Hindi News / Uttar Pradesh / After Marriage They Celebrated Suhagrat For Three Days Got Married As Per Hindu Rituals Did This In Ayodhya Dham Ramayana Hotel

शादी कर तीन दिन तक मनाई सुहागरात… हिंदू रीति रिवाज से की शादी, अयोध्या धाम रामायण होटल में किया ये काम

Uttar Pradesh: UP की लड़की को ऑनलाइन लुडो खेलने वाले एक युवक से दोस्ती हो गई. उसी दोस्त ने फिर लड़की को शादी का प्रस्ताव दिया। दोनों ने शादी भी की।

BY: Prakhar Tiwari • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

India News (इंडिया न्यूज),Uttar Pradesh: ऑनलाइन लव स्टोरी UP की लड़की को भारी पड़ गई। बात है कोरोना महामारी के समय की। साल 2020 में जब लॉकडाउन लगा को अयोध्या निवासी ज्योति शुक्ला समय बिताने के लिए लुडो खेलने लगी। ज्योति जो कि पेशे से संविदा स्वास्थ्य कर्मी है, ऑनलाइन लुडो खेलते उसकी दोस्ती सिम्मी नामक लड़की से हुई। दोनों के बीच अच्छी खासी दोस्ती हो गई। इसके कुछ समय बाद ज्योति को मैसेज आया कि सिम्मी की मौत हो गई है।

प्रपोज कर दिया

सिम्मी की आईडी चला रहे लड़के ने कहा कि मेरा नाम अनिकेत शर्मा है। सिम्मी की ID अब मैं ही चलाऊंगा। इसके बाद ज्योति की अनिकेत से दोस्ती हो गई। दोनों ने फोन नंबर एक्सचेंज किए। ज्योति का बड़ा आरोप है कि अनिकेत ने 1 दिन अचानक उसे प्रपोज कर दिया। कहा- मैं तुमसे शादी करना चाहता हूं। ज्योति भी उसे पसंद करती ही थी। फिर उसने कहा कि मैं पहले तुम्हारे घर-परिवार के बारे में जानना चाहती हूं।

‘कौन मुसलमान है जो गुजिया नहीं खाता…’, CM योगी के ‘सिंघम’ से फिर भिड़ गए संजय सिंह, दे डाली ये चेतावनी!

Uttar Pradesh,हिंदू रीति रिवाज से की शादी

हिंदू रीति रिवाज से शादी कर ली

अनिकेत ने कहा – मैं पंजाब के नवांशहर स्थित मोहन नगर का रहने वाला हूं। अनिकेत ने ज्योति को भरोसे में लिया और वो भी शादी के लिए राजी हो गई. इसके बाद अनिकेत उससे मिलने आया। वहां 6 मई 2023 को दोनों ने पार्वती मैरिज लॉन में हिंदू रीति रिवाज से शादी कर ली। ज्योति के परिवार वाले इस शादी में मौजूद रहे। लेकिन अनिकेत के परिवार वाले इस शादी में नहीं आई। अनिकेत ने कहा- मैं ऑस्ट्रेलिया में जॉब करता हूं। बाद में तुमको ससुराल लेकर चलूंगा।

फोन पर ही बात विवाद चलता रहा

आपको बता दें कि शादी के बाद दोनों 7 मई 2023 को दोनों अयोध्या धाम रामायण होटल में रुके। फिर अगले दिन यानि 8 मई 2023 को दोनों को अयोध्या जनपद के ही रॉयल हेरीटेज होटल में रुके। फिर तीसरे दिन यानी 9 मई 2023 को अनिकेत ने ज्योति को कहा कि उसे ऑफिस के जरूरी काम से ऑस्ट्रेलिया जाना होगा। वो फिर उसी दिन ऑस्ट्रेलिया के लिए निकल गया। अनिकेत के ऑस्ट्रेलिया जाने के बाद उसकी ज्योति से बातचीत होती रही। लेकिन कुछ दिन बाद ज्योति भी अनिकेत के पास आने की जिद करने लगी। लेकिन अनिकेत ज्योति कि इस बात को इग्नोर करता रहा, जिसको लेकर अक्सर ज्योति और अनिकेत में फोन पर ही बात विवाद चलता रहा।

मां-बाप पंजाब में रहते हैं

ज्योति ने पुलिस को कहा कि इस दौरान अनिकेत ने उससे 5 लाख रूपये की मांग भी की। पैसे ना देने पर अनिकेत ज्योति को साथ रखना को तैयार नहीं हुआ। ये सिलसिला 4 महीने तक चला। 19 सितंबर 2023 को ज्योति टूरिस्ट वीजा के लेकर अनिकेत के ऑस्ट्रेलिया के बताए गए पते पर पहुंच गई। फिर यहीं से अनिकेत के झूठ का भंडा फूट गया। ज्योति जब ऑस्ट्रेलिया पहुंची तो उसे पता चला अनिकेत पहले से ही शादीशुदा है और उसके मां-बाप पंजाब में रहते हैं।

दिल्ली-एनसीआर में गर्मी का कहर,यहां जानें मौसम का हाल

Tags:

Uttar PradeshUttar Pradesh News
Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue