अजय त्रिवेदी । लखनऊ
sugarcane price will increase in UP: उत्तर प्रदेश की योगी सरकार विधानसभा चुनाव के साल गन्ना मूल्य बढ़ाने जा रही है। बीते चार सालों से उत्तर प्रदेश में गन्ना की कीमतें स्थिर हैं और किसान संगठन लंबे समय से इसे बढ़ाने की मांग कर रहे हैं। केंद्र सरकार और हाल ही में पंजाब सरकार के गन्ना कीमतें बढ़ाने के बाद उत्तर प्रदेश सरकार पर मूल्य बढ़ाने का दबाव है। किसान संगठनों की शनिवार को मुजफ्फरनगर में होने वाली पंचायत में भी यह मुद्दा जोर शोर से उठाया जा सकता है।
गन्ने की कीमत 450 रुपये कुंतल किए जाने की मांग कर रहे हैं किसान संगठन
किसान संगठन प्रदेश में गन्ने की कीमत 450 रुपये कुंतल किए जाने की मांग कर रहे हैं। शुक्रवार को उत्तर प्रदेश के गन्ना एवं चीनी विकास मंत्री सुरेश राणा ने कहा प्रदेश सरकार इस साल हर हाल में दाम बढ़ाएगी और जल्दी ही इसका एलान किया जाएगा। उन्होंने कहा कि गन्ना मूल्य को लेकर अधिकारियों के स्तर पर बैठक हो चुकी है. अब सरकार के प्रतिनिधि सभी किसान संगठनों से बात करेंगे जिसके बाद कीमतों का एलान किया जाएगा। उत्तर प्रदेश में वर्तमान पेराई सत्र की शुरुआत 20 अक्टूबर से की जा रही है। प्रदेश सरकार ने चीनी मिलों को खोलने का कैलेंडर जारी कर दिया है। कैलेंडर के मुताबिक पश्चिमी उत्तर प्रदेश में चीनी मिलें 20 अक्टूबर से तो पूर्वी जिलों में एक नवंबर से पेराई की शुरुआत करेंगी जबकि मध्य के जिलों में 25 नवंबर से पेराई शुरु होगी।
चीनी उद्योग में कुल 35000 लोगो को रोजगार दिया गया
सुरेश राणा ने बताया कि कि योगी सरकार में बंद चीनी मिलों को चालू कराया गया है और इस सत्र में कुल 4298 लाख टन गन्ने की रिकार्ड पेराई हुयी है। उन्होंने कहा कि चीनी उद्योग में कुल 35000 लोगो को रोजगार दिया गया है। गन्ना विकास मंत्री ने कहा कि उत्तर प्रदेश गन्ने की पेराई में देश भर में नम्बर एक है। वहां एथेनाल के उत्पाद सहित चीनी के उत्पादन में प्रदेश देश भर में पहले स्थान पर है। उन्होंने कहा कि चीनी मिल संचालन में उत्तर प्रदेश ने बेहतरीन काम किया है। राणा ने बताया कि उत्तर प्रदेश जैसे बड़े राज्य में 2017 से पहले एथेनाल नहीँ बनता था वहीं अब प्रदेश की सभी चीनी मिलें एथेनाल के उत्पादन में नंबर एक है। उन्होंने कहा कि बीते कई सालों से गन्ना उत्पादन में उत्तर प्रदेश नंबर एक स्थान पर है।
गन्ना मंत्री ने जानकारी देते हुए कहा कि साल दर साल प्रदेश में गन्ने का रकबा बढ़ता जा रहा है। उन्होंने बताया कि प्रदेश में पहले 20 लाख हेक्टेयर क्षेत्रफल में गन्ने की बोआई होती थी वहीं अब 28 लाख हेक्टेयर क्षेत्रफल में बुआई की जा रही है। बीते कुछ ही सालों में प्रदेश में गन्ने के रकबे में 8 लाख हेक्टेयर की बढ़ोतरी हुई है।
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.