होम / उत्तर प्रदेश / काली गाड़ियों का काफिला और काले कारनामों का खेल, गैंगस्टर ने मनाया गर्लफ्रेंड का हाई-वोल्टेज बर्थडे

काली गाड़ियों का काफिला और काले कारनामों का खेल, गैंगस्टर ने मनाया गर्लफ्रेंड का हाई-वोल्टेज बर्थडे

BY: Harsh Srivastava • LAST UPDATED : January 8, 2025, 5:35 am IST
ADVERTISEMENT
काली गाड़ियों का काफिला और काले कारनामों का खेल, गैंगस्टर ने मनाया गर्लफ्रेंड का हाई-वोल्टेज बर्थडे

India News (इंडिया न्यूज), UP News: उत्तर प्रदेश के कानपुर में एक हाई-प्रोफाइल और फिल्मी स्टाइल का मामला सामने आया, जहां काले चश्मे और काली गाड़ियों में गैंगस्टर अजय ठाकुर अपनी माशूका का बर्थडे सेलिब्रेट कर रहा था। बर्थडे पार्टी ऐसी कि रोड पर धूम मची थी, गाड़ियों का काफिला, जोरदार म्यूजिक, और ‘जमुना पार वाला’ गाना पूरे माहौल को फिल्मी बना रहा था। गैंगस्टर अजय ठाकुर ने अपनी गर्लफ्रेंड के बर्थडे को यादगार बनाने के लिए 10 काले गाड़ियों का काफिला तैयार किया। हर गाड़ी में उसके गुर्गे मौजूद थे, और माशूका भी किसी फिल्मी हीरोइन से कम नहीं लग रही थी। ब्लैक चश्मा, ब्लैक ड्रेस और पूरे ठाठ से वो इस हाई-वोल्टेज पार्टी की स्टार थीं।

प्रशांत किशोर की तबियत बिगड़ी, ICU में भर्ती, पत्नी को दिल्ली से बुलाया गया

सोशल मीडिया बना विलन

इस तामझाम का वीडियो सोशल मीडिया पर जैसे ही अपलोड हुआ, मिनटों में वायरल हो गया। डांस, म्यूजिक, और गाड़ियों के स्टंट ने लोगों का ध्यान खींचा, लेकिन इसके साथ ही पुलिस की नजर भी इस पर पड़ गई। वीडियो को गौर से देखने पर पुलिस ने पहचान लिया कि इसमें गैंगस्टर अजय ठाकुर है, जो पहले से ही कई आपराधिक मामलों में वांछित था। इसके बाद पुलिस ने तुरंत कार्रवाई की और हाई-प्रोफाइल पार्टी का अंत जेल की सलाखों में हुआ।

गोरखपुर महोत्सव 2025 का आगाज़,सितारों से सजेगी महफ़िल, योगी आदित्यनाथ होंगे शामिल, जाने और क्या कुछ होगा ख़ास

अजय ठाकुर की रंगीन जिंदगी का अंत

गैंगस्टर अजय ठाकुर अपनी माशूका के लिए जो रौला डाल रहा था, वही उसकी गिरफ्तारी की वजह बन गया। पुलिस ने न केवल अजय ठाकुर को गिरफ्तार किया, बल्कि उसकी गाड़ियों को भी जब्त कर लिया।अब अजय ठाकुर का ठिकाना जेल है और उसकी माशूका का बर्थडे सेलिब्रेशन एक नसीहत बनकर रह गया है।

 

Tags:

UP CrimeUP Crime newsUP News

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT