।