Hindi News / Uttar Pradesh / Akhilesh Yadav Took A Dip Of Faith In Sangam Said There Is No Place For Negative Politics

संगम में अखिलेश यादव ने लगाई आस्था की डुबकी, बोले- 'नकारात्मक राजनीति के लिए कोई जगह नहीं'

India News(इंडिया न्यूज),Mahakumbh 2025: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में इन दिनों महाकुंभ को लेकर काफी चहल-पहल है। देश ही नहीं बल्कि विदेश से भी बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंच रहे हैं। इस बीच समाजवादी पार्टी के मुखिया और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव रविवार 26 जनवरी को अपने पूरे परिवार के साथ महाकुंभ […]

BY: Ashish kumar Rai • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

India News(इंडिया न्यूज),Mahakumbh 2025: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में इन दिनों महाकुंभ को लेकर काफी चहल-पहल है। देश ही नहीं बल्कि विदेश से भी बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंच रहे हैं। इस बीच समाजवादी पार्टी के मुखिया और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव रविवार 26 जनवरी को अपने पूरे परिवार के साथ महाकुंभ पहुंचे, जहां उन्होंने त्रिवेणी संगम में डुबकी लगाई और सूर्य को अर्घ्य भी दिया। अखिलेश के साथ सपा के नेता और कार्यकर्ता भी मौजूद रहे।

पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा कि मैंने संगम में 11 बार पवित्र डुबकी लगाई है। उन्होंने आगे कहा कि आज 26 जनवरी है और इसलिए मैंने देश के विकास और लोगों की खुशहाली की कामना करते हुए तीन नदियों गंगा, यमुना और सरस्वती के संगम में डुबकी लगाई। उन्होंने कहा कि मेरी कामना है कि सौहार्द, सद्भावना और सहिष्णुता बनी रहे।

UP के इस हुक्काबार में नाबालिगों से कराया जाता था जिस्मफरोशी का धंधा, 15 गिरफ्तार; 7 की तलाश जारी

शराब के नशे में झंडोत्तोलन करने पहुंचे हेडमास्टर, स्कूल में भी उड़ रही शराबबंदी की धज्जियां

‘रेलवे की गलत घोषणा के कारण हुआ हादसा’

महाकुंभ की व्यवस्थाओं को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि बेहतर काम और व्यवस्थाएं हमेशा की जा सकती हैं। जब 800, 1300 करोड़ खर्च हुए तब भी व्यवस्थाएं अच्छी थीं। उन्होंने कहा कि कभी-कभी सरकार कहती है कि रेलवे स्टेशन पर लोगों की जान चली गई, लेकिन वह हादसा समाजवादी पार्टी की सरकार की वजह से नहीं बल्कि रेलवे विभाग की गलती थी, विभाग ने प्लेटफॉर्म बदल दिया था जिसकी वजह से भगदड़ मची। रेलवे की तरफ से गलत घोषणा हुई थी, जिसकी जानकारी मुख्यमंत्री योगी को नहीं है।

‘लोगों को सुविधाएं मिलनी चाहिए’

अखिलेश ने आगे कहा कि पार्टी ने समय-समय पर सवाल उठाए ताकि सरकार कमियों को दूर करे। उन्होंने कहा कि कुंभ 1300 करोड़ में भी हुआ और 800 करोड़ में भी हुआ। उन्होंने कहा कि सवाल यह नहीं है कि कितने करोड़ खर्च हो रहे हैं, सवाल यह है कि यहां आने वाले लोगों को सुविधाएं मिलनी चाहिए। उन्होंने कहा कि मां गंगा के लिए जो संकल्प लिया गया था कि गंगा बेहतर बहे, निर्मल बहे, स्वच्छ हो, शायद ये सवाल उठाने का समय अब ​​नहीं है।

Bihar Crime: बिहार में आवाजें बनीं पुलिस की बड़ी मदद! शराब तस्करी का खुलासा

Tags:

mahakumbh 2025

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue