India News (इंडिया न्यूज़)Billeshwar Mahadev Temple: उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिले में ऐतिहासिक बिल्लेश्वर महादेव मंदिर में महाभारत काल के शिवलिंग को क्षतिग्रस्त किए जाने से बुधवार को स्थानीय लोगों में आक्रोश फैल गया। पुलिस ने इस घटना के सिलसिले में एक मानसिक रूप से बीमार व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। आरोपी की पत्नी लंबे समय से बीमार है और जब इलाज से कोई फायदा नहीं हुआ तो उसने कुल्हाड़ी से शिवलिंग को तोड़ दिया।
पुलिस ने बताया कि घटना तहसील मुख्यालय से करीब तीन किलोमीटर दूर पुरवा-मौरावां मार्ग पर पुरवा कोतवाली क्षेत्र में स्थित एक प्राचीन मंदिर में हुई। शिवलिंग महाभारत काल का बताया जा रहा है। अपर पुलिस अधीक्षक अखिलेश सिंह ने अमोनुआ खेड़ा गांव निवासी अवधेश कुर्मी की गिरफ्तारी की पुष्टि की है।
सिंह ने बताया कि आरोपी अपनी पत्नी की लंबी बीमारी के कारण मानसिक रूप से अस्वस्थ लग रहा है और उसने हताशा में शिवलिंग को क्षतिग्रस्त करने की बात स्वीकार की है। कुर्मी ने पास में ही एक अन्य शिवलिंग को क्षतिग्रस्त करने की बात भी स्वीकार की है। अधिकारियों ने बताया कि पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
हिंदू जागरण मंच के अजय त्रिवेदी ने बताया कि मंदिर में स्थापित इस शिवलिंग का ऐतिहासिक और धार्मिक महत्व है। उन्होंने दावा किया कि शिवलिंग के खंडित अवस्था में मिलने से भक्तों की भावनाएं आहत हुई हैं। जानकारी के अनुसार सिरफिरे ने 2 मंदिरों में 3 शिवलिंग तोड़ दिए।
यहां के पुजारी राकेश कुमार गोस्वामी बताते हैं कि इस मंदिर का निर्माण द्वापर युग में भगवान कृष्ण ने करवाया था। उस समय कृष्ण मकरध्वज की राजधानी जा रहे थे। तब भगवान कृष्ण ने यहां पूजा-अर्चना की थी और इस शिवलिंग की स्थापना की थी। सावन और शिवरात्रि के दौरान यहां मेला लगता है। हर सोमवार को सैकड़ों शिवभक्त यहां आते हैं। इलाके के लोगों का मानना है कि आज भी इस मंदिर में सबसे पहले अश्वत्थामा जलाभिषेक करते हैं। उनकी पूजा के बाद ही यहां पूजा-अर्चना की जाती है। सुबह जब भी मंदिर खोला जाता है तो भगवान शिव को फूल चढ़ाए जाते हैं।