इंडिया न्यूज, नई दिल्ली :
Admission-in-Kendriya-Schools-from-Class-One
Admission in Kendriya Schools from Class One : अब केंद्रीय स्कूलों में नए से कक्षा एक में छह से आठ साल तक के बच्चों को प्रवेश मिल सकेगा। पिछले सत्र तक आयु सीमा पांच से सात तक की थी। केवी संगठन ने राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 में कक्षा एक में प्रवेश के लिए निर्धारित बच्चों की आयु सीमा को ध्यान में रखते हुए यह निर्णय लिया है। कक्षा एक के साथ ही कक्षा दो के लिए भी आयु सीमा छह से आठ वर्ष तक ही निर्धारित की गई है। इसी तरह कक्षा तीन में सात से नौ वर्ष, कक्षा चार में आठ से 10, पांच में नौ से 11 वर्ष, छह में 10 से 12 वर्ष, सात में 11-13 वर्ष, आठ में 12-14 वर्ष, नौवीं में 13-15 वर्ष और 10वीं में 14-16 वर्ष तक की आयु सीमा निर्धारित की गई है।
नई शिक्षा नीति में दिए गए प्राविधानों को केंद्रीय विद्यालयों में लागू किए जाने के साथ ही अब एनसीईआरटी के सिलेबस में भी बदलाव की चर्चा चल रही है। शिक्षा नीति में प्राइमरी शिक्षा को कक्षा नर्सरी से कक्षा दो तक किया गया है।
कक्षा एक में प्रवेश हेतु आनलाइन पंजीकरण शुरू-28 फरवरी सुबह 10 बजे से।
कक्षा एक में प्रवेश के लिए पंजीकरण की अंतिम तिथि-21 मार्च शाम सात बजे तक।
पंजीकरण बच्चों की चयनित व प्रतीक्षा सूची का प्रदर्शन- 25 मार्च।
प्रथम सूची से विभिन्न चरणों की प्रवेश प्रक्रिया-आठ अप्रैल तक।
सीट रिक्त रहने पर दोबारा पंजीकरण-13 से 16 अप्रैल तक।
कक्षा दो से ऊपर की कक्षाओं हेतु आफलाइन पंजीकरण-आठ से 16 अप्रैल तक।
कक्षा दो व अन्य कक्षाओं की सूची जारी-21 अप्रैल।
कक्षा दो से आगे की कक्षाओं में प्रवेश प्रक्रिया-22 से 28 अप्रैल तक।
कक्षा 11वीं को छोड़ अन्य कक्षाओं में प्रवेश की अंतिम तिथि-30 जून।
Also Read : आप के राष्ट्रीय सचिव को ईडी का नोटिस, पार्टी ने साधा निशाना
Connect With Us : Twitter | Facebook | Youtube