India News (इंडिया न्यूज़),Allahabad High Court News: संभल की शाही जामा मस्जिद से जुड़े विवादित मामले में आज इलाहाबाद हाईकोर्ट में अहम सुनवाई होने जा रही है। मस्जिद कमेटी ने जिला अदालत के आदेशों और सर्वे की प्रक्रिया पर सवाल उठाते हुए इसे रद्द करने की मांग की है। इस मामले की सुनवाई जस्टिस रोहित अग्रवाल की सिंगल बेंच कोर्ट नंबर 9 में दोपहर 12 बजे होगी।
मस्जिद कमेटी ने याचिका दाखिल कर जिला अदालत में 19 नवंबर को दाखिल किए गए सिविल सूट की पोषणीयता पर सवाल खड़ा किया है। याचिका में अदालत से अपील की गई है कि मुकदमे की सुनवाई को रद्द किया जाए और अंतिम निर्णय आने तक इस पर रोक लगाई जाए। इसके अलावा, एडवोकेट कमिश्नर द्वारा सर्वे से जुड़े आदेश को भी रद्द करने की मांग की गई है।
संभल मस्जिद मामले में इलाहाबाद हाईकोर्ट में आज होगी सुनवाई, मस्जिद कमेटी ने क्या रखी मांग?
दूसरी ओर, हिंदू पक्ष ने पहले ही अदालत में कैविएट दाखिल कर दी है, जिससे अदालत दोनों पक्षों की दलीलों को सुनेगी। मस्जिद कमेटी का आरोप है कि सर्वे की प्रक्रिया से एक पक्ष को नुकसान हो रहा है।
इलाहाबाद हाईकोर्ट के आज के फैसले से यह तय होगा कि चंदौसी की जिला अदालत में सिविल सूट की सुनवाई जारी रहेगी या इसे रद्द किया जाएगा। मस्जिद कमेटी ने सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर यह याचिका दाखिल की है। इस मामले में दोनों पक्षों की दलीलें और अदालत का निर्णय आगे की प्रक्रिया को तय करेगा।