Hindi News / Uttar Pradesh / After All Why Hasnt The Bulldozer Been Fired At Guddu Muslims Residence Yet What Is The Talisman Protecting

Atiq Ahmed: आखिर क्यों नही चला अभी तक गुड्डू मुस्लिम के आवास पर बुलडोजर? क्या ताबीज कर रहा है सुराक्षा

India News (इंडिया न्यूज़), Atiq Ahmed: उमेश पाल शूटआउट के नामजद और पांच लाख रुपये के ईनामी आरोपी गुड्डू मुस्लिम की अभी तक गिरफ्तारी नहीं हुई है। यहां तक की उसके घर और चिकन शॉप पर बुलडोजर नही चला है। प्रयागराज विकास प्राधिकरण द्वारा ध्वस्तीकरण नोटिस का समय भी एक महीने पहले ही खत्म हो […]

BY: Divya Gautam • UPDATED :
ADVERTISEMENT

India News (इंडिया न्यूज़), Atiq Ahmed: उमेश पाल शूटआउट के नामजद और पांच लाख रुपये के ईनामी आरोपी गुड्डू मुस्लिम की अभी तक गिरफ्तारी नहीं हुई है। यहां तक की उसके घर और चिकन शॉप पर बुलडोजर नही चला है। प्रयागराज विकास प्राधिकरण द्वारा ध्वस्तीकरण नोटिस का समय भी एक महीने पहले ही खत्म हो चुकी है।

ताबीज कर रहा है गुड्डू मुस्लिम के घर की रक्षा?

गुड्डू मुस्लिम के घर और चिकन शॉप पर महीने भर पहले ही बुलडोजर चल जाना चाहिए था, लेकिन अभी तक ऐसा नही हो सका ऐसे में सवाल यह है कि गुड्डू मुस्लिम का घर और चिकन शॉप कहीं ताबीज की वजह से तो नहीं बचा हुआ है। ताबीज ही तो गुड्डू मुस्लिम की जिंदगी और उसकी संपत्तियों की रक्षा नहीं कर रहा है?

Atiq Ahmed: आखिर क्यों नही चला अभी तक गुड्डू मुस्लिम के आवास पर बुलडोजर? क्या ताबीज कर रहा है सुराक्षा

India News

रात के अंधेरे में बांधा गया था ताबीज 

कुछ दिनों पहले देर रात को गुड्डू मुस्लिम के घर और चिकन शॉप पर ताबीज बांधी गई थी। ताबीज में कुरान शरीफ की आयत आयतल कुर्सी लिखी हुई है। मान्यता है कि कुरान पाक की यह आयत पढ़ने और लिखने से व्यक्ति और उसकी संपत्ति की रक्षा होती है, ऐसे में सवाल यह है कि क्या ताबीज की वजह से गुड्डू मुस्लिम और उसके मकान वा चिकन शॉप की रक्षा हो रही है? क्या यह ताबीज ही गुड्डू मुस्लिम की जिंदगी और उसकी संपत्तियों के लिए रक्षा कवच बना हुआ है?

ये भी पढ़ें- Karnataka CM: सिद्धारमैया के सीएम बनने के फैसले बाद डीके शिवकुमार ने किया ट्वीट, सुरक्षित भविष्य की दी गारंटी

Tags:

Atiq AhmedbulldozerGuddu MuslimPDAPrayagrajPrayagraj NewsUmesh Pal CaseUmesh Pal murder caseUP Newsबुलडोजर

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT