होम / उत्तर प्रदेश / संभल मस्जिद मामले में इलाहाबाद हाईकोर्ट में आज होगी सुनवाई, मस्जिद कमेटी ने क्या रखी मांग?

संभल मस्जिद मामले में इलाहाबाद हाईकोर्ट में आज होगी सुनवाई, मस्जिद कमेटी ने क्या रखी मांग?

BY: Pratibha Pathak • LAST UPDATED : January 8, 2025, 8:38 am IST
ADVERTISEMENT
संभल मस्जिद मामले में इलाहाबाद हाईकोर्ट में आज होगी सुनवाई, मस्जिद कमेटी ने क्या रखी मांग?

संभल मस्जिद मामले में इलाहाबाद हाईकोर्ट में आज होगी सुनवाई, मस्जिद कमेटी ने क्या रखी मांग?

India News (इंडिया न्यूज़),Allahabad High Court News: संभल की शाही जामा मस्जिद से जुड़े विवादित मामले में आज इलाहाबाद हाईकोर्ट में अहम सुनवाई होने जा रही है। मस्जिद कमेटी ने जिला अदालत के आदेशों और सर्वे की प्रक्रिया पर सवाल उठाते हुए इसे रद्द करने की मांग की है। इस मामले की सुनवाई जस्टिस रोहित अग्रवाल की सिंगल बेंच कोर्ट नंबर 9 में दोपहर 12 बजे होगी।

मस्जिद कमेटी ने क्या रखी मांग?

मस्जिद कमेटी ने याचिका दाखिल कर जिला अदालत में 19 नवंबर को दाखिल किए गए सिविल सूट की पोषणीयता पर सवाल खड़ा किया है। याचिका में अदालत से अपील की गई है कि मुकदमे की सुनवाई को रद्द किया जाए और अंतिम निर्णय आने तक इस पर रोक लगाई जाए। इसके अलावा, एडवोकेट कमिश्नर द्वारा सर्वे से जुड़े आदेश को भी रद्द करने की मांग की गई है।

‘ये कभी नहीं हो सकता…’ प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा देने के बाद ट्रूडो ने कह दी बड़ी बात, बिगड़ सकता है ट्रंप का प्लान

हिंदू पक्ष ने दाखिल की कैविएट

दूसरी ओर, हिंदू पक्ष ने पहले ही अदालत में कैविएट दाखिल कर दी है, जिससे अदालत दोनों पक्षों की दलीलों को सुनेगी। मस्जिद कमेटी का आरोप है कि सर्वे की प्रक्रिया से एक पक्ष को नुकसान हो रहा है।

फैसले से सिविल सूट की सुनवाई पर होगा असर

इलाहाबाद हाईकोर्ट के आज के फैसले से यह तय होगा कि चंदौसी की जिला अदालत में सिविल सूट की सुनवाई जारी रहेगी या इसे रद्द किया जाएगा। मस्जिद कमेटी ने सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर यह याचिका दाखिल की है। इस मामले में दोनों पक्षों की दलीलें और अदालत का निर्णय आगे की प्रक्रिया को तय करेगा।

प्रचंड ठंड की मार ने कर दिया है बेहाल, दिल्ली समेत इन राज्यों की छूट रही कंपकपी, जाने क्या है वेदर अपडेट?

 

Tags:

Allahabad High Court news

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT